Results for "PMVVY"
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) में पैसे लगाने वालों के लिए जरूरी खबर
अगर आप सीनियर सिटीजन हैं तो प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) में पैसे लगाने जा रहे हैं या फिर लगा चुके हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। दरअसल, सरकार ने प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) के लिए आधार को जरूरी बना दिया है। वित्‍त मंत्रालय ने इस बारे में 23 दिसंबर, 2019 को अधिसूचना भी जारी कर दी है। इसमें स्‍कीम में निवेश करने वाले वरिष्‍ठ नागरिकों से कहा गया है क‍ि वे अपने आधार नंबर का प्रूफ जमा करें या आधार सत्‍यापन की प्रक्रिया पूरी करें।


पीएमवीवीवाई वर‍िष्‍ठ नागरिकों के लिए एक पेंशन स्‍कीम है। एलआईसी के जरिये इसमें निवेश किया जा सकता है। यह स्‍कीम की घोषणा केंद्रीय बजट 2017-18 और 2018-19 में की गई थी।

अधिसूचना के मुताबिक, अगर किसी व्‍यक्ति के पास आधार नंबर नहीं है तो उसे स्‍कीम के फायदे उठाने के लिए आधार एनरोलमेंट कराने की जरूरत होगी.


आधार नंबर के लिए एनरोलमेंट हो जाने पर सीनियर सिटीजंस को आधार एनरोलमेंट आइडेंटिफिकेशन स्लिप या फिर नीचे दिए गए दस्‍तावेजों में से किसी एक को देने की जरूरत होगी-
1. बैंक पासबुक या फोटो सहित ऑफिस पासबुक,
2. राशन कार्ड,
3. मतदाता पहचान पत्र,
4. पैन कार्ड,
5. ड्राइविंग लाइसेंस,
6. पासपोर्ट,
7. मनरेगा कार्ड,
8. किसान फोटो पासबुक, 

9. गजटेड ऑफिसर की ओर से जारी सर्टिफिकेट ऑफ आइडेंटिटी 
10. विभाग से निर्दिष्‍ट कोई अन्‍य दस्‍तावेज 
अधिसूचना में आगे कहा गया है क‍ि अगर खराब बायोमेट्रिक्‍स या अन्‍य किसी कारण से आधार ऑथेंट‍िकेशन फेल रहता है तो इसके लिए दूसरे तरीके अपनाए जाएंगे। इनमें इंटीग्रेटेड रिस्‍क इनफॉर्मेशन सिस्‍टम या फेस ऑथेंटिकेशन, आधार वन-टाइम पासवर्ड इत्‍याद‍ि जैसे तरीके शामिल हैं।

-निवेश करने की अधिकतम सीमा ₹15 लाख

--कम से कम डेढ़ लाख निवेश करना है....
-10 साल तक हर महीने प्रति माह
पेंशन अधिकतम ₹10,000
-निवेश करने की अंतिम समय सीमा
31 मार्च, 2020 तक  
-4 मई, 2017 को एक साल 
के लिए शुरू किया गया था,
जिसकी अवधि बढ़ा दी गई


-LIC के जरिये इसमें ऑनलाइन 
या ऑफलाइन निवेश की सुविधा 
-60 साल या उससे अधिक उम्र वालों
के लिए स्कीम, अधिकतम उम्र की कोई
सीमा नहीं है
-पैसा आपको एक बार में जमा करना होगा, किस्तों में नहीं 
-पेंशन धारक को  मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक और वार्षिक
 तौर पर पेंशन का भुगतान किया जाएगा

-पेंशन का भुगतान एनईएफटी(NEFT) द्वारा 
या आधार सक्षम भुगतान प्रणाली के माध्यम 
से किया जाएगा।
- 10 साल के लिए हर साल 8%  मासिक देय
(8.30% प्रतिवर्ष प्रभावी के समतुल्‍य) का 
निश्चित रिटर्न  सुनिश्चित कराती है
-योजना की खरीदारी के समय पेंशनर द्वारा चुनी गई 
मासिक/तिमाही/छमाही /सालाना आवृत्ति के 
अनुसार 10 साल की पॉलिसी अवधि के दौरान हर 
अवधि के अंत में पेंशन देय है

