Most Recent

आज (09-05-2024) शेयर बाजार का हाल

आज (09-05-2024) शेयर बाजार का हाल, सेंसेक्स, निफ्टी गिरा या चढ़ा, सबसे ज्यादा पैसा बनाने वाले 5 शेयर, सबसे ज्यादा पैसा डूबाने वाले 5 शेयर 






Rajanish Kant गुरुवार, 9 मई 2024
Voltas: 1 शेयर पर ₹5.50 डिविडेंड

Voltas: 1 शेयर पर ₹5.50 की अतिरिक्त कमाई

Voltas: 1 शेयर पर ₹5.50 डिविडेंड

एसी, फ्रीज, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव ओवन, कुलर जैसे घरेलू सामान का कारोबार करने वाली कंपनी Voltas अपने निवेशकों को एक शेयर पर ₹5.50 डिविडेंड देगी। तो अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर है तो डिविडेंड के तौर पर आपको 550 रु. की कमाई होगी। लेकिन डिविडेंड का फायदा उन्हीं को मिलेगा, जिनके डीमैट खाते में डिविडेंड के लिए तय रिकॉर्ड डेट के दिन कंपनी का शेयर होगा। कंपनी डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा बाद में करेगी। 8 मई को कंपनी के शेयर बीएसई पर 4.99 प्रतिशत लुढ़ककर 1319 रु. 10 पैसे पर बंद हुए।


Rajanish Kant
JSW Energy: 1 शेयर पर ₹2.00 डिविडेंड

 JSW Energy: 1 शेयर पर ₹2.00 की अतिरिक्त कमाई

JSW Energy: 1 शेयर पर ₹2.00 डिविडेंड

पावर जेनरेशन कंपनी JSW Energy अपने निवेशकों
को एक शेयर पर ₹2.00 डिविडेंड देगी। तो अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर है तो डिविडेंड के तौर पर आपको 200 रु. की कमाई होगी। लेकिन डिविडेंड का फायदा उन्हीं को मिलेगा, जिनके डीमैट खाते में डिविडेंड के लिए तय रिकॉर्ड डेट के दिन कंपनी का शेयर होगा। कंपनी डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा बाद में करेगी। 8 मई को कंपनी के शेयर बीएसई पर 4.57 प्रतिशत फिसलकर 557 रु. 15 पैसे पर बंद हुए।


Rajanish Kant
Kajaria Ceramics: 1 शेयर पर ₹6.00 अंतिम डिविडेंड

 Kajaria Ceramics: 1 शेयर पर ₹6.00 की अतिरिक्त कमाई

Kajaria Ceramics: 1 शेयर पर ₹6.00 अंतिम  डिविडेंड

टाइल्स का कारोबार करने वाली कंपनी Kajaria Ceramics अपने निवेशकों को एक शेयर पर ₹6.00 अंतिम  डिविडेंड देगी। तो अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर है तो अंतिम डिविडेंड के तौर पर आपको 600 रु. की कमाई होगी। लेकिन डिविडेंड का फायदा उन्हीं को मिलेगा, जिनके डीमैट खाते में अंतिम डिविडेंड के लिए तय रिकॉर्ड डेट के दिन कंपनी का शेयर होगा। कंपनी अंतिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा बाद में करेगी। 8 मई को कंपनी के शेयर बीएसई पर 2.11 प्रतिशत गिरकर 1162 रु. 60 पैसे पर बंद हुए।



Rajanish Kant
Sasken Tech.: 1 शेयर पर ₹13.00 अंतिम डिविडेंड

Sasken Tech.: 1 शेयर पर ₹13.00 की अतिरिक्त कमाई

Sasken Tech.: 1 शेयर पर ₹13.00 अंतिम  डिविडेंड

आईटी कंपनी Sasken Tech. अपने निवेशकों को एक शेयर पर ₹13.00 अंतिम  डिविडेंड देगी। तो अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर है तो अंतिम डिविडेंड के तौर पर आपको 1300 रु. की कमाई होगी। लेकिन डिविडेंड का फायदा उन्हीं को मिलेगा, जिनके डीमैट खाते में अंतिम डिविडेंड के लिए तय रिकॉर्ड डेट के दिन कंपनी का शेयर होगा। कंपनी अंतिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा बाद में करेगी। 8 मई को कंपनी के शेयर बीएसई पर 11 प्रतिशत उछलकर 1629 रु. 30 पैसे पर बंद हुए।


Rajanish Kant
HIL: 1 शेयर पर ₹22.50 अंतिम डिविडेंड

 HIL: 1 शेयर पर ₹22.50 की अतिरिक्त कमाई

HIL: 1 शेयर पर ₹22.50 अंतिम  डिविडेंड
फर्निचर और होम फर्निशिंग का कारोबार करने वाली कंपनी HIL अपने निवेशकों को एक शेयर पर ₹22.50 अंतिम  डिविडेंड देगी। तो अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर है तो अंतिम डिविडेंड के तौर पर आपको 2250 रु. की कमाई होगी। लेकिन अंतमि डिविडेंड का फायदा उन्हीं को मिलेगा, जिनके डीमैट खाते में अंतिम डिविडेंड के लिए तय रिकॉर्ड डेट के दिन कंपनी का शेयर होगा। कंपनी अंतिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा बाद में करेगी। 8 मई को कंपनी के शेयर बीएसई पर 0.51 प्रतिशत फिसलकर 2523 रु. 75 पैसे पर बंद हुए।


