मंगलवार को रेपो रेट नहीं घटेगा : BofA-ML

मंगलवार यानी 1 दिसंबर को रिजर्व बैंक द्विमासिक बैठक में अपनी पॉलिसी की समीक्षा करेगा। बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच (BofA-ML) का मानना है कि इस बैठक में रेपो रेट में कमी की उम्मीद नहीं है। हालांकि, बैंक को फरवरी की बैठक में दरों में जरूर 0.25% कटौती का अनुमान है।

BofA-ML ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा, " पिछली बार प्रमुख दरों में 0.50% की कटौती के बाद रघुराम राजन मंगलवार को दरों में कटौती के सिलसिला पर विराम देंगे। उन्हें फरवरी में दरों में 0.25% की इस वित्त वर्ष की आखिरी कटौती करनी चाहिए।"

बता दें कि राजन ने 29 सितंबर की बैठक में इकोनॉमी में जान फूंकने के लिए ब्याज दरों में उम्मीद से ज्यादा 0.50% की कटौती की थी।

((बाजार के लिए 1 और 15,16 दिसं. क्यों है खास 
http://beyourmoneymanager.blogspot.com/2015/11/1-1516.html

((RBI पॉलिसी की पाठशाला 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/09/rbi.html

कोई टिप्पणी नहीं