Results for "एटीएम कार्ड बदल लो"
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहक अपना एटीएम कार्ड तुरंत बदल लें, वरना 31 जुलाई के बाद हो जाएगा बेकार
अगर आप पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो हो सकता है कि 31 जुलाई के बाद आपका ये कार्ड बेकार हो जाए। दरअसल, बैंक ने मौजूदा  Maestro debit card को इससे ज्यादा सुरक्षित ईवीएम चिप आधारित कार्ड से बदलने का फैसला किया है। बैंक ने पुराने एटीएम कार्ड के बदलने की आखिरी तारीख  31 जुलाई रखी है।  नए एटीएम कार्ड के लिए बैंक फिलहाल कोई शुल्क नहीं ले रहा है। फिलहाल बैंक का 5.65 करोड़ एटीएम कार्ड इस्तेमाल हो रहा है।  बैंक ने इसके बारे में अपने ग्राहकों को जानकारी दे दी है। बैंक ने कहा है कि करीब एक लाख Maestro debit card होल्डर्स को एसएमएस के जरिये इसकी सूचना दे दी गई है। 

बैंक का यह कदम आरबीआई की 2015 की उस दिशा-निर्देश के अनुरूप है जिसमें बैंकों से ज्यादा सुरक्षित ईवीएम चिप आधारित कार्ड जारी करने को कहा गया था। आरबीआई ने सारे पुराने एटीएम कार्ड को 31 दिसंबर 2018 तक नए एटीएम कार्ड में बदलने की समयसीमा तय की है, पुराने कार्ड की वैलिडिटी चाहे कुछ भी हो। आपको बता दें कि 31 जनवरी, 2016 के बाद से बैंकों को ईवीएम चिप आधारित एटीएम कार्ड ही जारी करने का निर्देश दिया गया है। 

Rajanish Kant सोमवार, 3 जुलाई 2017