-इस योजना को सेवा कर और जीएसटी से छूट दी गई है
-मैच्योरिटी बेनेफिट-10 साल की पॉलिसी अवधि के अंत तक
पेंशनधारक के जीवित रहने पर योजना के क्रय मूल्‍य यानि शुरुआती 
निवेश की रकम के साथ पेंशन की अंतिम किस्त का भुगतान किया
जाएगा

-डेथ बेनेफिट-10 वर्षों की पॉलिसी अवधि के दौरान पेंशनधारक की मृत्यु पर 
लाभार्थी को क्रय मूल्य या शुरुआती निवेश का भुगतान किया 
जाएगा।


-लोन की भी सुविधा- तीन पॉलिसी वर्ष (नकदी की जरूरतों 
को पूरा करने के लिए) के अंत में क्रय मूल्‍य यानी शुरुआती 
निवेश के 75% तक ऋण लेने की अनुमति दी जाएगी। 
ऋण के ब्याज का भुगतान पेंशन की किस्तों से किया 
जाएगा और ऋण की वसूली दावा प्रक्रिया से की जाएगी
-इस योजना में अधिकतम पेंशन राशि के मापदंड
पूरे परिवार के लिए है. यहाँ परिवार का अर्थ पेंशनभोगी, 
पति या पत्नी और आश्रित शामिल हैं



-सरेंडर वैल्यू- मैच्योरिटी से पहले पैसे निकालने की अनुमति है। इस योजना 
में स्वयं या पति या पत्नी की किसी भी गंभीर/टर्मिनल बीमारी के
इलाज के लिए समयपूर्व निकासी की अनुमति भी है। ऐसे समयपूर्व 
निकासी के  मामले में योजना क्रय मूल्य यानी शुरुआती निवेश की 
98% राशि वापस की जाएगी
-पॉलिसीहोल्डर द्वारा खुदकुशी किए जाने पर 
नॉमिनी या लाभार्थी को क्रय कीमत यानी शुरुआती
निवेश वापस कर दिया जाएगा


-ब्याज की गारंटी के बीच अंतर और अर्जित वास्तविक 
ब्याज और प्रशासन से संबंधित खर्च के कारण होने 
वाली कमी के लिए वित्‍तीय सहायता भारत सरकार
द्वारा की जाएगी और इसकी निगम यानी एलआईसी
को प्रतिपूर्ति की जाएगी
-अगर एलआईसी इस योजना के फंड पर रिटर्न 
जेनरेट नहीं कर पाती है तो उसकी भरपाई सरकार
 द्वारा सब्सिडी से क‍ी जाएगी

-पॉलिसी खरीदने के बाद पॉलिसी की शर्तों से 
संतुष्ट नहीं होने पर 15 दिनों के भीतर, ऑनलाइन
खरीदने पर 30 दिनों के भीतर पॉलिसी वापस कर 
सकते हैं। स्टैंप ड्यूटी और अगर कोई पेंशन भुगतान 
किया गया हो, उतना घटाकर पॉलिसीहोल्डर को बाकी 
पैसे वापस कर दिए जाएंगे। 

-पॉलिसी लेते समय गलत जानकारी देने पर 
पॉलिसीहोल्डर का क्लेम खारिज किया जा
सकता है 
-आयकर 1961 की धारा 80C के तहत   इस योजना के
 तहत जमा की गई राशि करमुक्त है। हालांकि जमा 
हुई राशि से अर्जित ब्याज पर आपको आयकर देना 
होगा।


शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें



Plz Follow Me on: 


