Results for "HLF"
हिन्दुजा लेलैंड फाइनेंस ने आईपीओ के लिए सेबी को अर्जी दी
नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC)  हिन्दुजा लेलैंड फाइनेंस ने आईपीओ के लिए बाजार रेगुलेटर सेबी को अर्जी (DRHP-Draft Red Herring Prospectus) दी है। इसके तहत कंपनी ₹500 करोड़ का ताजा शेयर जारी करेगी जबकि ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस के तहत ₹600 करोड़ के शेयरों की बिक्री करेगी। 

इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर Axis Capital, Citi Group Global Markets India and YES Securities  हैं। 

ऑटो कंपनी अशोक लेलैंड की सहयोगी कंपनी हिन्दुजा लेलैंड फाइनेंस में प्राइवेट इक्विटी कंपनी Everstone  करीब 13 प्रतिशत हिस्सेदारी है जो कि अपनी 50 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचना चाहती है। Everstone ने 2013 में हिन्दुजा लेलैंड फाइनेंस में ₹200 करोड़ का निवेश किया था। 

हिन्दुजा लेलैंड फाइनेंस 2008 में बनी थी और फिलहाल 20 राज्यों में कंपनी की शाखाएं हैं।  

>आईपीओ Vs एफपीओ  Vs ओएफएस;  IPO vs FPO Vs OFS 



Plz Follow Me on: 

Rajanish Kant बुधवार, 20 जून 2018