Results for "Interest Rate अमेरिका"
अमेरिका में फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर 0.25% बढ़ाई, नई ब्याज दर@0.75-1%
उम्मीद के मुताबिक, अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने 14 और 15 मार्च की दो दिनों की बैठक के बाद ब्याज दर में 0.25% बढ़ोतरी कर दी है। इस बढ़ोतरी के साथ ही अमेरिका में मौजूदा ब्याज दर 0.50-0.75% से बढ़कर  0.75-1.00% हो गई है। पिछले तीन महीने में ब्याज दर में यह दूसरी बढ़ोतरी है। इससे पहले 13,14 दिसंबर 2016 की बैठक में ब्याज दर में चौथाई परसेंट का इजाफा किया गया था।

इस बढ़ोतरी के बाद माना जा रहा है कि फेड इस साल जून और दिसंबर की बैठक में ब्याज में दो और बढ़ोतरी करेगा। बैठक के बाद फेडरल चेयरपर्सन जैनेट येलेन ने कहा कि जनता को समझना चाहिए कि हम अपने लक्ष्य के करीब पहुंचने वाले हैं। 

फेडरल रिजर्व की नीति तय करने वाले ग्रुप फेडरल ओपेन मार्केट कमिटी यानी एफओएमसी ने अमेरिका में 2017 में 2.1% जबकि 2018 में भी 2.1 % ग्रोथ का अनुमान लगाया है। वहीं ग्रुप के मुताबिक, 2017 में महंगाई दर 1.9% ( पहले 1.8% अनुमान था) रहेगी जबकि लंबी अवधि में 2% रहेगी। 

आपको बता दें कि पिछले एक दशक में अमेरिका में फेडरल फंड्स रेट, आमतौर पर जिसे हम सिर्फ ब्याज दर कह देते हैं में ये दूसरी बढ़ोतरी है। इससे पहले पिछले साल दिसंबर में फेड ने 2006 के बाद पहली बार ब्याज दर को करीब 0-0.25 % से बढ़ाकर 0.25-0.50% किया था। 2007-2009 के आर्थिक संकट की वजह से करीब 10 साल तक ब्याज दर में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी।  

(13-14 दिसंबर 2016 को अमेरिका के फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर 0.25% बढ़ाई, अगले साल ब्याज दर में तीन बढ़ोतरी का अनुमान, जानिए खास बातें 
((फाइनेंस का फंडा:  फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) को जानें 
---------------------------------------------------------------------
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री 
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें? 

((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें 

(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes 

Rajanish Kant गुरुवार, 16 मार्च 2017