Results for "कर"
TAX कितना चुकाना होगा जब मकान, सोना, शेयर, म्युचुअल फंड बेचकर मुनाफा कमा...

TAX कितना चुकाना होगा जब मकान, सोना, शेयर, म्युचुअल फंड बेचकर मुनाफा कमा...

Rajanish Kant शनिवार, 11 अगस्त 2018
टैक्स बचत के साथ-साथ बेहतर रिटर्न चाहते हैं तो ELSS है ना...जानें 7 खास बातें ELSS की
अगर आप किसी ऐसे निवेश साधन की तलाश में है जिसमें पैसे लगाने के बाद आपका टैक्स भी बचे और टैक्स बचत वाले दूसरे निवेश साधन मसलन, इंश्योरेंस प्लान, पीपीएफ, बैंक एफडी, एनएससी, इंश्योरेंस कंपनियों के पेंशन प्लान बगैरह के मुकाबले रिटर्न भी बेहतर मिले, तो ELSS यानी इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम आपके लिए बढ़िया विकल्प हो सकता है। हालांकि, शेयर बाजार से जुड़े होने की वजह से इसमें जोखिम भी हैं। 

सबसे पहले रिटर्न की तुलना कर लेते हैं:
निवेश साधन                    रिटर्न (%) में 
-----------------------------------------------------------------------
ELSS         लंबी अवधि में औसतन सालाना रिटर्न 12 %
-----------------------------------------------------------------------
इंश्योरेंस प्लान         लंबी अवधि में औसतन सालाना रिटर्न 5% 
-------------------------------------------------------------------------
PPF                       8-8.5% सालाना (आगे कमी की संभावना)
---------------------------------------------------------------------------
इंश्योरेंस कंपनियों              यूलिप में सालाना करीब 10%, 
 के पेंशन प्लान                  डेट से जुड़े प्लान में करीब 7%
------------------------------------------------------------------------------
बैंक FD                    सालान 9% से कम, आगे कमी की संभावना,
                                  मनी मार्केट आधारित निवेश साधन 
---------------------------------------------------------------------------------
NSC                     सालाना 9% से कम, आगे कमी की संभावना     
                                मनी मार्केट आधारित निवेश साधन
---------------------------------------------------------------------------------

ELSS की 7 खास बातें:
-दूसरे इक्विटी फंड के मुकाबले इसमें कम उतार-चढ़ाव
-एक ही साथ निवेश करने के तनाव से मुक्ति के लिए आप मासिक एसआईपी यानी 
सिस्टैमिक इन्वेस्टमेंट प्लान चुन सकते हैं
-तीन साल का लॉक-इन पीरियड, जो कि दूसरे टैक्स बचत वाले निवेश साधन 
के मुकाबले कम है। 
-म्युचुअल फंड होने के कारण इसके फायदे मसलन, निवेश करने में 
कम लागत, कम जोखिम बगैरह।
-चुंकि इसमें ज्यादातर निवेशक लंबी अवधि के होते हैं, इसलिए फंड मैनेजर
पोर्टफोलियो से संबंधित सलाह देने में ज्यादा सावधानी बरतते हैं
-दूसरी म्युचुअल फंड स्कीम के मुकाबले इसमें स्थिरता ज्यादा, क्योंकि 
ELSS के निवेशक लंबी अवधि के होते हैं, इसलिए जल्दी फंड से
निकलते नहीं हैं
-ELSS हालांकि निश्चित रिटर्न का आश्वासन नहीं देता है, फिर भी एतिहासिक 
तौर पर लंबी अवधि में दूसरे टैक्स बचत निवेश साधन के मुकाबले ज्यादा ही 
रिटर्न देने में कामयाब रहा है

डिस्क्लेमर- यह सिर्फ जानकारी के लिए है। इसे निवेश की सलाह ना मानें। इसमें निवेश करने का फैसला स्वयं से या अपने निवेश सलाहकार की मदद से लें। 

((Mutual Fund Ki Mehfil:Part-1:What Is Mutual Fund  
म्युचुअल फंड की महफिल: भाग-1: म्युचुअल फंड क्या है

((Mutual Fund Ki Mehfil:Part-2: Investment of Mutual Fund 
म्युचुअल फंड की महफिल: भाग-2: म्युचुअल फंड का कहां निवेश होता है

((Mutual Fund Ki Mehfil:Part-3:Benefits of Investment in Mutual Fund 
म्युचुअल फंड की महफिल: भाग-3: म्युचुअल फंड में निवेश के फायदे

((म्युचुअल फंड की महफिल: भाग-4: म्युचुअल फंड में निवेश किसके जरिये करें 

((Mutual Fund Ki Mehfil:Part-5: Role of MF Trustee
((म्युचुअल फंड की महफिल: भाग-5: म्युचुअल फंड ट्रस्टी की भूमिका 

((Mutual Fund Ki Mehfil:Part-6: What Is Asset Management Company
((म्युचुअल फंड की महफिल: भाग-6: परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी (AMC) का क्या काम है)

((बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में महंगाई विलेन बने, तो क्या करें 
म्युचुअल फंड में पैसे लगाएं, बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के तनाव से बचें   

((म्युचुअल फंड में पैसे लगाइए, टैक्स बचाइए; जानें क्यों और कैसे होगा फायदा 

((म्युचुअल फंड के जरिए फाइनेंशियल प्लानिंग पूरी करें

((म्युचुअल फंड: क्यों है निवेश का सबसे बेहतर जरिया: भाग-1

((म्युचुअल फंड: क्यों है निवेश का सबसे बेहतर जरिया: भाग-2

(म्युचुअल फंड के जरिए महिलाओं को कैसे मिलेगी आर्थिक आजादी? 

((रिटायरमेंट फंड बनाएं, म्युचुअल फंड की मदद से  

((What Is FMPs (Fixed Maturity Plans)
एफएमपी (फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लान्स) क्या है

((म्युचुअल फंड कंपनियों की सूची

((टीचर हैं तो क्या हुआ, फाइनेंशियल प्लानिंग करना तो, बनता है बॉस

((डॉक्टर कैसे ठीक रखें फाइनेंशियल सेहत 

((शादी की खुशी में फाइनेंशियल प्लानिंग करना कहीं भूल तो नहीं गए

((म्युचुअल फंड के जरिए महिलाओं को कैसे मिलेगी आर्थिक आजादी? 

((रिटायरमेंट फंड बनाएं, म्युचुअल फंड की मदद से  

((म्युचुअल फंड क्या है, इसमें निवेश के 10 फायदे... What is Mutual Fund, 10 Benefiेts of MF Investment

Rajanish Kant रविवार, 8 जनवरी 2017