Results for "गंधार आयल रिफाइनरी"
सेबी ने हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स समेत 4 IPO को मंजूरी दी
इक्विटी और कमोडिट रेगुलेटर सेबी ने सार्वजनिक क्षेत्र की हिंदुस्तान एरोनोटिक्स समेत चार कंपनियों को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की मंजूरी दे दी है। 

हिंदुस्तान एरोनोटिक्स के अलावा जिन्होंने कंपनियों को आईपीओ लाने की मंजूरी मिली है, वो हैं- फ्यूचर सप्लाई चेन सॉल्यूशंस, गंधार आयल रिफाइनरी इंडिया लि. और एस्टर डीएम हेल्थकेयर। 

इन चारों कंपनियों ने सेबी के पास विवरण पुस्तिका अगस्त और सितंबर के बीच जमा कराये थे। कंपनियों को सेबी से इस बारे में 26-27 अक्तूबर को टिप्पणियां मिली।

विवरण पुस्तिका के अनुसार हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स के आईपीओ के जरिये सरकार 3.61 करोड़ शेयर बेचेगी जो 10 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।

किशोर बियानी के फ्यूचर ग्रुप की सहयोगी कंपनी फ्यूचर सप्लाई चेन सॉल्यूशंस इस आईपीओ के तहत 78,27,656 इक्विटी शेयर ग्रिफिन पार्टनर्स और 19,56,914 इक्विटी शेयर फ्यूचर एंटरप्राइजेज बेचेगी।

इस आईपीओ के जरिये कंपनी ₹700 करोड़ जुटाएगी। फ्यूचर सप्लाई चेन सॉल्यूशंस किशोर बियानी की फ्यूचर एंटरप्राइजेज लि. का हिस्सा है।

गंधार आयल रिफाइनरी और अस्पतालों की श्रृंखला चलाने वाली डीएम हेल्थकेयर को भी आईपीओ लाने की मंजूरी मिल गयी है।
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO के जरिये खरीदे गए शेयर कितने दिनों तक अपने पास रखते हैं निवेशक?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: निवेशक IPO के प्रोस्पेक्टस का कौन सा हिस्सा सबसे ज्यादा पढ़ते हैं?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO का आवेदन फॉर्म ज्यादातर निवेशक कहां से खरीदते हैं?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO के बारे में जानकारी का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत क्या है ?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO में निवेश के दौरान किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO में निवेश पर निवेशकों की क्या राय है?

(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'






Plz Follow Me on: 
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes 




Rajanish Kant मंगलवार, 31 अक्तूबर 2017