Results for "IT"
आपके खजाने पर असर डालेंगे ये 14 बदलाव, नजरअंदाज मत करें

आपके खजाने पर असर डालेंगे ये 14 बदलाव, नजरअंदाज मत करें

Rajanish Kant रविवार, 1 सितंबर 2019
पैन से आधार कार्ड को जोड़ना हुआ आसान, आयकर विभाग ने शुरू की नई ई-सुविधा
आयकर विभाग ने करदाताओं के लिए ‘पैन’ को ‘आधार’ से जोड़ने की प्रक्रिया सरल की

लिंक करने के लिए ई-फाइलिंग वेबसाइट पर पंजीकृत अथवा लॉग-इन करने की कोई जरूरत नहीं
आयकर विभाग ने करदाताओं के लिए अपने पैन (स्‍थायी खाता संख्‍या) को आधार से जोड़ना सरल कर दिया है। पैन को आधार से जोड़ने में आ रही दिक्‍कतों के बारे में करदाताओं द्वारा की गई शिकायतों को ध्‍यान में रखते हुए आयकर विभाग ने अब इसका एक सरल समाधान ढूंढ लिया है। करदाताओं को मुख्‍यत: इस वजह से दिक्‍कत आ रही थी कि दोनों ही प्रणालियों में उनके नामों का मिलान ‍बिल्‍कुल सही ढंग से नहीं हो पाता था।
करदाता को अब http://www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाकर बाईं तरफ लिखे  à Link Aadhaar को क्लिक करना होगा और फिर इसके बाद अपना पैन, आधार संख्‍या को भरने के साथ-साथ अपना ठीक वही नाम दर्ज करना होगा जो उसके आधार कार्ड में लिखा होगा (वर्तनी की गलतियों से बचना होगा) तथा इसके बाद सबमिट को क्लिक करना होगा। यूआईडीएआई की ओर से जांच पूरी होने के बाद पैन को आधार से लिंक करने की पुष्टि कर दी जायेगी।
http://pibphoto.nic.in/documents/rlink/2017/may/i201751101.png

चित्र 1: इनकम टैक्‍स वेबसाइट पर पैन से आधार को जोड़ना



http://pibphoto.nic.in/documents/rlink/2017/may/i201751102.jpg
चित्र 2: आधार को पैन से जोड़ना सरल किया गया

अब ई-फाइलिंग वेबसाइट पर पंजीकृत कराने अथवा लॉग इन करने की कोई जरूरत नहीं है। कोई भी व्‍यक्ति अपने आधार को पैन से जोड़ने के लिए इस सुविधा का उपयोग कर सकता है।
करदाताओं से आग्रह किया गया है कि वे पैन से आधार को तत्‍काल जोड़ने के लिए इस सरल प्रक्रिया का उपयोग करें। इससे आयकर रिटर्नका ई-सत्‍यापन करने में मदद मिलेगी। इसके तहत आधार से जुड़े मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा और उसी के आधार पर इस तरह से सत्‍यापन हो पाएगा।
(Source: pib)

Rajanish Kant गुरुवार, 11 मई 2017
इनकम टैक्स का नोटिस मिला है, क्या करूं ?
आय पर टैक्स नहीं चुकाने वालों, काला धन जमा करने वालों, इनकम छुपाकर रखने वालों के लिए आयकर विभाग (Income Tax Department) सुनामी से कम नहीं होता है। विभाग अक्सर ऐसे बेईमान लोगों और संस्थाओं या फिर कंपनियों पर कार्रवाई करके ये संदेश देता है कि आप जो भी कमाते  हैं उसे छुपाइए मत और ईमानदारी से टैक्स भरें, आईटी रिटर्न फाइल करें और जहां जरूरी हो वहां अपने पैन कार्ड नंबर का उल्लेंख करें।

कई बार ईमानदार टैक्सपेयर्स (आयकर दाता) भी आयकर विभाग के रडार पर आ जाते हैं, और किसी कारणवश उनके पास नोटिस भेज दिया जाता है। इनकम टैक्स विभाग का नाम सुनकर ही उनमें से ज्यादातर लोगों के हाथ-पांव फुलने लगते हैं। उनमें घबराहट सातवें आसमान पर पहुंच जाती है। अगर आपको भी इनकम टैक्स का  नोटिस मिले या मिला हो, तो आप निम्नलिखित उपाय अपनाकर राहत की सांस ले सकते हैं..........

