Results for "स्टार्ट अप"
Signimus Tech. के Divyesh Khamele की करिश्माई कहानी,12 साल में वेबसाइट बनाई, 25 वें साल में Excellence Award जीता


मेरी मंजिल मेरे करीब है,

इसका मुझे अहसास है...

गुमान नहीं मुझे, इरादों पे अपने,

ये मेरी सोच और हौंसलों का विश्वास है.....

महज 12 साल में वेबसाइट शुरू करने वाले, कॉलेज के दिनों में ही अपना कारोबारी सफर शुरू करने वाले और अपने 25 वें साल में प्रतिष्ठित एंटरप्रेन्योर रूफ एक्सीलेंस अवार्ड्स पाने वाले Signimus Tech. के Divyesh Khamele पर ये पंक्तियां एकदम सटीक बैठती है। दिव्येश खामले मध्य प्रदेश के खंडवा के हैं। सॉफ्टवेयर इंजीनियर और युवा उद्यमी खामले महज 25 साल की उम्र में ही अपनी कंपनी Signimus Tech. के जरिये कामयाबी की करिश्माई कहानी लिख रहे हैं। उन्हें आईटी समाधान प्रदाता ट्रांसफॉर्मिंग बिजनेस के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए 13 मई 2023 को इंदौर के जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने  एंटरप्रेन्योर रूफ एक्सीलेंस अवार्ड्स से सम्मानित किया। 



इस मौके पर सांसद शंकर लालवानी, इंदौर नगर निगम के महापौर पुष्यमित्र भार्गव और  इंदौर के पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर मौजूद थे। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सफल उद्यमी की कामयाबी को सम्मान देना और उस पर गर्व करना है। खामले की उपलब्धि पर भला कौन गर्व नहीं करेगा। खेलने कुदने की उम्र में जिस शख्स ने वेबसाइट बना डाली और नौकरी के लिए भाग-दौड़ करने की उम्र में, जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कंपनी खड़ी करके युवाओं को रोजगार दे रहा हो, उसे सम्मानित करके किसी भी सम्मान को सम्मान देना है। 

अवॉर्ड मिलने पर खुशी जताते हुए खामले ने कहा कि- ये अवॉर्ड मुझे मिला है, क्योंकि मैंने अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा से अपने स्टार्टअप Signimus Tech. को एक सक्सेसफुल कंपनी बनाया है।  Signimus Tech. में हमने 100% तक प्रॉफिट और हेडकाउंट की ग्रोथ अचीव की है। हमारी कंपनी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, डिजिटल मार्केटिंग और टेक्निकल रिसोर्स आउटसोर्सिंग में एक लीडर है।
इंदौर में एंटरप्रेन्योर रूफ एक्सीलेंस अवार्ड्स हासिल करते हुए
सिग्निमस टेक्नोलॉजीज के संस्थापक युवा उद्यमी दिव्येश खामले

कौन हैं दिव्येश खामले: दिव्येश खामले एक एंटरप्रेन्योर हूं। टेक्नोलॉजी के प्रति उनका गहरा लगाव है।  बचपन से ही उनको टेक्नोलॉजी में बहुत रुचि थी।  जब वे महज 12 साल के थे, तो उन्होंने अपनी पहली वेबसाइट बनाई थी।  2019 में ग्रेजुएट होने के बाद उनकी कारोबारी यात्रा शुरू हुई। एक बार जब उनका कारोबारी सफर शुरू हुआ,तो फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और काफी बड़े-बड़े लक्ष्य हासिल किए। 

कॉलेज में पढ़ते समय ही उन्होंने अपनी स्टार्ट अप कंपनी Signimus Tech. की स्थापना की और तभी से उनका ये सफर शुरू हो गया। अभी तक का उनका ये सफर काफी अनोखा और सफल रहा है।  खामले का कहना है कि उन्होंने काफी उतार-चढ़ाव के साथ 100% तक ग्रोथ हासिल की है। इस दौरान कंपनी के लाभ के साथ ही ग्राहकों और कर्मचारियों की संख्या में भी वृद्धि हुई है।  वे मानते हैं कि उनकी कंपनी Signimus Tech.  आज पुराने और नए टेक्नोलॉजी के सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, डिजिटल मार्केटिंग और टेक्निकल रिसोर्स आउटसोर्सिंग में एक लीडर है।  खामले को हालांकि पहले से इन क्षेत्रों के बारे में अनुभव नहीं था, लेकिन उन्होंने इसके बारे में तेजी से सीखा और अपनी कंपनी को आगे बढ़ाते रहे।  



कंपनी के बारे में- Signimus Tech., एक प्रशंसित आईटी समाधान प्रदाता कंपनी है, जिसे प्रतिष्ठित उद्योग पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह कंपनी अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी समाधान, मानव संसाधन प्रबंधन और डिजिटल मार्केटिंग सेवाएं देने पर ध्यान देने के साथ, सिग्निमस अभिनव समाधान और ठोस परिणाम चाहने वाले व्यवसायों के लिए एक विश्वसनीय भागीदार के रूप में उभरा है।

