Results for "डाकघर बचत खाता"
पोस्ट ऑफिस ATM कार्ड से कितना पैसा निकाल सकते हैं, कितना चार्ज देना होता है

पोस्ट ऑफिस ATM कार्ड से कितना पैसा निकाल सकते हैं, कितना चार्ज देना होता है

Rajanish Kant मंगलवार, 8 मई 2018
PPF, KVP जैसी छोटी बचत स्कीम के निवेशकों को 1 अप्रैल, 2018 तक राहत !
पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना, किसान विकास पत्र, डाकघर आरडी, डाकघर एफडी, सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम, डाकघर मासिक आय योजना, राष्ट्रीय बचत पत्र जैसी सुरक्षित मानी जाने वाली छोटी बचत  योजनाओं में पैसे लगाने वालों को डाकघर विभाग ने राहत दी है।

दरअसल, इन छोटी बचत योजनाओं में पैसे लगाने वालों के लिए 15 जनवरी 2018 तक डाकघर बचत खाता खोलना अनिवार्य कर दिया गया था, ताकि उन योजनाओं के निवेशकों के पैसों को उनके बैंक बचत खाता के बजाय उनके डाकघर बचत खाता में ट्रांसफर किया जा सके। डाकघर बचत खाता नहीं खुलवाने की स्थिति में उनके मैच्योरिटी चेक, या फिर उनके छोटी बचत योजना संबंधित खाते पर मिलने वाले ब्याज को उनके बैंक खाते में ट्रांसफर नहीं करने की हिदायत दी गई थी। लेकिन, अब डाकघर बचत खाता खुलवाने की आखिरी तारीख 15 जनवरी 2018 से बढ़ाकर 1 अप्रैल 2018 कर दिया गया है। यानी अगर आप छोटी बचत योजनाओं में पैसे लगाते हैं तो आपको इस साल एक अप्रैल के बाद से डाकघर बचत खाता खुलवाना जरूरी है, नहीं तो आपको आपके जमा पैसे वापस लेने में दिक्कत आ सकती है। 

कैसे खोले डाकघर बचत खाता (Post Office Savings Account):
आपको बता दूं कि डाकघर बचत खाता बिल्कुल बैंक बचत खाते की तरह ही होता है। डाकघर बचत खाता खुलवाने के लिए अपने नजदीकी डाकघर से संपर्क करें। आप कम से कम 20 रुपए से यह अकाउंट खुलवा सकते हैं। अकाउंट खुलवाने के लिए आपको कैश देना पड़ेगा। केवाईसी शर्तों का यहां भी पालन करना पड़ेगा जैसा कि बैंक बचत खाता खुलवाते समय करना पड़ता है। आपको अकाउंट ओपनिंग फॉर्म भरना होगा। यह आपको उसी डाकघर में मिल जाएगा जहां आप खाता खुलवाना चाहते हैं।

 फिलहाल आपको डाकघर बचत खाते पर सालाना 4 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। अगर आप चेक की सुविधा लेना चाहते हैं तो आपको अपने डाकघर बचत खाते में कम से कम 500 रुपए रखने होंगे। आपको एटीएम कार्ड भी मिलेगा। साल में 10 हजार रुपए तक ब्याज पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। आप अपने अकाउंट को किसी भी पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर कर सकते हैं। एक पोस्ट ऑफिस में एक ही अकाउंट खोलना होगा। 

डाकघर बचत खाता खुलवाना क्यों जरूरी है-
हम आपको क्यूं बता रहे हैं कि डाकघर बचत खाता जरूर होना चाहिए आपका अगर आप पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना, किसान विकास पत्र, डाकघर आरडी, डाकघर एफडी, सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम, डाकघर मासिक आय योजना, राष्ट्रीय बचत पत्र जैसी सुरक्षित मानी जाने वाली छोटी बचत  योजनाओं में पैसे लगाते हैं। दरअसल, पिछले साल नवंबर ऐसी खबरें आईं कि कुछ डाकघरों ने उन निवेशकों को उनके निवेश पर मैच्योरिटी चेक देने से इनकार कर दिया, जिनका डाकघर बचत खाता नहीं था। इससे उन लोगों को काफी दिक्कतें हुईं जो कि छोटी बचत योजनाओं में तो पैसे लगाते हैं और जिनका मैच्योरिटी चेक आने वाला था या फिर ब्याज मिलने वाला था।  

इस पर डाक विभाग ने पिछले साल 6 अक्टूबर, 7 दिसंबर और 14 दिसंबर को सभी डाकघरों को आंतरिक चिट्ठी लिखकर बताया गया कि छोटी बचत योजनाओं में पैसे लगाने वालों को कब तक डाकघर बचत खाता खुलवाना अनिवार्य बनाया जाए। इसके लिए 31 मार्च 2018 को अंतिम तारीख तय की जाए। मतलब, इस तारीख के बाद अगर आपका डाकघर बचत खाता होगा तभी आपको आपका किसी भी छोटी बचत योजनाओं का मैच्योरिटी चेक  या ब्याज आपके खाते में ट्रांसफर होगा। इस साल 12 जनवरी को डाक विभाग ने नया नोटिस जारी कर कहा कि एक अप्रैल 2018 से छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने पर डाकघर बचत खाते को अनिवार्य बनाया जाए। तो, आप भी अगर छोटी बचत योजनाओं में पैसे लगाने जा रहे हैं तो सबसे पहले डाकघर बचत खाता यानी Post Office Savings Account जरूर खुलवा लें। 




Rajanish Kant शुक्रवार, 19 जनवरी 2018
पोस्ट ऑफिस में Savings Account खुलवाने के कई फायदे हैं


पोस्ट ऑफिस में Savings Account खुलवाने के कई फायदे हैं

Rajanish Kant सोमवार, 28 अगस्त 2017