Results for "रिलायंस म्युचुअल फंड"
रिलायंस म्युचुअल फंड ने IPO के लिए सेबी को अर्जी दी
अनिल अंबानी प्रोमोटेड कंपनी रिलायंस म्युचुअल फंड की सहयोगी कंपनी Reliance Asset Management (RNAM) यानी रिलायंस म्युचुअल फंड IPO (Initial Public Offerings-आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) के जरिये पूंजी जुटाएगी। कंपनी ने आईपीओ के लिए कैपिटल और कमोडिटी रेगुलेटर सेबी के पास अर्जी, जिसे डीआरएचपी यानी ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्ट्स कहते हैं,जमा कर दी है। इसके जरिये कंपनी ₹2,000 करोड़  जुटाएगी। 

आईपीओ की अर्जी के मुताबिक, Reliance Asset Management (RNAM) बिक्री के लिए 24.5 मिलियन नए शेयर जारी करेगी। 

फिलहाल इस कंपनी में रिलायंस कैपिटल की 51 प्रतिशत, जबकि  की 44.57 प्रतिशत हिस्सेदारी है। 
यह आईपीओ JM Financial, CLSA, Nomura और Axis Capital द्वारा मैनेज किया जा रहा है। 


वित्त वर्ष 2016-17 में RNAM ने करीब 3.6 लाख करोड़ एयूएम मैनेज किया था और  581 करोड़ का शुद्ध मुनाफा कमाया था। इस वित्त वर्ष की जून तिमाही में कंपनी ने  395 करोड़ रुपए की आमदनी और 108 करोड़ रुपए के शुद्ध मुनाफे की जानकारी दी है। 

(IPO में कैसे निवेश करें 
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO के जरिये खरीदे गए शेयर कितने दिनों तक अपने पास रखते हैं निवेशक?

('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री 
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें? 

((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें 

(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes 

Rajanish Kant शनिवार, 19 अगस्त 2017
आपकी बचत को कई गुना बढ़ाता है म्युचुअल फंड, निवेश शुरू करके तो देखिये
अगर आप किसी ऐसे निवेश साधन की तलाश में हैं जो आपकी बचत को कई गुना बढ़ा दे या आपके घर या बचत खाते में यूं ही पड़े पैसों पर ज्यादा रिटर्न दे, तो म्युचुअल फंड आपके लिए सही विकल्प हो सकता है।

आप शायद सोच रहे होंगे कि म्युचुअल फंड तो सिर्फ शेयर  बाजार से जुड़ा हुआ निवेश साधन है। लेकिन, ऐसा नहीं है। दरअसल, यह शेयर बाजार, सोना, रियल इस्टेट, फिक्स्ड इनकम देने वाले डेट इंस्ट्रूमेंट का एक सम्मिश्रण है। डेट इंस्ट्रूमेंट यानी ऋण निवेश साधनों में शामिल हैं बॉन्ड्स, सर्टिफिकेट्स ऑफ डिपॉजिट्, कमर्शियल पेपर्स, डिबेंचर्स, फिक्स्ड डिपॉजिट,सरकारी प्रतिभूति, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट जैसे निवेश साधन। अब तो आप समझ गए होंगे कि अगर आप  बैंक एफडी में पैसे लगाएंगे, तो सिर्फ बैंक एफडी वाला ही फायदा मिलेगा, लेकिन अगर आप म्युचुअल फंड में पैसे लगाते हैं तो बहुत संभव है कि एक साथ आपको बॉन्ड्स, सर्टिफिकेट्स ऑफ डिपॉजिट्, कमर्शियल पेपर्स, डिबेंचर्स, फिक्स्ड डिपॉजिट,सरकारी प्रतिभूति, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट जैसे निवेश साधनों से मिलने वाले लाभ का फायदा उठा सकते हैं।