Rajanish Kant
Franklin Industries: राइट्स इश्यू शेयर का रिकॉर्ड डेट, इश्यू प्राइस तय

 Franklin Industries: राइट्स इश्यू शेयर का रिकॉर्ड डेट, इश्यू प्राइस तय

Franklin Industries: मौजूदा निवेशकों को सस्ते में और शेयर खरीदने का मौका

ट्रेडिंग और डिस्ट्रिब्यूटर्स  Franklin Industries ने राइट्स इश्यू शेयर का रिकॉर्ड डेट, इश्यू प्राइस तय कर दिया है। राइट्स इश्यू शेयर का रिकॉर्ड डेट 13 मई है यानी जिन निवेशकों के डीमैट खाते में 13 मई को कंपनी का शेयर होगा, वही राइट्स इश्यू शेयर खरीद सकते हैं। कंपनी एक मौजूदा शेयर पर तीन राइट्स इश्यू शेयर देगी। कोई भी कंपनी अपने मौजूदा निवेशकों यानी शेयर रखने वालों को बाजार कीमत से कम कीमत पर राइट्स इश्यू शेयर बेचती है।  Franklin Industries ने राइट्स इश्यू शेयर की कीमत 3 रु. 58 पैसे प्रति शेयर तय किया है। 8 मई को कंपनी के शेयर बीएसई पर 4.88 प्रतिशत बढ़कर 7 रु. 09 पैसे पर बंद हुए। निवेशक राइट्स इश्यू शेयर के लिए
24 मई से 11 जून तक आवेदन कर सकते हैं।


Rajanish Kant
Hindustan Zinc: 1 शेयर पर ₹10.00 अंतरिम डिविडेंड

 Hindustan Zinc: 1 शेयर पर ₹10.00 की अतिरिक्त कमाई

Hindustan Zinc: 1 शेयर पर ₹10.00 अंतरिम  डिविडेंड

जिंक का कारोबार करने वाली कंपनी Hindustan Zinc अपने निवेशकों  को एक शेयर पर ₹10.00 अंतरिम डिविडेंड देगी। यानी अगर आपके पास बैंक का 100 शेयर है तो अंतरिम डिविडेंड के तौर पर 1000 रु. की कमाई होगी। अंतरिम डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 15 मई है यानी जिन निवेशकों के डीमैट खाते में 15 मई को कंपनी का
शेयर होगा, उनको डिविडेंड मिलेगा। योग्य निवेशकों के बचत खाते में 7 जून तक डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा। कंपनी के शेयर बीएसई पर 8 मई को 5.91 प्रतिशत उछलकर 472  रु. 20 पैसे पर बंद हुए।


Rajanish Kant
Tata Power: 1 शेयर पर ₹2.00 अंतिम डिविडेंड

Tata Power: 1 शेयर पर ₹2.00 की अतिरिक्त कमाई

Tata Power: 1 शेयर पर ₹2.00 अंतिम डिविडेंड

पावर कंपनी Tata Power अपने निवेशकों को एक शेयर पर ₹2.00 डिविडेंड देगी। तो अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर है तो  डिविडेंड के तौर पर आपको 200 रु. की कमाई होगी। अंतिम डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 4 जुलाई है यानी जिन निवेशकों के डीमैट खाते में 4 जुलाई को कंपनी का शेयर होगा, उनको डिविडेंड मिलेगा। अगर कंपनी की होने वाली एजीएम में डिविडेंड की मंजूरी मिल जाती है तो योग्य निवेशकों के बचत खाते में डिविडेंड का भुगतान 18 जुलाई के बाद किया जाएगा। 8 मई को कंपनी के शेयर बीएसई पर मामूली गिरावट के साथ 435 रु. 45 पैसे पर बंद हुए।


Rajanish Kant
Greaves Cotton: 1 शेयर पर ₹2.00 डिविडेंड

Greaves Cotton: 1 शेयर पर ₹2.00 की अतिरिक्त कमाई

Greaves Cotton: 1 शेयर पर ₹2.00 डिविडेंड


कम्प्रेशर्स, पंप्स और डीजल इंजन का कारोबार करने वाली कंपनी
Greaves Cotton अपने निवेशकों को एक शेयर पर ₹2.00 डिविडेंड देगी। तो अगर आपके पास कंपनी का 100 शेयर है तो  डिविडेंड के तौर पर आपको 200 रु. की कमाई होगी। लेकिन डिविडेंड का फायदा उन्हीं को मिलेगा, जिनके डीमैट खाते में  डिविडेंड के लिए तय रिकॉर्ड डेट के दिन कंपनी का शेयर होगा। कंपनी डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा बाद में करेगी। 8 मई को कंपनी के शेयर बीएसई पर 1.57 प्रतिशत फिसलकर 134 रु. 45 पैसे पर बंद हुए।


Rajanish Kant