Results for "बैंक खाता खोलना"
सरकार ने 'आधार' का और बढ़ाया आधार, बैंक खोलने के लिए अनिवार्य किया, ₹ 50 हजार से ज्यादा लेनदेन में देना होगा आधार
पता नहीं, अब तक आपने आधार से पैन को जोड़ा है या नहीं, लेकिन आधार को लेकर सरकार ने एक और महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। अब बैंक खाता खोलने के लिए आधार को जरूरी बनाया गया है। साथ ही अगर आप ₹ 50 हजार से ज्यादा का लेन-देन करते हैं तो अपना आधार नंबर देना होगा। मौजूदा बैंक ग्राहकों से कहा गया है कि इस साल 31 दिसंबर तक अपने बैंक खाते से आधार नंबर जुड़वा लें। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे, तो आपका खाता अमान्य हो जाएगा, बेकार हो जाएगा। 

इससे पहले सरकार ने आईटी रिटर्न दाखिल करने के लिए आधार नंबर को अनिवार्य बना दिया  है। अगर आपने अब तक अपना आधार कार्ड नहीं बनवाया है,तो इसके लिए अपने नजदीकी  UIDAI केंद्र पर जाकर आधार बनवाने के लिए अर्जी दे दें और रसीद ले लें। आईटी रिटर्न फाइल करते समय आधार नंबर नहीं होगा, तो आधार बनवाने के लिए आपने जो अर्जी दी है, उसका रसीद नंबर से भी काम चल जाएगा। 

(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'




Plz Follow Me on: 
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes 

Rajanish Kant शुक्रवार, 16 जून 2017