Results for "Savings Bank Account"
बैंकों ने बचत पर घटाये ब्याज, तो पैसों का हिसाब-किताब करना हो गया अनिवार्य

बैंकों ने बचत पर घटाये ब्याज, तो पैसों का हिसाब-किताब करना हो गया अनिवार्य

Rajanish Kant सोमवार, 21 अगस्त 2017
बचत खाते पर ब्याज कम करने वालों में अब पंजाब नेशनल बैंक भी शामिल
एसबीआई के बाद कई बैंक बचत खातों पर ब्याज दरों में कमी कर रहे हैं। बचत खाते पर पहले जहां हर जमा राशि पर सालाना 4 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा था, वहीं अब बैंक इसे दो स्तरीय और कई स्तरीय बना रहे हैं। 
पंजाब नेशनल बैंक भी बचत खाते पर ब्याज दर को कम करने वालों में शामिल हो गया है। 

पंजाब नेशनल बैंक ने ₹50 लाख तक की बचत जमा राशि पर सालाना ब्याज आधे प्रतिशत घटाकर 4 प्रतिशत से 3.5 प्रतिशत कर दिया है जबकि इससे अधिक की जमा बचत पर ब्याज दर पहले की ही तरह 4 प्रतिशत रहने दिया गया है। 

HDFC बैंक ने भी  ₹50 लाख तक की रकम पर ब्याज दरों में आधे प्रतिशत की कटौती कर दी है। बैंक अब इतनी रकम की बचत पर 4 प्रतिशत सालाना के बदले 3.5 प्रतिशत सालाना ब्याज देगा। हालांकि ₹50 लाख से अधिक की रकम पर अभी भी सालाना 4 प्रतिशत ब्याज देना जारी रखेगा।


इससे पहले 31 जुलाई को देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने एक करोड़ रुपए के बचत जमा खाते पर सालाना ब्याज दर 4 प्रतिशत से आधे प्रतिशत घटाकर 3.5 प्रतिशत कर दिया था। इस महीने के शुरुआत में एक्सिस बैंक ने ₹50 लाख तक की बचत जमा रकम पर सालाना ब्याज 4 प्रतिशत से कम कर 3.5 प्रतिशत कर दिया था।
बैंक ऑफ बड़ौदा और कर्नाटका बैंक ने भी ₹50 लाख तक की बचत जमा रकम पर सालाना ब्याज 4 प्रतिशत के मुकाबले 3.5 प्रतिशत कर दिया है।

Rajanish Kant शुक्रवार, 18 अगस्त 2017
HDFC बैंक के अकाउंट होल्डर हैं तो बहुत जरूरी खबर है, जरूर पढ़ लीजिए

दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ने अपने सेविंग्स बैंक अकाउंट को जोरदार झटका दिया है। बैंक ने नकद से जुड़ी कुछ गतिविधियों के लिए अकाउंट होल्डर्स के लिए शुल्क में जोरदार बढ़ोतरी कर दी है। माना जा रहा है कि नकदी लेन-देन से लोगों को हतोत्साहित करने के लिए बैंक ने ये कदम उठाया है। 
बैंक की वेबसाइट के अनुसार थर्ड पार्टी लेन-देन 25,000 करोड़ रुपए की सीमा तय की है। साथ ही शाखाओं में मुफ्त लेन-देन की संख्या पांच से कम कर चार कर दिया और गैर-शुल्क लेन-देन के लिए शुल्क भी 50% बढ़ाकर 150 रुपए कर दिया है।
इससे पहले, प्रतिदिन निकासी और जमा दोनों में 50,000 रुपए नकद लेन-देन की अनुमति थी। साथ ही बैंक ने अपनी शाखाओं में मुफ्त नकद लेन-देन दो लाख रुपए पर नियत किया है। इसमें जमा और निकासी शामिल हैं। इसके उपर ग्राहकों को न्यूनतम 150 रुपए या पांच रुपए प्रति हजार का भुगतान करना होगा।
वहीं दूसरी शाखाओं में मुफ्त लेन-देन 25,000 रुपए है। उसके बाद शुल्क उसी स्तर पर लागू होगा।

एचडीएफसी बैंक का ये फैसला एक मार्च से लागू हो जाएगा। 
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री 
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें? 

((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें 

(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 
((फाइनेंशियल फ्रीडम (आर्थिक आजादी)-कैसे हासिल करें; Economic or Financial Freedom-How to enjoy 

Rajanish Kant शनिवार, 4 फ़रवरी 2017