अमेरिका में ब्याज दर 0.25% बढ़ने के आसार, भारत है तैयार: रघुराम राजन

15, 16 दिसंबर को अमेरिका का केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व पॉलिसी बैठक करने जा रहा है। जानकारों के मुताबिक, करीब 10 साल में फेडरल रिजर्व  पहली बार ब्याज दर बढ़ा सकता है। अमेरिका में आखिरी बार जून 2006 में ब्याज बढ़ाया गया था। लेकिन, तब से लेकर अब तक गंभीर वित्तीय संकट की वजह से ब्याज दर करीब शून्य के पास स्थिर है।

अमेरिका में ब्याज दर बढ़ोतरी की अटकलों के बीच भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व अगले सप्ताह अपनी प्रमुख ब्याज दर में 0.01%-0.25% की वृद्धि कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि हम फेरल रिजर्व के इस फैसले से उत्पन्न किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार हैं।

((अमेरिका; शानदार जॉब रिपोर्ट,  अगले हफ्ते ब्याज बढ़ने की संभावना मजबूत
http://beyourmoneymanager.blogspot.com/2015/12/blog-post_5.html

केंद्रीय बैंक के निदेशक मंडल की के बाद राजन ने कहा, 'फेड ने जमीन तैयार कर दी है और हमें लग रहा है कि वह नीतिगत ब्याज दर में 0.01%-0.25% की वृद्धि करेगा।' उन्होंने कहा कि ब्याज दर बढ़ाए जाने की संभावना 70-75% है। राजन ने कहा, 'फेडरल रिजर्व जो भी फैसला करता है, हम किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार हैं।' जानकारों का मानना है कि ब्याज दर बढ़ने की स्थिति में भारतीय बाजार से नकदी  बाहर जा सकती है।

((अमेरिका में ब्याज बढ़ने का डर, कितना होगा भारत पर असर !
http://beyourmoneymanager.blogspot.com/2015/10/blog-post_83.html

कोई टिप्पणी नहीं