अमेरिका के फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर 0.25% बढ़ाया, अगले साल ब्याज दर में तीन बढ़ोतरी का अनुमान, जानिए खास बातें

उम्मीद के मुताबिक, अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने 13 और 14 दिसंबर की दो दिनों की बैठक के बाद ब्याज दर में 0.25% बढ़ोतरी कर दी है। इस बढ़ोतरी के साथ ही अमेरिका में मौजूदा ब्याज दर 0.25-0.50% से बढ़कर  0.50-0.75% हो गई है। फेडरल रिजर्व ने अगले साल  यानी 2017 और फिर 2018 और 2019 में ब्याज दर में तीन-तीन बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं। फेडरल रिजर्व का लक्ष्य ब्याज दर 3% तक लाने का है।  इससे पहले सितंबर के अनुमान में 2017 में ब्याज दर में दो ही बढ़ोतरी का अनुमान था। 

फेड चेयरपर्सन जैनेट येलेन ने ब्याज दर में बढ़ोतरी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इस कदम को इकोनॉमी में प्रगति के प्रति हमारे भरोसे के प्रतिबिम्ब के तौर पर समझा जाना चाहिए। 

आपको बता दें कि पिछले एक दशक में अमेरिका में फेडरल फंड्स रेट, आमतौर पर जिसे हम सिर्फ ब्याज दर कह देते हैं में ये दूसरी बढ़ोतरी है। इससे पहले पिछले साल दिसंबर में फेड ने 2006 के बाद पहली बार ब्याज दर को करीब 0-0.25 % से बढ़ाकर 0.25-0.50% किया था। 2007-2009 के आर्थिक संकट की वजह से करीब 10 साल तक ब्याज दर में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी।  

अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नई नीति के संभावित एजेंडे को देखते फेडरल रिजर्व ने भी ब्याज दर में बढ़ोतरी की अपनी शर्तों में बदलाव के संकेत दिये हैं। डोनाल्ड का फोकस करों में छूट, इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च में बढ़ोतरी कर विकास को बढ़ावा देना है। इसी को देखते हुए फेड भी महंगाई दर, बेरोजगारी के बजाय ग्रोथ पर फोकस करेगा। फेड ने अमेरिका में 2017 में ग्रोथ का अनुमान पहले के 2.0% से बढ़ाकर  2.1% कर दिया है। फेड को अगले साल जॉब मार्केट में बेहतर सुधार की उम्मीद है।  

((तो क्या, फेड अगले महीने ब्याज बढ़ाएगा, जैनेट येलेन के बयान से शेयर बाजार की बेचैनी बढ़ी !
((फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर स्थिर रखा,  दिसंबर में बढ़ोतरी के दिए संकेत, 13-14 दिसंबर को है अगली बैठक  
((अमेरिका: ब्याज दर में 0.25% की बढ़ोतरी, 2006 के बाद पहली बढ़ोतरी 
((फाइनेंस का फंडा:  फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) को जानें 
What is Share? What is Share Market?
((दुनिया के प्रमुख शेयर बाजार या स्टॉक एक्सचेंज  World's Main Share Market or Stock Exchange   
((What Is Savings&Investment बचत और निवेश क्या है
((कैशलेस लेन-देन के तरीके   Cashless Transaction ke tarike 
((टैक्स बचाने के  11 आसान  तरीके  11  Ways to Save Tax   

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री 
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें? 
(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 

ब्याज दरों में बढ़ोतरी को बैंक ने देश के आर्थिक विकास में लगातार हो रही वृद्धि और बढ़ते रोज़गार से जोड़ा है.
हालांकि मुद्रास्फीति की दर फ़ेडरल रिज़र्व के दो फ़ीसदी के लक्ष्य से अभी भी नीचे है. बैंक को उम्मीद है कि मध्यावधि में कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
फ़ेडरल रिज़र्व ने अगले तीन वर्ष के लिए आर्थिक अनुमानों की भी घोषणा की है.
इसके मुताबिक फ़ेडरल रिज़र्व के कोष में अगले साल 1.4 फीसदी की दर से बढ़ोतरी होगी. 2018 में ये 2.1 फीसदी और 2019 में 2.9 फ़ीसदी रहेगी.
केंद्रीय बैंक ने कहा है कि सकल घरेलू उत्पाद में अगले साल 2.1 फीसदी की बढ़ोतरी होगी और अगले तीन सालों में ये अनुमानत: उसी के आसपास बनी रहेगी.
बैंक के मुताबिक 2017-19 में बेरोज़गारी दर 4.5 फीसदी तक गिर सकती है.
साथ ही मुद्रास्फीति की दर में अगले साल 1.9 फीसदी की बढ़ोतरी होगी अगले दो साल में वो उसी के आसपास बनी रहेगी.

कोई टिप्पणी नहीं