Results for "एमसीएलआर"
इलाहाबाद बैंक से होम लोन लेना सस्ता हुआ, 14 मई से लागू
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक के बाद इलाहाबाद बैंक ने भी लोन पर ब्याज दरों में कटौती की है। बैंक ने अलग-अलग अवधि के एमसीएलआर में 0.05 प्रतिशत की कमी करने का ऐलान किया है। एमसीएलआर  में करने से होम लोन, ऑटो लोन, पर्सनल लोन समेत सभी तरह का लोन सस्ता हो जाएगा। 

नई दरें 14 मई से लागू होंगी। नया एमसीएलआर लागू होने के बाद बैंक से अब एक साल का लोन लेने पर सालाना 8.65 प्रतिशत के बदले 8.60 प्रतिशत ब्याज देगा। वहीं तीन महीने के लोन पर सालाना 8.20 प्रतिशत, तीन महीने के लोन लेने पर सालाना 8.40 प्रतिशत और 6 महीने के लोन पर 8.45 प्रतिशत ब्याज देना होगा। 





Plz Follow Me on: 


Rajanish Kant सोमवार, 13 मई 2019
HDFC बैंक से लोन लेने वालों का होगा फायदा
अगर आप HDFC बैंक से लोन लेने जा रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, बैंक ने अल्पकालिक ऋण की ब्याज दरों (MCLR) में 0.05-0.10 प्रतिशत तक की कटौती कर दी है। नई ब्याज दरें आज से लागू हो गईं हैं। बैंक के इस फैसले से लोन सस्ते हो जाएंगे। 

HDFC बैंक ने रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट चौथाई प्रतिशत घटाने के बाद लोन ब्याज दरों में कमी की है। रिजर्व बैंक ने 4 अप्रैल को ही रेपो रेट 0.25 प्रतिशत कमकर 6 प्रतिशत कर दिया था। 

(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'


Plz Follow Me on: 

Rajanish Kant सोमवार, 8 अप्रैल 2019
बैंक ऑफ महाराष्ट्रा (BoM) ने लोन सस्ता किया
बैंक ऑफ महाराष्ट्रा ने रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में चौथाई परसेंट की कमी करने के एक दिन बाद अल्पकालिक लोन की ब्याज दरों (एमसीएलआर) को 5 बेसिस प्वाइंट कम कर दिया है। रिजर्व बैंक ने ग्रोथ को गति देने के लिए 4 अप्रैल के अपने मौद्रिक नीति घोषणा में रेपो रेट को चौथाई परसेंट कम करके 6 परसेंट कर दिया था। 

बैंक ऑफ महाराष्ट्रा ने एक साल के एमसीएलआर को 8.75 परसेंट से घटाकर 8.70 परसेंट, वहीं 6 महीने के एमसीएलआर को 8.50 परसेंट, तीन महीने के एमसीएलआर को 8.45 परसेंट और एक महीने के एमसीएलआर को 8.25 परसेंट कर दिया है। बैंक  ने हालांकि बेस रेट को 9.50 परसेंट पर स्थिर रखा है। 
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'


Plz Follow Me on: 

Rajanish Kant शनिवार, 6 अप्रैल 2019
HDFC से होम लोन लेना अब बहुत महंगा हो गया
रिजर्व बैंक द्वारा एक अगस्त को रेपो रेट में चौथाई प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद बैंक और लोन देने वाली कंपनियां कर्ज की दरों में इजाफा कर रहे हैं। इसी सिलसिले में होन लोन देने वाली कंपनी एचडीएफसी ने कर्ज की दरों में 0.20 प्रतिशत का इजाफा कर दिया है।  नई दरें एक अगस्त से लागू हो गईं हैं। 
कंपनी पुरुष लोन ग्राहकों से अब ₹30 लाख तक के होम लोन के लिए 8.75 प्रतिशत सालाना ब्याज वसूलेगी, जबकि महिला लोन ग्राहकों से इतने ही लोन पर 8.70 प्रतिशत सालाना ब्याज वसूलेगी। वहीं ₹30 लाख से अधिक के होम लोन पर अब पुरुष ग्राहकों को जहां 8.85 प्रतिशत सालाना ब्याज देना होगा, जबकि महिला ग्राहकों को 8.80 प्रतिशत सालाना ब्याज देना होगा। आपको बता दूं कि महंगाई का हवाला देते हुए रिजर्व बैंक ने एक अगस्त को रेपो रेट चौथाई प्रतिशत बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया था।

रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट बढ़ाए जाने के बाद और एचडीएफसी से पहले लोन महंगा करने वालों में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक और कर्नाटका बैंक ने अपने-अपने MCLR (Marginal Cost of Funds based Lending Rate, धनराशि आधारित उधार दर, निधि आधारित उधार दर,कोष आधारित उधार दर) में 0.05-0.10 प्रतिशत का इजाफा कर दिया था। यूनियन बैंक ने एक साल का एमसीएलआर 0.10 प्रतिशत बढ़ाकर 8.55 प्रतिशत कर दिया जबकि कोटक महिंद्रा बैंक ने एक महीने और तीन महीने का एमसीएलआर 0.05 प्रतिशत बढ़ाकर क्रमश: 8.20 प्रतिशत और 8.55 प्रतिशत कर दिया। 

Rajanish Kant शुक्रवार, 3 अगस्त 2018
बैंक ऑफ बड़ौदा और विजया बैंक ने लोन महंगे किये
सरकारी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा और विजया बैंक ने MCLR यानी धनराशि आधारित उधार दर (निधि आधारित उधार दर, कोष आधारित उधार दर - Marginal Cost of Funds based Lending Rate ) में बढ़ोतरी कर दी है। इससे उन बैंकों से होम लोन समेत सभी तरह के लोन महंगे हो जाएंगे। 

बैंक ऑफ बड़ौदा ने अलग-अलग अवधि के लिए एमसीएलआर 0.05 प्रतिशत बढ़ा दिया है। नई दरें 7 जुलाई से लागू होंगी। बैंक से रातभर, एक महीने, तीन महीने, छह महीने और एक साल के लोन के लिए अब 0.05 प्रतिशत ज्यादा क्रमश: 8%, 8.5%, 8.15%, 8.35% और 8.50% ब्याज चुकाना होगा। 

आपको बता दूं बैंक हर महीने अपने एमसीएलआर की समीक्षा करते हैं और जरूरत पड़ने पर घटाते हैं, बढ़ाते हैं या फिर जस का तस रखते हैं। 

उधर, विजया बैंक ने एमसीएलआर ओवर्नाइट और एक महीने के लिए 7.90% और 6 महीनों के लिए 8.50% ही बरकरार रखी हैजबकि बैंक ने तीन महीनों के लिए 8.15% से बढ़ा कर 8.25%, एक साल की अवधि के लिए 8.50% से 8.55%, दो साल के लिए 8.65% से 9.00% और तीन साल के लिए 8.75% से बढ़ा कर 9.25% कर दी हैं। बैंक की बढ़ी हुई एमसीएलआर 5 जुलाई से प्रभावी हैं।

(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
म्युचुअल फंड के बदल गए नियम, बदलाव से निवेशकों को फायदा या नुकसान, जानें विस्तार से  
((फाइनेंशियल प्लानिंग (वित्तीय योजना) क्या है और क्यों जरूरी है?
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री 
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें? 
(बच्चों को फाइनेंशियल एजुकेशन क्यों देना चाहिए पर हिन्दी किताब- बेटा हमारा दौलतमंद बनेगा)
((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें 

(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 

Rajanish Kant गुरुवार, 5 जुलाई 2018
लोन महंगा करने वालों में सिंडिकेट बैंक और OBC भी शामिल
6 जून को मोदी राज में रिजर्व बैंक द्वारा पहली बार रेपो रेट में चौथाई परसेंट का इजाफा किए जाने के बाद बैंकों द्वारा लगातार कर्ज महंगा किया जा रहा है। इंडियन बैंक, करुर वैश्य बैंक, HDFC बैंक,बैंक ऑफ इंडिया के बाद सिंडिकेट  बैंक और ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स यानी OBC  ने भी अलग-अलग अवधि के MCLR (धनराशि आधारित उधार दर, निधि आधारित उधार दर, कोष आधारित उधार दर - Marginal Cost of Funds based Lending Rate) में बढ़ोतरी कर दी है। MCLR वह फ्लोर रेट होता है जिस पर बैंक ग्राहकों को लोन देते हैं।

ओबीसी ने चुनिंदा अवधियों के एमसीएलआर 0.15 प्रतिशत तक बढ़ाये,जो कि 11 जून से लागू होगा।  बैंक ने एक साल और 6 महीने का एमसीएलआर 0.10 प्रतिशत बढ़ाकर क्रमश: 8.65% और  8.60%  कर दिया। एक महीने का एमसीएलआर 0.15 प्रतिशत बढ़ाकर 8.35 प्रतिशत, एक रात का एमसीएलआर 0.10 प्रतिशत बढ़ाकर 8.20 प्रतिशत जबकि 3 महीने का एमसीएलआर 0.10 बढ़ाकर 8.40 प्रतिशत कर दिया।

