Results for "BSBD Account"
आरबीआई ने शून्य राशि वालों खातों के लिये नियमों में ढील दी, अब मिलेंगे चेक बुक समेत अन्य सुविधाएं

रिजर्व बैंक ने प्राथमिक खातों (बेसिक एकाउंट) के मामले में सोमवार को नियमों में कुछ छूट दी जिससे अब ऐसे खाताधारकों को चेक बुक और अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जा सकेंगी। हालांकि बैंक इन सुविधाओं के लिये खाताधारकों को कोई न्यूनतम राशि रखने के लिये नहीं कह सकते।


प्राथमिक बचत बैंक जमा खाता (बीएसबीडी) से आशय ऐसे खातों से है जिसे शून्य राशि से खोला जा सकता है। इसमें कोई न्यूनतम राशि रखने की जरूरत नहीं है। इससे पहले नियमित बचत खाते जैसे खातों को ही अतिरिक्त सुविधा मिलती थी। अत: इन खातों में न्यूनतम राशि रखने की जरूरत होती है और अन्य शुल्क भी देने होते हैं।


वित्तीय समावेशी अभिभयान के तहत आरबीआई ने बैंकों से बचत खाते के रूप में बीएसबीडी खाते की सुविधा देने को कहा। इसमें बिना किसी शुल्क के कुछ न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध करायी जाती थी।
((India Post Payments Bank: जीरो बैलेंस वाले 3 तरह के बचत खाता से अनजान होंगे आप
((जानें SBI बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट एकाउंट (BSBD एकाउंट) के बारे में
((Minimum बैलेंस नहीं रखने वालों से बैंकों ने करोड़ों कमाये, खुद को ऐसे बचायें  
((खर्च से बचे पैसे को घर में यूं ही मत रखें, उसे अच्छी जगहों पर निवेश करें, इसके कई फायदे हैं
((आपका कम से कम एक बैंक अकाउंट तो जरूर होना चाहिए, कैसे खुलेगा जानें
https://youtu.be/vXcFp26gnOA


रिजर्व बैंक ने कहा, ‘‘बैंक न्यूनतम सुविधाओं के अलावा चेक बुक जारी करने समेत अतिरिक्त मूल्य वर्द्धित सेवाएं देने के लिये स्वतंत्र हैं....अतिरिक्त सुविधाएं उपलब्ध कराने से ये खाते गैर-बीएसबीडी खाते नहीं हो जाएंगे....।’’ 


केंद्रीय बैंक ने यह भी साफ किया है कि अतिरिक्त सेवाओं की पेशकश को लेकर बैंकों को ग्राहकों से न्यूनतम राशि रखने को नहीं कहना चाहिए।


बीएसबीडी खाता नियतों के तहत खाताधारकों को न्यूनतम राशि रखने की जरूरत नहीं है और उन्हें कुछ न्यूनतम सुविधाएं मुफ्त मिलती हैं।


इन सुविधाओं में एटीएम से एक महीने में चार बार निकासी, बैंक शाखा में जमा तथा एटीएम कार्ड शामिल हैं।


इन खातों में एक महीने में जमा राशि की संख्या और मूल्य पर कोई सीमा नहीं है।
(साभार-पीटीआई भाषा)
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'


Plz Follow Me on: 

सामान खरीदने से पहले कीमत देखते हैं, फिर शेयर खरीदने से पहले भी कुछ देखिये

Rajanish Kant मंगलवार, 11 जून 2019
जानें SBI बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट एकाउंट (BSBD एकाउंट) के बारे में


जानें SBI बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट एकाउंट (BSBD एकाउंट) के बारे में

Rajanish Kant रविवार, 17 सितंबर 2017