Results for "USSD"
*99# डायल कर साधारण फोन से कैसे डिजिटल लेन-देन करें
(Source: rbi.org.in)

Rajanish Kant सोमवार, 24 अप्रैल 2017
कैशलेस लेन-देन: USSD यानी बिना इंटरनेट कनेक्शन और स्मार्टफोन के करें मोबाइल बैंकिंग, जानें प्रकिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कह दिया है कि भाई आपलोग कैशलेस लेन-देन ज्यादा से ज्यादा करें। भई, अब  तो करना पड़ेगा, क्योंकि मोदी जी ने कहा है। अब आप में से कई लोग मोदी जी की बात से परेशान हो गए होंगे, खासकर वो लोग जो ज्यादातर नकदी लेन-देन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, आपको बता दें कि इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। मोबाइल फोन का इस्तेमाल तो आप करते ही हैं, तो नकदी लेन-देन भी आसान है। 

माना कैशलेश लेन-देन कुछ लोगों के लिए नई चीज हो सकती है, लेकिन अगर आपके पास फीचर मोबाइल है जो कि  GSM नेटवर्क पर होना चाहिए, बैंक में खाता है, तो फिर घबराने की जरूरत नहीं है। आपको बात दूं कि इसके लिए आपको ना तो स्मार्टफोन की और ना ही इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत पड़ेगी। अब आप सोच रहे होंगे कि फिर कैसे किया जाए। तो जानिए आसानी से और आजमाइए भरोसे के साथ...

>USSD सक्रिय करने के लिए क्या-क्या चाहिए:
-बैंक में खाता होना चाहिए
-GSM नेटवर्क पर कोई भी मोबाइल फोन, इंटरनेट की जरूरत नहीं 
-फीचर मोबाइल से काम चल जाएगा, स्मार्टफोन जरूरी नहीं 

>पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) कैसे कराएं:  
-अपने बैंक जाकर अपने मोबाइल नंबर को अपने बैंक खाते के साथ लिंक कराएं
-आपको अपना मोबाइल मनी आइडेंटिफायर (MMID)और मोबाइल पिन (MPIN)
मिलेगा
-अपना MMID और MPIN हमेशा याद रखें 
-प्रक्रिया को सरल बनाने पर काम जारी, अलग से MMID  की जरूरत नहीं पड़ेगी 

>मोबाइल बैंकिंग से कौन-कौन सी सेवाएं ले सकते हैं :
-सबसे पहले अपने मोबाइल से *99# दबाकर डायल करें 
-डायल करने पर आपके मोबाइल स्क्रीन पर कुछ दिशा-निर्देश दिखाई देगा
-आप से आपके बैंक के संक्षिप्त नाम का शुरुआती तीन अक्षर या आपके बैंक
के IFSC का शुरुआती 4 अक्षर मांगा जाएगा 
-ऐसा करने के बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर कई विकल्प आएंगे...
1)बैलेंस पूछताछ (Balance Enquiry)
2)मिनी स्टेटमेंट 3)फंड ट्रांसफर-MMID 
4)फंड ट्रांसफर-अकाउंट नंबर
5)फंड ट्रांसफर-Aadhar 6)MMID जानें  
7)MPIN बदलें 8) OTP जेनरेट करें 
-अगर किसी दूसरे के खाते में पैसे ट्रांसफर करने हों, तो उपरोक्त प्रक्रिया करने के बाद के बाद प्राप्तकर्ता (Beneficiary)का मोबाइल नंबर और कितना पैसा भेजना है वो डालें 
-इसके बाद आपके स्क्रीन पर आपका अकाउंट नंबर, आपके द्वारा भेजी जाने वाली रकम, तारीख के अलावा
आपने जिस मोबाइल नंबर पर पैसा भेजा है वो नंबर और IMPS रेफरेंस नंबर दिखेगा। इस तरह से...
Your a/c no............ is debited for Rs....... on Date.......
an a/c linked to mobile no.......credited (IMPS Ref no.........)

तो, है ना आसान...लेकिन एक बात याद रखिएगा...इस सेवा का लाभ उठाने के लिए कुछ पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं।  साथ ही 
फंड ट्रांसफर के लिए लिमिट भी तय है। इन खर्चों का हिसाब इस सेवा का इस्तेमाल करने से पहले कर लीजिएगा। 
(मोबाइल वॉलेट अपनाएं, नकदी की किल्लत से पिंड छुड़ाएं
((इनकम टैक्स का नोटिस मिला है, क्या करूं ? 

Rajanish Kant मंगलवार, 13 दिसंबर 2016