अमेरिका: ब्याज दर में 0.25% की बढ़ोतरी, 2006 के बाद पहली बढ़ोतरी

उम्मीद के मुताबिक, अमेरिका का केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने 15-16 तारीख की दो दिनों की बैठक के बाद ब्याज दर में 0.25 % की बढ़ोतरी कर दी है। फेड के इस फैसले के बाद वहां ब्याज दर (टार्गेट फंड्स रेट) 0-0.25% से बढ़कर 0.25-0.50% हो जाएगी।

अमेरिका में आखिरी बार जून 2006 में ब्याज दर में बढ़ोतरी की गई थी। इसके बाद आर्थिक संकट और महामंदी को देखते हुए लगातार ब्याज दर में कमी की जा रही थी। ब्याज दर में कमी का ये सिलसिला 2009 के मध्य तक चला। 16 दिसंबर 2008 से ब्याज दर शून्य के करीब बनी हुई है। शून्य ब्याज दर के दौरान शेयर बाजार खूब उछले। मार्च 2009 से लेकर अब तक बाजार 207 % बढ़ गया है।

क्यों बढ़ा ब्याज: 
फेड दूसरे मैक्रोइकोनॉमिक आंकड़े के अलावा बेरोजगारी दर 5% और कोर इंफ्लेशन 2% होने पर ब्याज दर में बढ़ोतरी करने का लक्ष्य रखा था।

अगर अक्टूबर कोर इंफ्लेशन की बात करें ये 1.9% बढ़ा है, जो कि फेडरल रिजर्व के महंगाई के लक्ष्य के करीब
है। वहीं नवंबर की जॉब रिपोर्ट में 2,11,000 नई नौकरियां जुड़ी, जो कि उम्मीद से बेहतर थी। उम्मीद 2,00,000 नई नौकरियां जुड़ने की थी। बेरोजगारी दर भी 5 % पर स्थिर रही।

((अमेरिका में ब्याज दर 0.25% बढ़ने के आसार, भारत है तैयार: रघुराम राजन 
http://beyourmoneymanager.blogspot.com/2015/12/025.html

((अमेरिका; शानदार जॉब रिपोर्ट, इस महीने ब्याज बढ़ने की संभावना मजबूत
http://beyourmoneymanager.blogspot.com/2015/12/blog-post_5.html

कोई टिप्पणी नहीं