उधर, सिंडिकेट बैंक ने एक साल का एमसीएलआर 8.50 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.55 प्रतिशत कर दिया। नई दरें 10 जून से लागू होंगी। बैंक ने बाकी अवधियों का एमसीएलआर जस का तस रहने दिया है।

HDFC बैंक ने 7जून से एक साल के लोन पर एमसीएलआर 8.10 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.40 प्रतिशत कर दिया। वहीं HDFC बैंक तीन साल के लोन पर अब 8.70 प्रतिशत और 6 महीने के लोन पर 8.25 प्रतिशत ब्याज वसूलेगा।

उधर, बैंक ऑफ इंडिया ने एमसीएलआर में संशोधन करते हुए अब एक साल लोन पर 8.50 प्रतिशत, 6 महीने के लोन पर 7.90 प्रतिशत, 6 महीने के लोन पर 8.45 प्रतिशत ब्याज वसूलेगा। नई दरें 10 जून से लागू होंगी।

इससे पहले रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट बढ़ाए जाने के बाद इंडियन बैंक और करुर वैश्य बैंक ने अलग-अलग अवधि के MCLR (धनराशि आधारित उधार दर, निधि आधारित उधार दर, कोष आधारित उधार दर - Marginal Cost of Funds based Lending Rate) में बढ़ोतरी कर दी है जबकि बैंक ऑफ महाराष्ट्रा ने जल्द ही कर्ज महंगा करने के संकेत दिये हैं। इंडियन बैंक ने 3 महीने से लेकर 5 साल तक के लोन का एमसीएलआर 0.10 प्रतिशत बढ़ा दिया है। करुर वैश्य  बैंक ने भी 6 महीने से लेकर 1 साल तक के लोन का एमसीएलआर 0.10 प्रतिशत बढ़ा दिया है। 

वहीं स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा ने रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट बढ़ाए जाने के पहले ही कर्ज की दरों में बढ़ोतरी कर दी थी।

आपको बता दूं कि रिजर्व बैंक कमर्शियल बैंकों को जिस रेट पर कर्ज देता है वह रेपो रेट कहलाता है। बैंकों को कई बार पैसों की जरूरत होती है तो वो रिजर्व बैंक से रात भर के लिए कर्ज लेते हैं। अब यह कर्ज रिजर्व बैंक ने महंगा कर दिया है। तो जब बैंकों को ही लोन महंगा मिलेगा तो जाहिर है बैंक भी अपने ग्राहकों को महंगा लोन ही देंंगे। 

Rajanish Kant शनिवार, 9 जून 2018
HDFC बैंक और बैंक ऑफ इंडिया ने लोन महंगा किया
मोदी राज में रिजर्व बैंक द्वारा पहली बार रेपो रेट में चौथाई परसेंट का इजाफा किए जाने के बाद बैंकों ने कर्ज की दरों में बढ़ोतरी करना शुरू कर दिया है। सबसे पहले इंडियन बैंक और करुर वैश्य बैंक ने अलग-अलग अवधि के MCLR (धनराशि आधारित उधार दर, निधि आधारित उधार दर, कोष आधारित उधार दर - Marginal Cost of Funds based Lending Rate) में बढ़ोतरी की और अब HDFC बैंक और बैंक ऑफ इंडिया ने भी MCLR बढ़ा दिया है। MCLR वह फ्लोर रेट होता है जिस पर बैंक ग्राहकों को लोन देते हैं।

HDFC बैंक ने 7जून से एक साल के लोन पर एमसीएलआर 8.10 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.40 प्रतिशत कर दिया। वहीं HDFC बैंक तीन साल के लोन पर अब 8.70 प्रतिशत और 6 महीने के लोन पर 8.25 प्रतिशत ब्याज वसूलेगा।

उधर, बैंक ऑफ इंडिया ने एमसीएलआर में संशोधन करते हुए अब एक साल लोन पर 8.50 प्रतिशत, 6 महीने के लोन पर 7.90 प्रतिशत, 6 महीने के लोन पर 8.45 प्रतिशत ब्याज वसूलेगा। नई दरें 10 जून से लागू होंगी।

इससे पहले रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट बढ़ाए जाने के बाद इंडियन बैंक और करुर वैश्य बैंक ने अलग-अलग अवधि के MCLR (धनराशि आधारित उधार दर, निधि आधारित उधार दर, कोष आधारित उधार दर - Marginal Cost of Funds based Lending Rate) में बढ़ोतरी कर दी है जबकि बैंक ऑफ महाराष्ट्रा ने जल्द ही कर्ज महंगा करने के संकेत दिये हैं। इंडियन बैंक ने 3 महीने से लेकर 5 साल तक के लोन का एमसीएलआर 0.10 प्रतिशत बढ़ा दिया है। करुर वैश्य  बैंक ने भी 6 महीने से लेकर 1 साल तक के लोन का एमसीएलआर 0.10 प्रतिशत बढ़ा दिया है। 