1- केवल नोटिस मिलने मात्र से परेशान मत होइए, जरूरी नहीं कि नोटिस किसी गड़बड़ी के सिलसिले में ही आया हो।  कई बार रूटीन पूछताछ या किसी अन्य तरह की जानकारी के लिए भी असेसिंग ऑफिसर (एओ) नोटिस भेजते हैं।

2-नोटिस से घबराइए मत और ना ही उसे नजरअंदाज करें। जाहिर है जब भी आपको नोटिस मिलता है आप घबरा उठते हैं। यहां तक उस नोटिस को नजरअंदाज भी कर बैठते हैं। ऐसा करना आसान है, लेकिन दोनों काम गलत हैं। स्थिति को सावधानीपूर्वक संभालें, वरना भारी जु्र्माने के लिए तैयार रहें।  

3-नोटिस आने पर यह देखे कि क्या वो आपके पैन कार्ड नंबर को जारी किया गया है? आपको बता दें कि आयकर विभाग पैन कार्ड नंबर के आधार पर नोटिस जारी करता है ना कि नाम के आधार पर। ऐसे में कई बार भूलवश किसी व्यक्ति का नोटिस दूसरे व्यक्ति के पास चला जाता है। हो सकता है कि  नोटिस ऐसे ही किसी दूसरे व्यक्ति  का हो, जिसका नाम और जन्म तिथि आपसे मेल खाती हो। नोटिस में दिए गए पैन नंबर का मिलान जरूर कर लें। पैन नंबर के आधार पर नाम और पते की गड़बड़ी है आसानी से पता लगाई जा सकती है क्योंकि आयकर विभाग पैन नंबर के आधार पर नोटिस जारी करता है, न कि नाम से।

4-सभी दस्तावेज व्यवस्थित कर लें। यह भी संभव है कि नोटिस भेजने के लिए आपके रिटर्न को इत्तेफाकन ही जांच के लिए चुन लिया गया हो। इसलिए  नोटिस मिलने पर डरने के बजाय आयकर विभाग द्वारा मांगे गए सभी दस्तावेजों और बाकी सूचनाओं को इकट्ठा करें। इन दस्तावेजों में आपके लेन-देन से संबंधित कागजात हो सकते हैं, आईटी रिटर्न की रसीद हो सकती है, प्रॉपर्टी खरीदने के लिए लोन लिया हो तो उससे संबंधित कागजात हो सकते हैं, आयकर स्रोत जानने के लिए बैंक अकाउंट दिखाना पड़ सकता है या फिर भुगतान के बारे में बताने के लिए क्रेडिट या डेबिट कार्ड स्टेटमेंट शामिल रह सकता है।

5- नोटिस का गुम हो जाना आपकी मुश्किल बढ़ा सकता है। ऐसे में इसकी फोटो कॉपी या स्कैनिंग करवा कर रख लेना चाहिए। नोटिस ई-मेल से मिलने पर इसे कंप्यूटर पर डाउनलोड करना बेहतर होगा।

6- आयकर कानून की धारा 143(3) के तहत जिस वित्त वर्ष में रिटर्न दाखिल किया गया है, उसके समापन के छह महीने के अंदर स्क्रूटनी एसेसमेंट का नोटिस भेजा जाता है। अगर नोटिस इसके बाद भेजा जाता है, तो इसे वैध नहीं माना जाएगा। हालांकि टैक्स चोरी का संदेह होने पर धारा 148 के तहत संबंधित कर निर्धारण साल के आखिर से छह साल बाद तक वह नोटिस  भेज सकता है। यह राशि अगर एक लाख से कम है तो जांच के लिए समय सीमा महज 4 साल तक होगी।

7- नोटिस में उसे जारी करने वाले अधिकारी का नाम और पद जरूर दिया होता है। अधिकारी के हस्ताक्ष, मुहर, दफ्तर का पता और इनकम टैक्स वॉर्ड और सर्कल का जिक्र भी नोटिस में अवश्य होता है। नोटिस ई-मेल से मिलने पर उसका डॉक्युमेंट आइडेंटिफिकेशन नंबर (डीआईएन) जरूर देखें।

8-अगर सिर्फ ज्यादा टैक्स के लिए नोटिस भेजा गया है, तो इससे खुद भी निपटा जा सकता है। मामला थोड़ा उलझाने वाला  है, तो किसी टैक्स सलाहकार की मदद लेना बेहतर रहेगा। प्रोफेशनल व्यक्ति को आप रिटर्न के मामले में हुई गड़बड़ी के बारे में सटीक ढंग से बता सकेगा और नोटिस का बेहतर जवाब तैयार करने में आपकी मदद करेगा।