Crowdz.io, dataviz.tesla.com, iPal, Toyota, और TechMahindra जैसे प्रसिद्ध ब्रांडों ने Signimus Tech.,की विशेषज्ञता और सेवाओं का लाभ उठाकर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। Sequoia और Y Combinator जैसे प्रमुख संगठनों द्वारा समर्थित, Signimus Tech., ने optimhire.com, qlan.gg, voxpow.com, और कई अन्य जैसे उल्लेखनीय स्टार्टअप के विकास का समर्थन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Signimus Tech., ने अत्याधुनिक तकनीक, सहज मानव संसाधन प्रबंधन और प्रभावशाली डिजिटल मार्केटिंग रणनीतियों पर ध्यान देने के साथ उत्कृष्टता के नए मानकों को स्थापित करते हुए एक उद्योग के नेता के रूप में अपनी स्थिति मजबूत की है।

Signimus Tech., के साथ साझेदारी करके आप व्यवसाय पेशेवरों की एक ऐसी समर्पित टीम तक पहुंच सकते हैं, जिसके पास गहन उद्योग ज्ञान है और जो विकास और सफलता को चलाने वाले अनुरूप समाधान देने के लिए सुसज्जित हैं। विशिष्ट जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन की गई सेवाओं के व्यापक सूट के साथ, सिग्निमस संगठनों को आत्मविश्वास के साथ तेजी से विकसित तकनीकी परिदृश्य को नेविगेट करने में मदद करती है। 

Signimus Tech.,की पुरस्कार विजेता सेवाएं आपके व्यवसाय को कैसे बदल सकती हैं, इस बारे में अधिक जानकारी के लिए, कंपनी की वेबसाइट पर जाएं या सीधे उसकी टीम तक पहुंचें। 

Rajanish Kant सोमवार, 15 मई 2023
नीति आयोग की तीन दिवसीय ‘उद्यम पूंजी संगोष्‍ठी 2018’ का शुभारंभ
नीति आयोग विशेष पहल करते हुए विजन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से उद्यम पूंजी संगोष्‍ठी 2018’ का आयोजन कर रहा है, ताकि फ्रांस और भारत के बीच आर्थिक रिश्‍तों को प्रगाढ़ किया जा सके। फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमानुअल मैक्रॉन के दौरे के बाद फ्रांस के 20 सबसे बड़े उद्यम पूंजी और प्राइवेट इक्विटी फंड निवेश अवसरों की तलाश में भारत आ रहे हैं।
तीन दिवसीय उद्यम पूंजी संगोष्‍ठी 2018’  के दौरान फ्रांस के निवेशक भारत के ऐसे 100 स्‍टार्ट-अप्‍स से संवाद करेंगे जो फिलहाल अपने व्‍यवसाय के आरंभिक से लेकर मध्‍यम चरण तक में हैं।
नीति आयोग के सीईओ श्री अमिताभ कांत के सा‍थ-साथ डीआईपीपी में अपर सचिव श्री अतुल चतुर्वेदी ने इस संगो‍ष्‍ठी के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया जिसमें एलेक्‍जेंडर जीगलर, भारत में फ्रांस के राजदूत और श्री यूवेस जेगो, फ्रांस की संसद के उपाध्‍यक्ष ने भी शिरकत की।
श्री अमिताभ कांत ने अपने संबोधन में भारतीय स्‍टार्ट-अप परितंत्र पर फोकस किया और भारत की उद्यमिता क्षमता के साथ-साथ देश के समक्ष मौजूद चुनौतियों को सुलझाने के लिए नवाचार की दिशा में हुई ठोस प्रगति को भी दर्शाया। उन्‍होंने निवेशकों से अनुरोध किया कि वे केवल एक अरब आबादी को लक्षित करने के लिए नहीं, बल्कि सात अरब लोगों के विशाल वैश्विक बाजार के लिए भारत में संबंधित सोल्‍यूशंस का निर्माण करने हेतु भारत पर फोकस करें। उन्‍होंने निवेशकों से भारत में और भी अधिक प्रभावशाली ढंग से अपने कोष का उपयोग करने का अनुरोध किया क्‍योंकि भारत को युवा आबादी, मांग एवं लोकतंत्र के रूप में ‘3डी बढ़त’ हासिल है।
इस संगो‍ष्‍ठी में फ्रांस के अनेक निवेशकों ने भाग लिया जिनमें सैफ्रान वेंचर्स, एरेन ग्रुप, लक्‍जरी टेक, फैशन कैपिटल, एडुक्‍लेवर, ओलिंप कैपिटल, गैलिलियो पार्टनर्स, क्‍लारानोवा, टीएनपी इत्‍यादि शामिल हैं।
चार निवेशक समूहों यथा एरेन ग्रुप, क्‍लारानोवा, ओलिंप कैपिटल और टीएनपी ने भारत में अपने-अपने कार्यालय खोलने की घोषणा की और इसके साथ ही विभिन्‍न क्षेत्रों जैसे कि ऊर्जा, एयरोस्‍पेस, ब्‍लॉकचेन और इंटरनेट ऑफ थिंग्‍स में निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई।
इस संगोष्‍ठी से फ्रांस के निवेशकों, भारतीय निवेशकों, भारतीय स्‍टार्ट-अप्‍स और महत्‍वपूर्ण सरकारी प्राधिकरणों के बीच आसानी से संवाद सुनिश्चित हो रहे हैं। फ्रांस के निवेशक भारत में निवेश परिदृश्‍य के साथ-साथ भारत की सामाजिक-सांस्‍कृतिक समृद्धता की भी तलाश करेंगे।
उद्यम पूंजी संगोष्‍ठी 2018’  का उद्देश्‍य स्‍टार्ट-अप इंडिया कार्यक्रम को आवश्‍यक सहायता प्रदान करना है। स्‍टार्ट-अप इंडिया कार्यक्रम का शुभारंभ भारत के माननीय प्रधानमंत्री ने किया है। यह तीन दिवसीय संगोष्‍ठी नीति आयोग द्वारा आयोजित की जा रही है और विजन इंडिया फाउंडेशन इस आयोजन के लिए ज्ञान साझेदार है।
श्री अतुल चतुर्वेदी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भारत में कारोबार में सुगमता’  बेहतर करने के लिए भारत सरकार द्वारा उठाए गए अनगिनत कदमों पर प्रकाश डाला।
(स्रोत-पीआईबी)