Rajanish Kant गुरुवार, 26 दिसंबर 2019
दुकानदार, खुदरा कारोबारी, स्व-रोजगार करने वालों को मोदी सरकार की सौगात #Pension #Modi #Businessman
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल की पहली कैबिनेट बैठक में दुकानदार, खुदरा कारोबारी, स्व-रोजगार करने वालों को सौगात दी है। सरकार ने सबको सामाजिक सुरक्षा मूल मंत्र पर आगे बढ़ते हुए दुकानदार, खुदरा कारोबारी, स्व-रोजगार करने वालों के लिए पेंशन स्कीम शुरू करने की मंजूरी दी है। सरकार ने कहा है कि देश में उद्योग-धंधों की समृद्ध परंपरा रही है और साथ ही देश के विकास में भी कारोबारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इसलिए उनकी सामाजिक सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है। 

 > स्कीम की खास बात:
-स्कीम के तहत 60 साल के बाद कारोबारी को मरते दम तक हर महीने 3000 रुपए पेंशन की गारंटी
-18-40 साल उम्र वाले कारोबारी स्कीम में खाता खुलवा सकते हैं
-वैसे खुदरा कारोबारी जिनका जीएसटी टर्नओवर सालाना डेढ़ करोड़ से कम है, उनको ही स्कीम का फायदा 
मिलेगा
-इस स्कीम से 3 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचेगा
-इस स्कीम का फायदा देश के 3 लाख 25 हजार से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर ( CSC) से उठा सकते हैं
-नजदीकी CSC की जानकारी के लिए http://locator.csccloud.in/पर क्लिक करें
-इस स्कीम के तहत खाता खुलवाने वाला जितना योगदान देगा, सरकार भी बराबर पैसों का योगदान देगी, मसलन, अगर इस स्कीम के तहत कोई 29 साल का व्यक्ति खाता खुलवाता है और उसे हर महीने 100 रुपए पड़ते हैं तो सरकार भी हर महीने 100 रुपए का योगदान करेगी। 

(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'


Plz Follow Me on: 

सामान खरीदने से पहले कीमत देखते हैं, फिर शेयर खरीदने से पहले भी कुछ देखिये

Rajanish Kant शनिवार, 1 जून 2019
रिटायर होने के बाद हर महीने इनकम के लिए बेस्ट स्कीम #Retirement #Pension...

