अमेरिका: सितंबर तिमाही की संशोधित GDP@2.1%, क्या फेड बढ़ाएगा रेट ?

अमेरिकी कॉमर्स डिपार्टमेंट ने सालाना आधार पर इस साल की सितंबर तिमाही के संशोधित GDP (सकल घरेलू उत्पाद) का एलान किया है जिसके मुताबिक वहां आर्थिक गतिविधियों में पहले जारी किए गए आंकड़ों के मुकाबले बढ़ोतरी हुई है।

संशोधित आंकड़ों के मुकाबले अमेरिका ने सालाना आधार पर इस साल की सितंबर तिमाही में 2.1 % की दर से विकास किया है जबकि मूल दर 1.5% थी। हालांकि इस इस साल की जून तिमाही के मुकाबले ये कम है। इस साल की जून तिमाही में अमेरिका ने 3.99% की दर से विकास किया था।

((हमारे आपके लिए GDP के मायने 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/08/gdp_31.html

-चीन:इस साल की सितंबर तिमाही की GDP ग्रोथ 6.9% (YoY),
अनुमान 6.8% था, जून तिमाही में 7% थी
-जापान: सितंबर तिमाही की GDP ग्रोथ (-)0.8% (Y-o-Y)

जानकारों के मुताबिक, फेडरल रिजर्व के नजरिये से संशोधित आंकड़ों का कोई मतलब नहीं है। उनका मानना है कि ग्रोथ के आंकड़े अगले महीने ब्याज दर बढ़ाने के लिए मजबूत वजह हो सकती है, लेकिन इकोनॉमी में मांग बढ़ाने के लिए ठोस कारण नहीं।

((अमेरिका: अगले महीने बढ़ेगा ब्याज! अक्टूबर कोर इंफ्लेशन@1.9% 
http://beyourmoneymanager.blogspot.com/2015/11/19.html

((बाजार के लिए 1 और 15,16 दिसं. क्यों है खास 
http://beyourmoneymanager.blogspot.com/2015/11/1-1516.html

((अमेरिका में ब्याज बढ़ने का डर, कितना होगा भारत पर असर !
http://beyourmoneymanager.blogspot.com/2015/10/blog-post_83.html

कोई टिप्पणी नहीं