Rajanish Kant शुक्रवार, 18 मई 2018
सरकार ने स्टार्ट अप की परिभाषा में बदलाव किया है, जानिए नई परिभाषा
स्टार्ट अप की परिभाषा में परिवर्तन
केंद्र सरकार ने 16 जनवरी 2016 को नवाचारो और स्टार्टअप को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए उचित वातावरण के निर्माण हेतु स्टार्ट अप इंडिया की शुरूआत की थी। इसका उद्देश्य देश में आर्थिक वृद्धि को गति प्रदान करना और बड़े स्तर पर रोजगार के अवसरो में वृद्धि करना था।
देश में उद्ममशीलता को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने स्टार्टअप की परिभाषा में परिवर्तन किया है। स्टार्टअप की परिभाषा में निम्नलिखित महत्वपूर्ण परिवर्तन किए हैं।
  1. स्टार्टअप की अवधि में वृद्धि- स्टार्टअप की स्थापना में लगने वाली दीर्ध उत्पादन पूर्व अवधि को देखते हुए अब पंजीकरण के सात वर्ष तक( पूर्व में 5 वर्ष) स्टार्टअप पर विचार किया जाएगा। हालांकि बायोटेक्नोलॉजी क्षेत्र में यह पंजीकरण के 10 वर्ष तक प्रभावी रहेगा।
  2. अनुशंसा के पत्र की आवश्यकता नहीं- किसी भी मान्यता या कर में छूट के लिए किसी इन्व्यबेटर या उद्योग संघ के अनुशंसा पत्र की आवश्यकता नहीं होगी।
  3. रोजगार और संपत्ति सृजन की संभावना- परिभाषा के कार्यक्षेत्र में बढोत्तरी कर इसमें रोजगार उत्पादन या संपत्ति सृजन के व्यापार मॉडल की माननीयता को सम्मिलित किया गया
स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए औद्योगिक नीति एवं प्रोत्साहन विभाग भागीदारको के साथ गहन विचार-विमर्श कर रहा है। उपरोक्त परिवर्तनो का उद्देश्य नए स्टार्टअप को प्रोत्साहन देकर नए व्यापार को सुगम बनाना और देश को रोजगार की खोज करने वालो के स्थान पर रोजगार निर्माताओ के रूप में बदलना है।
(स्रोत-पीआईबी)
('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री 
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें? 
बचत, निवेश संबंधी beyourmoneymanager के लेख
फिक्स्ड डिपॉजिट-पर्सनल लोन ईएमआई-होम लोन ईएमआई-रिटायरमेंट फंड-रेट ऑफ रिटर्न कैलकुलेटर

((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें 

(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes 

Rajanish Kant शुक्रवार, 26 मई 2017
स्टार्ट अप बन कैसे संवारे जिंदगी, जानें beyourmoneymanager से
((आंत्रप्रन्योर बनने जा रहे हैं, किन बातों का ध्यान रखना फायदेमंद होगा-
((अबकी बार, शुरू कर दें अपना कारोबार
((स्टार्ट अप बनना है आसान, अगर रखें इन बातों का ध्यान
((छोटे कारोबारियों के जीवन में रंग भरेगा मुद्रा बैंक
((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें 

Plz Follow Me on: 
((फाइनेंशियल फ्रीडम (आर्थिक आजादी)-कैसे हासिल करें; Economic or Financial Freedom-How to enjoy 

Rajanish Kant सोमवार, 5 दिसंबर 2016