(सीनियर सिटीजन के लिए बेस्ट म्युचुअल फंड स्कीम...#ELSS #Balanced Advantage #Liquid Fund
((कितने समय के लिए निवेश करना है, उसके आधार पर जानें बेस्ट म्युचुअल फंड स्कीम
((म्युचुअल फंड के बदल गए नियम, बदलाव से निवेशकों को फायदा या नुकसान, जानें विस्तार से
((माता-पिता का आर्थिक सहारा बनें म्युचुअल फंड की मदद से, जानें कैसे
((म्युचुअल फंड को आसान बनाने के लिए सेबी का बड़ा फैसला
((म्युचुअल फंड: डायरेक्ट प्लान या रेगुलर प्लान-फायदेमंद कौन?
((वॉरेन बफेट को इंडेक्स फंड पसंद है, कहा, दूसरे निवेश में निवेशक नहीं मैनेजर अमीर बनते हैं
((Mutual Fund Ki Mehfil:Part-1:What Is Mutual Fund
म्युचुअल फंड की महफिल: भाग-1: म्युचुअल फंड क्या है
((Mutual Fund Ki Mehfil:Part-2: Investment of Mutual Fund
म्युचुअल फंड की महफिल: भाग-2: म्युचुअल फंड का कहां निवेश होता है
((Mutual Fund Ki Mehfil:Part-3:Benefits of Investment in Mutual Fund
म्युचुअल फंड की महफिल: भाग-3: म्युचुअल फंड में निवेश के फायदे
((म्युचुअल फंड की महफिल: भाग-4: म्युचुअल फंड में निवेश किसके जरिये करें
((Mutual Fund Ki Mehfil:Part-5: Role of MF Trustee
((म्युचुअल फंड की महफिल: भाग-5: म्युचुअल फंड ट्रस्टी की भूमिका
((Mutual Fund Ki Mehfil:Part-6: What Is Asset Management Company
((म्युचुअल फंड की महफिल: भाग-6: परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी (AMC) का क्या काम है)
((म्युचुअल फंड की महफिल: भाग-7: एनएवी क्या है
((Mutual Fund Ki Mehfil:Part-7: What is NAV
((म्युचुअल फंड की महफिल: भाग-8: ऑफर डॉक्यूमेंट, क्लोज्ड एंडेड फंड के बारे में जानें
((Mutual Fund Ki Mehfil:Part-8: Know about Offer Document, Close Ended Fund
((म्युचुअल फंड की महफिल: भाग-10: रिडेंप्शम मूल्य, पुनर्खरीद मूल्य क्या है
((Mutual Fund Ki Mehfil:Part-10: What is Redemption&Repurchase Price
((म्युचुअल फंड की महफिल: भाग-11: फोलियो नंबर के बारे में जानें
((Mutual Fund Ki Mehfil:Part-11: What is Folio Number
((म्युचुअल फंड की महफिल: भाग-12: जानें बैलेंस्ड फंड, फंड ऑफ फंड्स, टैक्स सेवर फंड्स के बारे में
((Mutual Fund Ki Mehfil:Part-12: Meaning of Balance Fund, Fund Of Funds&Tax Saver Fund
((म्युचुअल फंड की महफिल: भाग-13: गिल्ट फंड्स, एफएमपी, गोल्ड ईटीएफ क्या है
((Mutual Fund Ki Mehfil:Part-13: What is Gilt Funds,FMPs, GoldETFs((म्युचुअल फंड की महफिल: भाग-14:  एनएफओ, एंट्री या फ्रंट लोड,  एग्जिट या बैंकएंड लोड के बारे में जानें
((Mutual Fund Ki Mehfil:Part-14: Know about NFO, Entry or Front Load &
Exit or Back-end Load
((बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में महंगाई विलेन बने, तो क्या करें
म्युचुअल फंड में पैसे लगाएं, बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के तनाव से बचें html
((म्युचुअल फंड में पैसे लगाइए, टैक्स बचाइए; जानें क्यों और कैसे होगा फायदा
((म्युचुअल फंड के जरिए फाइनेंशियल प्लानिंग पूरी करें
((म्युचुअल फंड: क्यों है निवेश का सबसे बेहतर जरिया: भाग-1
((म्युचुअल फंड: क्यों है निवेश का सबसे बेहतर जरिया: भाग-2
(म्युचुअल फंड के जरिए महिलाओं को कैसे मिलेगी आर्थिक आजादी?
((रिटायरमेंट फंड बनाएं, म्युचुअल फंड की मदद से
((What Is FMPs (Fixed Maturity Plans)
एफएमपी (फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लान्स) क्या है
((म्युचुअल फंड कंपनियों की सूची

((टीचर हैं तो क्या हुआ, फाइनेंशियल प्लानिंग करना तो, बनता है बॉस

((डॉक्टर कैसे ठीक रखें फाइनेंशियल सेहत

((शादी की खुशी में फाइनेंशियल प्लानिंग करना कहीं भूल तो नहीं गए

((म्युचुअल फंड के जरिए महिलाओं को कैसे मिलेगी आर्थिक आजादी?

((रिटायरमेंट फंड बनाएं, म्युचुअल फंड की मदद से

((म्युचुअल फंड क्या है, इसमें निवेश के 10 फायदे... What is Mutual Fund, 10 Benefiेts of MF Investment

((टैक्स बचत के साथ-साथ बेहतर रिटर्न चाहते हैं तो ELSS है ना...जानें 7 खास बातें ELSS की

(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'


Plz Follow Me on: 

रिटायर होने के बाद हर महीने इनकम के लिए बेस्ट स्कीम #Retirement #Pension...

