नीतिगत दरों पर रिजर्व बैंक की बैठक से पहले देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई ने ग्राहकों को तोहफा दिया है। बैंक ने  बेस रेट में 0.15 प्रतिशत की कमी कर दी है। यानी अब यहां से कर्ज लेना और सस्ता हो गया है। इस कटौती के बाद बैंक के कर्ज की दर 9.10 प्रतिशत हो गई है। नई दर एक अप्रैल से लागू हो गई है।

पहले यह दर 9.25 फीसद थी। इस नए रेट के बाद 20 लाख के होम लोन पर 2328 रुपये की वार्षिक बचत होगी। इसका फायदा मुख्य रूप से बैंक के पुराने ग्राहकों को मिलेगा, जिन्होंने बेस रेट पर लोन लिया है। इस कटौती के बाद होम लोन, कार लोन, बिजनेस लोन और पर्सनल लोन की ईएमआई घट जाएगी। 

हालांकि बैंक ने मौजूदा एमसीएलआर यानी कोष की सीमांत लागत दर में कोई बदलाव नहीं किया है। 
अनुमान के मुताबिक एमसीएलआर से केवल 30 से 40 फीसद फ्लोटिंग रेट लोन जुड़े हुए हैं, शेष बेस रेट के जुड़े हुए हैं। सितंबर तिमाही के अंत तक एसबीआई के 15 फीसद या 13000 हजार करोड़ होम लोन बुक एमसीएलआर से जुड़े हुए थे, जबकि 40 फीसद ओवलऑल लोन बुक नए एमसीएलआर सिस्टम से जुड़े हुए थे।

आपको बता दें कि  मौद्रिक नीति समिति 5,6 अप्रैल को नीतिगत दरों पर फैसला के लिए बैठक करने वाली है।