Results for "National Pension System"
NPS कर्मचारियों को OPS जैसा लाभ! सही में...
Minimum Pension Guarantee for NPS Employee! पिछले कुछ दिनों से एनपीएस कर्मचारियों को न्यूनतम पेंशन को लेकर मीडिया में एक खबर चल रही है। खबर ये है कि एनपीएस कर्मचारियों को सरकार न्यूनतम पेंशन की गारंटी देने पर विचार कर रही है। लेकिन, सचमुच ऐसा है, क्या।


('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 





Plz Follow Me on: 

-Videos on IPO, share market: -Videos on Mutual Fund -Insurance हर किसी के लिए क्यों जरूरी पर Video -Videos on FD/RD,Bank,Post office -Videos on Home Loan, Home -Videos on PF, Pension Scheme, Retirement Fund -Videos on Children & Women's Fin. Planning -Videos on Savings, Investment, Fin.Literacy, Fin.Planning -Income Tax & How to save Tax पर Video -Video on Gold & Silver Investment; सोना और चांदी में निवेश पर वीडियो -Videos on Bitcoin, Cryptocurrency investment -Video on Commodities - Money, investment, savings in Marathi (beyourmoneymanagerMarathi)


Rajanish Kant रविवार, 25 जून 2023
NRI के बाद OCI (Overseas Citizenship of India) को मिली NPS में निवेश करने की अनुमति

पेंशन निधि नियामक एवं विकास प्राधिकरण ने प्रवासी भारतीयों की तरह भारतीय विदेशी नागरिकों को भी राष्ट्रीय पेंशन योजना में पंजीकरण की अनुमति प्रदान की

पेंशन निधि नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने सर्कुलर नम्बर पीएफआरडीए/2019/19/पीडीईएस/3 तिथि 29 अक्टूबर, 2019 के जरिये प्रवासी भारतीयों (एनआरआई) की तरह भारतीय विदेशी नागरिकों (ओसीआई) को भी राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) में पंजीकरण की अनुमति प्रदान कर दी है। सरकार ने आर्थिक कार्य विभाग के विदेशी मुद्रा प्रबंधन (गैर-ऋण उपकरण) नियम, 2019 के मद्देनजर अधिसूचना एसओ 3732 (ई) तिथि 17 अक्टूबर, 2019 के जरिये स्पष्ट किया है कि ओसीआई राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए ऐसे व्यक्तियों को पीएफआरडीए अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार निवेश करने का पात्र होना चाहिए।
((NPS:रिटायरमेंट के बाद पेंशन+टैक्स बचत+वेल्थ क्रिएशन+शेयर बाजार बढ़ने का फायदा

((एनपीएस क्या है और कैसे खुलवाएं ? What Is NPS & How to Open? (NPS: National Pension System)

(OCI-Overseas Citizenship of India-भारतीय विदेशी नागरिक- भारत में काम करने वाले भारतीय मूल के विदेशी नागरिक-भारतीय विदेशी नागरिकता (ओसीआई) योजना 02.12.2005 से दोहरी नागरिकता प्रदान करने के लिए प्रचालित की गई थी। इसका अर्थ है भारत की नागरिकता के साथ एक विदेशी देश की नागरिकता रखना।)
एनपीएस में किये जाने वाले योगदान को 50,000 रुपये की सीमा तक धारा 80सीसीडी (1बी) के तहत अतिरिक्त कर कटौती के योग्य माना जाएगा, जो धारा 80सीसीडी (1) के मद्देनजर 1,50,000 रुपये की अधिकतम सीमा के अनुरूप होगा। केंद्रीय बजट 2019 में एनपीएस से परिपक्वता पर या पूरी रकम एकमुश्त निकालने के लिए कर छूट को आयकर अधिनियम की धारा 10 (12ए) के तहत मौजूदा 40 प्रतिशत से बढ़ाकर 60 प्रतिशत कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि पेशन निधि नियामक एवं विकास प्राधिकरण संसद द्वारा पारित कानून के तहत एक वैधानिक प्राधिकरण है, जो राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली तथा पेंशन योजनाओं को नियमित, प्रोत्साहित और सुनिश्चित करता है। 26 अक्टूबर, 2019 तक एनपीएस और अटल पेंशन योजना में शामिल होने वालों की संख्या 3.18 करोड़ से अधिक हो गई है। 66 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों ने एनपीएस के तहत पंजीकरण कराया है। इसी तरह निजी क्षेत्र में 99.2 लाख लोग एनपीएस में शामिल हुए हैं।     

(स्रोत- पीआईबी)

((शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें


Plz Follow Me on: 


Rajanish Kant गुरुवार, 31 अक्तूबर 2019
एनपीएस क्या है और कैसे खुलवाएं ? What Is NPS & How to Open?

एनपीएस क्या है और कैसे खुलवाएं ? What Is NPS & How to Open?