Rajanish Kant मंगलवार, 21 मई 2019
PMVVY (प्रधानमंत्री वय वंदना योजना) में बदलाव और उससे होने वाले फायदे

PMVVY (प्रधानमंत्री वय वंदना योजना) में बदलाव और उससे होने वाले फायदे

Rajanish Kant गुरुवार, 3 मई 2018
सीनियर सिटीजन के लिए मोदी सरकार का बड़ा फैसला
कैबिनेट ने प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) के तहत वरिष्ठ नागरिकों के लिए निवेश सीमा को 7.5 लाख रुपये से दोगुना कर 15 लाख रुपये करने को मंजूरी दी 

इससे वरिष्ठ नागरिकों को प्रति माह 10,000 रुपये तक पेंशन मिल सकेगी पीएमवीवीवाई के तहत सदस्यता की समय सीमा 4 मई, 2018 से बढ़ाकर 31 मार्च, 2020 कर दी गई है यह कदम वित्तीय समावेश और सामाजिक सुरक्षा के प्रति सरकारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने वित्तीय समावेश और सामाजिक सुरक्षा के प्रति सरकारी प्रतिबद्धता के अंतर्गत प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) के तहत निवेश सीमा को 7.5 लाख रुपये से दोगुना कर 15 लाख रुपये करने के साथ-साथ इसकी सदस्यता की समय सीमा को 4 मई, 2018 से बढ़ाकर 31 मार्च, 2020 करने की भी मंजूरी दे दी है।
      इसके अलावा, वरिष्ठ नागरिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा पहलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मौजूदा योजना में प्रति परिवार 7.5 लाख रुपये की निवेश सीमा को बढ़ाकर संशोधित पीएमवीवीवाई में प्रति वरिष्ठ नागरिक 15 लाख रुपये कर दिया गया है। इस तरह वरिष्ठ नागरिकों को व्यापक सामाजिक सुरक्षा कवर सुलभ करा दिया गया है। इससे वरिष्ठ नागरिकों को प्रति माह 10,000 रुपये तक पेंशन मिल सकेगी।
      मार्च 2018 तक कुल मिलाकर 2.23 लाख वरिष्ठ नागरिक पीएमवीवीवाई के तहत लाभान्वित हो रहे हैं। वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना-2014 नामक पिछली स्कीम में कुल मिलाकर 3.11 लाख वरिष्ठ नागरिक लाभान्वित हो रहे हैं।
     
पृष्ठभूमिः
      पीएमवीवीवाई को भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के जरिए क्रियान्वित किया जा रहा है, ताकि वृद्धावस्था में सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जा सके और इसके साथ ही 60 साल एवं उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को अनिश्चित बाजार स्थितियों के चलते उनकी ब्याज आमदनी में किसी भी भावी कमी से उन्हें सुरक्षा प्रदान की जा सके। इस स्कीम के तहत 10 साल तक  प्रति वर्ष 8 प्रतिशत की गारंटीड रिटर्न दर के आधार पर एक निश्चित या आश्वासित पेंशन दी जाती है और इसमें मासिक/तिमाही/छमाही एवं वार्षिक आधार पर पेंशन का चयन करने का विकल्प दिया गया है। रिटर्न में अंतर अर्थात एलआईसी द्वारा सृजित रिटर्न और प्रति वर्ष  8 प्रतिशत के आश्वासित रिटर्न में अंतर को वार्षिक आधार पर सब्सिडी के रूप में भारत सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। 
(स्रोत-पीआईबी)


(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
म्युचुअल फंड के बदल गए नियम, बदलाव से निवेशकों को फायदा या नुकसान, जानें विस्तार से  
((फाइनेंशियल प्लानिंग (वित्तीय योजना) क्या है और क्यों जरूरी है?
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री 
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें? 
(बच्चों को फाइनेंशियल एजुकेशन क्यों देना चाहिए पर हिन्दी किताब- बेटा हमारा दौलतमंद बनेगा)
((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें 

(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 

Rajanish Kant बुधवार, 2 मई 2018
पेंशन योजना प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) लांच, योजना केवल सीनियर सिटीजन के लिए, जानिए खास बातें
वित्‍तमंत्री अरुण जेटली ने आज प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) की औपचारिक रूप से शुरूआत की। आपको बता दें कि पीएमवीवीवाई भारत  सरकार द्वारा घोषित एक पेंशन योजना है जो केवल वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4 मई, 2017 से 3 मई, 2018 तक उपलब्ध रहेगी; 

