Results for "2017-18 के लिए मौद्रिक नीति समिति बैठक"
वर्ष 2017-18 में मौद्रिक नीति समिति की कब-कब बैठक होगी, जानिए बैठकों की समयसारिणी
वर्ष 2017-18 के लिए मौद्रिक नीति समिति बैठकों की समयसारिणी
भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45ZI (1) और (2) के अनुसार, रिजर्व बैंक एक वर्ष में मौद्रिक नीति समिति की कम से कम चार बैठकों का आयोजन करेगा और एक वर्ष के लिए मौद्रिक नीति समिति की समयसारिणी उस वर्ष की पहली बैठक से कम से कम एक हफ्ते पहले प्रकाशित की जाएगी।
तदनुसार, यह निर्णय लिया गया है कि वर्ष 2017-18 के दौरान मौद्रिक नीति समिति की छह बैठकें निम्‍ननुसार आयोजित की जाएंगी :
2017-18 के लिए पहला द्वि-मासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य:5 और 6 अप्रैल 2017
2017-18 के लिए दूसरा द्वि-मासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य:6 और 7 जून 2017
2017-18 के लिए तीसरा द्वि-मासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य:1 और 2 अगस्त 2017
2017-18 के लिए चौथा द्वि -मासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य:3 और 4 अक्टूबर 2017
2017-18 के लिए पांचवां द्वि-मासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य:5 और 6 दिसंबर 2017
2017-18 के लिए छठां द्वि -मासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य:6 और 7 फरवरी 2018
Source: rbi.org.in
((('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'



Plz Follow Me on: 
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes 

Rajanish Kant गुरुवार, 23 मार्च 2017