Rajanish Kant शनिवार, 13 जनवरी 2018
एनपीएस ( NPS-National Pension System) क्या है, आप कैसे उठा सकते हैं फायदा
फोटो साभार: india.gov.in
सेवानिवृति (रिटायरमेंट) के बाद भी सभी नागरिक अपना जीवन स्तर (लिविंग स्टैंडर्ड) बिना किसी समझौते के अच्छा बनाए रखें, इसी इरादे से एनपीएस या राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (National Pension System) की शुरुआत हुई है। इसे सभी के लिए सेवानिवृति योजना के तौर पर जाना जाता है। इसका लक्ष्य अधिक से अधिक लोगों को सामाजिक सुरक्षा के साथ साथ वित्तीय सुरक्षा और स्थायित्व प्रदान करना है।

भारत सरकार ने देश में पेंशन क्षेत्र के विकास और विनियमन के लिए 10 अक्‍तूबर 2003 को पेंशन निधि विनियामक और  विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) - बाहरी वेबसाइट जो एक नई विंडों में खुलती हैं स्‍थापित किया। राष्‍ट्रीय पेंशन प्रणाली एनपीएस) 1 जनवरी 2004 को सभी नागरिकों को सेवानिवृत्ति आय प्रदान करने के उद्देश्‍य से आरंभ की गई थी।

एनपीएस जरूरी क्यों (Why NPS necessary?):
-वृद्धावस्था के दौरान जब लोगों के पास आय का कोई नियमित स्रोत
नहीं हो तो वित्तीय सुरक्षा और स्थायित्व के लिए
-रिटायरमेंट के बाद जब आप कोई काम नहीं कर रहे होते, तब भी
नियमित आय के लिए
-लोगों के पास प्रतिष्ठापूर्ण जीवन जीने और अपनी उम्र के बढ़ते वर्षों
में अपना जीवन स्तर किसी समझौते के बिना अच्छा बनाए रखने के लिए
-लोगों में सेवानिवृति के लिए बचत की आदत को बढ़ावा देने के लिए
-संयुक्‍त राष्‍ट्र जनसंख्‍या प्रभाग के अनुसार भारत में जीवन प्रत्‍याशा वर्तमान
65 वर्ष से बढ़कर 2050 तक 75 वर्ष पहुंच जाने की आशा है। देश में बेहतर
स्‍वास्‍थ्‍य और स्‍वच्‍छता परिस्थितियों से जीवन अवधि बढ़ गई है। इसके परिणाम
स्‍वरूप सेवा निवृत्ति के पश्‍चात के वर्षों की संख्‍या भी बढ़ गई है। इस प्रकार
जीवन की बढ़ती लागत, स्‍फीति और जीवन प्रत्‍याशा ने सेवा निवृत्ति की
योजना को आज के जीवन का अनिवार्य हिस्‍सा बना दिया है।
-एनपीएस का लक्ष्‍य पेंशन के सुधारों को स्‍थापित करना और
नागरिकों में सेवानिवृत्ति के लिए बचत की आदत को बढ़ावा देना है।

> NPS के लाभ:
-यह पारदर्शी है -
-यह सरल है -
-यह अंतरण योग्‍य है - प्रत्‍येक कर्मचारी को एक विशिष्‍ट संख्‍या से पहचाना जाता है और उसकी एक अलग
PRAN होती है जो अंतरण योग्‍य है, अर्थात् यह कर्मचारी के किसी अन्‍य कार्यालय में स्‍थानांतरित होने
पर भी समान बनी रहती है।
-यह विनियमित (Regulated) है - एनपीएस का विनियमन पारदर्शी निवेश मानकों के साथ पीएफआरडीए -
 बाहरी वेबसाइट जो एक नई विंडों में खुलती हैं द्वारा तथा एनपीएस न्‍यास - बाहरी वेबसाइट जो एक नई विंडों में
खुलती हैं द्वारा  निधि प्रबंधक की नियमित निगरानी और निष्‍पादन समीक्षा के साथ किया जाता है

> NPS में कौन भाग ले सकता है
-केंद्र सरकार के कर्मचारी
-केंद्रीय सरकार सेवा (सशस्‍त्र सेनाओं के अलावा) के तथा 1 जनवरी
2004 को या उसके बाद सरकारी  सेवा में आने वाले केंद्रीय स्‍वायत्त
निकायों के सभी नए कर्मचारियों पर लागू है।
-राज्‍य सरकार के कर्मचारी
-कॉर्पोरेट
-व्‍यक्ति:भारत के सभी नागरिक चाहे वे निवासी हों या अनिवासी 18 वर्ष
की उम्र से लेकर 60 वर्ष की उम्र तक उपस्थिति बिन्‍दु (पीओपी) / उपस्थिति
बिन्‍दु - सेवाप्रदाता (पीओपी- एसपी) एनपीएस में आवेदन जमा करने की
तिथि से एनपीएस में शामिल हो सकते हैं।
Source: www.india.gov.in
((NPS और PF में से बेहतर कौन ?
((फाइनेंस का फंडा: भाग-14, PFRDA का क्या काम है 
((सुरक्षित रिटायरमेंट: आज की तैयारी, कल की बेफिक्र जिंदगी
((60 साल की उम्र में करोड़पति बनने के लिए क्या करें
((('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री 
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें? 

((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें 

(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes 

Rajanish Kant बुधवार, 13 जुलाई 2016