इस योजना को भारतीय जीवन बीमा निगम के माध्यम से ऑफ़लाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है 
 पीएमवीवीवाई भारत सरकार द्वारा घोषित एक पेंशन योजना है जो विशेष रूप से 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए है। यह योजना 4 मई, 2017 से 3 मई, 2018 तक उपलब्ध रहेगी। इस योजना को भारतीय जीवन बीमा निगम के माध्‍यम से (एलआईसी) ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है। भारतीय जीवन बीमा निगम को इस योजना का संचालन करने का विशेषाधिकार दिया गया है।

>प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) के तहत प्राप्‍त होने वाले प्रमुख लाभ इस प्रकार हैं: 

-यह योजना 10 साल के लिए 8 प्रतिशत प्रतिवर्ष मासिक देय (8.30 प्रतिशत प्रतिवर्ष प्रभावी के समतुल्‍य) का निश्चित रिटर्न  सुनिश्चित कराती है।
-योजना की खरीदारी के समय पेंशन द्वारा चुनी गई मासिक/तिमाही/अर्द्ध-वार्षिक/वार्षिक आवृत्ति के अनुसार 10 वर्षों की पॉलिसी अवधि के दौरान हर अवधि के अंत में पेंशन देय है।
-इस योजना को सेवा कर और जीएसटी से छूट दी गई है।
-10 साल की पॉलिसी अवधि के अंत तक पेंशनधारक के जीवित रहने पर योजना के क्रय मूल्‍य के साथ पेंशन की अंतिम किस्त का भुगतान किया जाएगा।
-तीन पॉलिसी वर्ष (नकदी की जरूरतों को पूरा करने के लिए) के अंत में क्रय मूल्‍य के 75% तक ऋण लेने की अनुमति दी जाएगी। ऋण के ब्याज का भुगतान पेंशन की किस्तों से किया जाएगा और ऋण की वसूली दावा प्रक्रिया से की जाएगी।
-इस योजना में स्वयं या पति या पत्नी की किसी भी गंभीर/टर्मिनल बीमारी के इलाज के लिए समयपूर्व निकासी की अनुमति भी है। ऐसे समयपूर्व निकासी के  मामले में योजना क्रय मूल्य की 98% राशि वापस की जाएगी।
-10 वर्षों की पॉलिसी अवधि के दौरान पेंशनधारक की मृत्यु पर लाभार्थी को क्रय मूल्य का भुगतान किया जाएगा।

>न्यूनतम/अधिकतम खरीद मूल्य और पेंशन राशि:
पेंशन का तरीका
न्‍यूनतम क्रय मूल्‍य (₹)
अधिकतम क्रय मूल्‍य (₹)
न्‍यूनतम  पेंशन राशि (₹)
अधिकतम पेंशन राशि
( ₹)
वार्षिक
    1,44,578/-
 7,22,892/-
12,000/-
60,000/-
अर्द्ध-वार्षिक
1,47,601/- 
7,38,007/- 
6,000/- 
30,000/- 
तिमाही
1,47,601/- 
7,45,342/- 
3,000/- 
15,000/- 
मासिक
1,50,000/-
7,50,000/- 
 1,000/-
5,000/-

-पेंशन की अधिकतम सीमा एक परिवार के लिए है, परिवार में पेंशनधारक, उसके पति /पत्नी और आश्रित शामिल होंगे।

-ब्याज की गारंटी के बीच अंतर और अर्जित वास्तविक ब्याज और प्रशासन से संबंधित खर्च के कारण होने वाली कमी के लिए वित्‍तीय सहायता भारत सरकार द्वारा की जाएगी और इसकी निगम को प्रतिपूर्ति की जाएगी।
(स्रोत-पीआईबी)
('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री 
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें? 

((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें 

(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes 

Rajanish Kant शुक्रवार, 21 जुलाई 2017