>क्यों मिलते हैं इनकम टैक्स के नोटिस: 
-आईटी रिटर्न फाइल क्यों नहीं किया गया
-अधिक वैल्यू के लेन-देन करने पर पैन कार्ड नंबर की जानकारी नहीं देने पर
-अपने सेंविंग्स बैंक अकाउंट में 10 लाख रुपए या उससे अधिक की नकदी जमा करने पर
-साल में 30 लाख रुपए या उससे अधिक की प्रॉपर्टी खरीद-बिक्री करने पर
-आयकर के स्रोत के बारे में सही जानकारी नहीं देने या आयकर विभाग द्वारा
आपके द्वारा दी गई आयकर स्रोत के बारे में जानकारी से संतुष्ट नहीं होने पर
-निवेश या डिपॉजिट के स्रोत के बारे में जानकारी लेने के लिए
-टैक्सपेयर्स को टीडीएस क्रेडिट ना होना
-आमदनी में भारी गिरावट
-काफी अधिक करछूट की मांग
.-आइटी रिटर्न भरने में गलतियां

>इनकम टैक्स विभाग क्या पूछ सकता है: 
-बिना पैन कार्ड का उल्लेख किये 10 लाख रुपए या उससे अधिक नकदी जमा करना के संबंध में
-बिना पैन कार्ड का उल्लेख किये 30 लाख रुपए या उससे अधिक की प्रॉपर्टी के लेन-देन के संबंध में
-किसी खास वित्त वर्ष के लिए आईटी रिटर्न क्यों दाखिल नहीं किया गया
-अगर रिटर्न दाखिल किया गया, तो नकदी/निवेश के स्रोत बताएं
-क्या आपकी इनकम पर टैक्स का भुगतान किया गया है

>दस्तावेज, जिसे दिखाना पड़ सकता है:
-आईटी रिटर्न की रसीद
-बैंक अकाउंट डीटेल्स
-क्रेडिट कार्ड अकाउंट
-लोन लेने पर लोन देने वाले बैंक या संस्था द्वारा जारी Sanction Letter या ईएमआई सर्टिफिकेट
>नोटिस में उल्लिखित इनकम टैक्स के अलग-अलग धाराओं का मतलब:
-131 (1 A): Assessing officer had reason to suspect that income has been concealed.
-133 A:  For survey or scrutiny of accounts.
-142 : For not filing the income tax return. For scrutiny of accounts and documents
in support of the return filed by taxpayer.
-143 (1): For adjustment or additional tax demand if an error or incorrect information is
detected in the return filed by the taxpayer.
-143 (2): For scrutiny assessment after detailed inquiry by assessing officer.
-148: For reassessment if the officer believes some income has escaped assessment.
-156: For dues (tax,interest, penalty, fine or any other sum)payable by the assessee.  
((म्युचुअल फंड में पैसे लगाइए, टैक्स बचाइए; जानें क्यों और कैसे होगा फायदा 
((टैक्स फ्री बॉन्ड, एफडी, पीपीएफ में बेहतर कौन ? 
((सुकन्या समृद्धि योजना (SSY),PPF या फिर टैक्स सेविंग FD !
((NPS और PF में से बेहतर कौन ?
((अबकी बार, अप्रैल से ही शुरू कर दें टैक्स प्लान 
((अप्रैल खत्म, टैक्स प्लानिंग की गाड़ी आगे बढ़ी या नहीं
((इनकम टैक्स कितना है चुकाना, मुश्किल नहीं गणना करना
((ऑनलाइन IT रिटर्न, फाइल करना है आसान-पार्ट 1 
((ऑनलाइन IT रिटर्न, फाइल करना है आसान-पार्ट 2
((ऑनलाइन IT रिटर्न, फाइल करना है आसान-पार्ट 3 
((ऑनलाइन IT रिटर्न, फाइल करना है आसान-पार्ट 4 
((ऑनलाइन IT रिटर्न, फाइल करना है आसान-पार्ट 5
((जाने कर मुक्त (टैक्स फ्री) आमदनी के बारे में
((गृह संपत्ति के तहत किस आमदनी पर कर लागू किया जाता है ?
((उपहार को लेकर कर के प्रावधानों के बारे में जानें
((टैक्सपेयर्स की आय में कौन-कौन सी कैटेगरी शामिल है
((टीचर हैं तो क्या हुआ, फाइनेंशियल प्लानिंग करना तो, बनता है बॉस
((डॉक्टर कैसे ठीक रखें फाइनेंशियल सेहत 
((शादी की खुशी में फाइनेंशियल प्लानिंग करना कहीं भूल तो नहीं गए
((म्युचुअल फंड के जरिए महिलाओं को कैसे मिलेगी आर्थिक आजादी? 
((रिटायरमेंट फंड बनाएं, म्युचुअल फंड की मदद से  
(("Share Market is really gambling without proper professional Training"   
'बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री 
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें? 
(शेयर बाजार में उतरने से पहले डमी रूप में रफ कॉपी पर शेयर खरीदता-बेचता रहा: प्रशांत कुमार बशिष्ठ, रीटेल इन्वेस्टर
(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 

Rajanish Kant शनिवार, 19 नवंबर 2016