Results for "बाल आधार"
5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए खास आधार कार्ड (बाल आधार) , जानिए कैसे बनवाएं
आज आधार कार्ड की अहमियत किसी से छुपी नहीं है। इनकम टैक्स चुकाना हो या फिर पैन कार्ड बनवाना हो, बैंक अकाउंट खुलवाना हो या फिर सरकारी योजना का लाभ लेना हो, इंश्योरेंस पॉलिसी लेनी हो या फिर शेयर बाजार और म्युचुअल फंड में निवेश करना हो, पेंशन लेना हो या फिर डाकघर बचत योजानाओं में पैसे लगाना, छात्रों को विदेश में एजुकेशनल प्रोग्राम में शामिल होना  हो या फिर स्कॉलरशिप लेना, आज बिना आधार कार्ड के कहीं काम नहीं चलता है। यही नहीं, अब बच्चों को स्कूल में एडमिशन के लिए भी उनका आधार कार्ड चाहिए होता है। तो, बच्चों के माता-पिता के लिए जरूरी हो गया है यह जानना कि उनके बच्चे के आधार कार्ड का वेरिफिकेशन कैसे होगा। 

जैसा कि आप सब को मालूम होगा कि 5 साल से कम उम्र के बच्चे का आधार कार्ड बिना उसकी बायोमीट्रिक डीटल्स के ही बनता है लेकिन बच्चा जब 5 साल का हो जाए तो उसका बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन जरूरी हो जाता है और फिर जब उसकी उम्र 15 साल हो जाए तो फिर से वेरिफिकेशन की जरूरत होती है। अगर बच्चा 5 साल से बड़ा हो जाए और 7 साल होने तक बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन नहीं करवाया जाता है तो उस बच्चे का आधार निलंबित कर दिया जाता है। 

 UIDAI प्रशासन ने आधार कार्ड के वर्गीकरण को आसान बनाने के लिए नीले रंग का बाल आधार (Baal Aadhaar) कार्ड की शुरुआत की है जो कि 5 साल से कम उम्र के बच्चों को दिया जाएगा। UIDAI ने ट्वीट में कहा है कि 5 साल से कम उम्र के बच्चे को नीले रंग का आधार कार्ड दिया जाएगा जो कि बाल आधार कहलाएगा, जब वो 5 साल का हो जाएगा तो उसका बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन होगा। सात साल की उम्र तक अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो उस बच्चे का आधार निलंबित कर दिया जाएगा। ("A child below 5 years of age gets a blue in coloured Aadhaar known as Baal Aadhaar. When the child becomes 5 yr old, a mandatory biometric update is required. Failing to do this till 7 years may result in suspension. ")
स्रोत-twitter

>अब सोच रहे होंगे कि 5 साल से कम उम्र के बच्चों के आधार नंबर के लिए क्या करें:  

-सबसे पहले अपने नजदीकी आधार Enrolment केंद्र पर जाएं 
-आधार Enrolment केंद्र पर संबंधित फॉर्म भरें और अपने 
आधार कार्ड के साथ जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी संलग्न करें। 
मूल दस्तावेज साथ रखें  
-बच्चा अगर 5 साल से कम हो तो कोई बायोमीट्रिक रिकॉर्ड 
नहीं किया जाएगा। केवल उसका पासपोर्ट आकार का फोटो 
काफी होगा। 
-5 साल से कम उम्र के बच्चे की स्थिति में उस बच्चे का आधार 
उसके माता-पिता के आधार के साथ लिंक कर दिया जाएगा
और जब बच्चा 5 साल से ज्यादा हो जाए तो उसका बायोमीट्रिक 
वेरिफिकेशन जरूर करवा लें। इसी तरह से बच्चा जब 15 साल 
का हो जाए तो उसकी 10 अंगूली, आंख की रेटिना और चेहरे का
बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन जरूर करवा लें। 
-यदि बच्चा 5 साल से अधिक उम्र का हो, तो आधार Enrolment केंद्र 
पर जाकर Enrolment फॉर्म भरें और जन्म प्रमाण पत्र एवं विद्यालय का 
परिचय पत्र समेत कुछ जरूरी उपलब्ध कराएं
    अब तक करीब 120 करोड़ लोग आधार से जुड़ चुके हैं...

    Rajanish Kant शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2018