कहने का मतलब है कि निवेश साधनों के आधार पर म्युचुअल फंड के प्रकार होते हैं।मसलन, इक्विटी फंड,  डेट फंड, लिक्विड फंड, ईटीएफ, डायवर्सिफाइड स्कीम, ओपेन एंडेड और क्लोज एंडेड फंड, लार्ज कैप और मिड कैप,  बैलेंस्ड फंड, ग्रोथ फंड,  वैल्यू फंड, मन मार्केट फंड,  गिल्ट फंड, पेंशन फंड,टैक्स सेविंग्स फंड बगैरह। आपको किस फंड में पैसा लगाना है,ये फैसला बिल्कुल आपका होता है। फंड मैनेजर या फंड हाउस आपको सिर्फ सलाह दे सकते हैं, उसे मानने के लिए आप बाध्य नहीं हैं। फंड में कितना पैसा लगाना है, कितने दिनों तक पैसा लगाना है, किन फंड्स में पैसे लगाने हैं, यह सारा फैसला आपको खुद करना है। म्युचुअल फंड में एक दिन से लेकर लंबी अवधि तक पैसे लगाने की सुविधा  है। अगर आपको बैंक बचत खाते की तरह तत्काल पैसे की जरूरत हो, तो आप अच्छे से लिक्विवड फंड में पैसे लगा सकते हैं।

अब जब एक निवेश साधन के इतने सारे फायदे हैं तो जाहिर है अब आप भी इसमें निवेश करने के बारे में सोच रहे होंगे। लेकिन, एक और सवाल आपके मन में उठ रहा होगा। शायद आपको लग रहा होगा कि म्युचुअल फंड तो बहुत ही जटिल निवेश साधन है। तो, हम आपको बता दें कि अगर आप भीम्युचुअल फंड को जटिल निवेश साधन मान रहे हैं, तो कई कंपनियां इस बारे में निवेशक जागरूकता कार्यक्रम चला रही हैं। इनमें से एक कंपनी है रिलायंस  म्युचुअल फंड (Reliance Mutual Fund) भी। यह कंपनी म्युचुअल फंड के बारे में तरह-तरह के प्लेटफॉर्म,जैसे न्यूज़ चैनल, अंग्रेजी और अलग-अलग भाषाओं के अखबारों, सोशल मीडिया, रेडियो, डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिये जागरूकता फैलाने का काम कर रही है। इस जागरूकता कार्यक्रम का लक्ष्य है ज्यादा से ज्यादा लोग म्युचुअल फंड जैसे विविध प्रकार के फायदा देने वाले निवेश साधनों का लाभ उठायें,  पूरी-तरह से जांच-परखकर किसी भी फंड का चुनाव करें और अपने फाइनेंशियल सफर को  सुहाना बनाएं।
हर महीने की 7 तारीख को म्युचुअल फंड  डे (MFD) मनाया जाता है। यही नहीं, रिलायंस म्युचुअल फंड के फेसबुक पेज फंड फॉर अ फ्रेंड (FFAF) के जरिये  म्युचुअल फंड के बारे में जागरूक लोग अपने दोस्तों को भी म्युचुअल फंड में पैसे लगाने के लिए जागरूक कर रहे हैं।  रिलायंस म्युचुअल फंड के म्युचुअल फंड डे और फंड फॉर अ फ्रेंड जैसी पहलों का फायदा भी हो रहा है। देश में म्युचुअल फंड को लोकप्रिय बनाने में ये कदम
काफी कारगर साबित हो रहे हैं। आंकड़े इसके गवाह हैं। जबसे रिलायंस म्युचुअल फंड ने ये मुहिम शुरू की है, तबसे फंड हाउसेस के कुल एयूएम यानी असेट अंडर मैनेजमेंट (प्रबंधाधीन आस्ति) और फोलिया अकाउंट ( बैंक खाते की तरह म्युचुअल फंड खाता को फोलियो अकाउंट कहते हैं)  में जोरदार इजाफा देखने को मिल रहा है। म्युचुअल फंड में निवेश करने से पहले कुछ बातें याद रखियेगा। पहली बात ये कि इसमें निवेश जोखिमपूर्ण है और दूसरी बात किसी भी  म्युचुअल फंड के पहले का रिटर्न इस बात की गारंटी नहीं है कि आने वाले समय में भी वह फंड वैसा ही रिटर्न देगा।

Rajanish Kant मंगलवार, 11 जुलाई 2017