वहीं स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा ने रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट बढ़ाए जाने के पहले ही कर्ज की दरों में बढ़ोतरी कर दी थी।

आपको बता दूं कि रिजर्व बैंक कमर्शियल बैंकों को जिस रेट पर कर्ज देता है वह रेपो रेट कहलाता है। बैंकों को कई बार पैसों की जरूरत होती है तो वो रिजर्व बैंक से रात भर के लिए कर्ज लेते हैं। अब यह कर्ज रिजर्व बैंक ने महंगा कर दिया है। तो जब बैंकों को ही लोन महंगा मिलेगा तो जाहिर है बैंक भी अपने ग्राहकों को महंगा लोन ही देंंगे। 

Rajanish Kant शुक्रवार, 8 जून 2018
बैंकों ने कर्ज महंगा करना शुरू कर दिया, जानें किन बैंकों ने बढ़ाई कर्ज की ब्याज दरें
मोदी राज में रिजर्व बैंक द्वारा पहली बार रेपो रेट में चौथाई परसेंट का इजाफा किए जाने के बाद बैंकों ने कर्ज की दरों में बढ़ोतरी करना शुरू कर दिया है। हालांकि, कुछ बैंकों ने तो रिजर्व बैंक के रेपो रेट बढ़ाने के फैसले से पहले ही कर्ज की दरों को महंगा कर दिया था। 

आपको बता दूं कि रिजर्व बैंक कमर्शियल बैंकों को जिस रेट पर कर्ज देता है वह रेपो रेट कहलाता है। बैंकों को कई बार पैसों की जरूरत होती है तो वो रिजर्व बैंक से रात भर के लिए कर्ज लेते हैं। अब यह कर्ज रिजर्व बैंक ने महंगा कर दिया है। तो जब बैंकों को ही लोन महंगा मिलेगा तो जाहिर है बैंक भी अपने ग्राहकों को महंगा लोन ही देंंगे। 

रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट बढ़ाए जाने के बाद इंडियन बैंक और करुर वैश्य बैंक ने अलग-अलग अवधि के MCLR (धनराशि आधारित उधार दर, निधि आधारित उधार दर, कोष आधारित उधार दर - Marginal Cost of Funds based Lending Rate) में बढ़ोतरी कर दी है जबकि बैंक ऑफ महाराष्ट्रा ने जल्द ही कर्ज महंगा करने के संकेत दिये हैं। इंडियन बैंक ने 3 महीने से लेकर 5 साल तक के लोन का एमसीएलआर 0.10 प्रतिशत बढ़ा दिया है। करुर वैश्य  बैंक ने भी 6 महीने से लेकर 1 साल तक के लोन का एमसीएलआर 0.10 प्रतिशत बढ़ा दिया है। 

वहीं स्टेट बैंक,  आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा ने रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट बढ़ाए जाने के पहले ही कर्ज की दरों में बढ़ोतरी कर दी थी। 

Rajanish Kant गुरुवार, 7 जून 2018
SBI, ICICI बैंक, HDFC, PNB के लोन हुए महंगे

SBI, ICICI बैंक, HDFC, PNB के लोन हुए महंगे

Rajanish Kant शनिवार, 2 जून 2018
इलाहाबाद बैंक के कर्ज होंगे सस्ते, एमसीएलआर में कटौती, 12 जून से लागू होंगी नई दरें
इलाहाबाद बैंक ने एमसीएलआर ( Marginal Cost Of Funds Based Lending Rate-कोष की सीमांत लागत) पर आधारित कर्ज की दरों में कटौती की घोषणा की है। इससे बैंक के कर्ज सस्ते हो जाएंगे। बैंक की नई दरें 12 जून से लागू होंगी।

बैंक ने एक साल की अवधि के कर्ज पर ब्याज दरों को 0.10 प्रतिशत घटाते हुए इसे 8.60 प्रतिशत से 8.50 प्रतिशत कर दिया है। वहीं, एक महीने, तीन महीने और छह महीने की एमसीएलआर पर आधारित कर्ज की दरों में 0.15 प्रतिशत की कटौती कर दी है।

(SBI ने ₹ 75 लाख से ज्यादा के होम लोन पर ब्याज दरें घटाई, जानिए अब कितना देना होगा ब्याज
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री 
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें? 


((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें 

(ब्लॉग एक, फायदे अनेक


Plz Follow Me on: 
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes 

Rajanish Kant शनिवार, 10 जून 2017