Results for "उत्तर प्रदेश GST"
उत्तर प्रदेश में GST संबंधी दिक्कतों के मद्देनजर वेबसाइट पर फीडबैक वेबपेज का निर्माण

उत्तर प्रदेश में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) व्यवस्था के तहत पंजीकरण, रिटर्न दाखिल, कर भुगतान, सुधार आदि कार्यों में आ रही दिक्कतों के मद्देनजर विभागीय वेबसाइट पर वेबपेज तैयार किया गया है। इस वेबपेज में जीएसटी संबंधी फीडबैक देने की सुविधा दी गयी है।

इस पेज पर व्यापारी अपनी समस्या और सुझाव बता सकते है, जिसका जवाब उन्हें ईमेल के जरिये दिया जायेगा ।

वाणिज्य कर आयुक्त मुकेश कुमार मेश्राम ने आज भाषा को बताया कि यह वेबपेज शुरू हो गया है । उन्होंने बताया कि यह वेबपेज विभागीय वेबसाइट कॉमटैक्सडॉटयूपीडॉटएनआईसीडॉटइन के ऊपर में स्थित जीएसटी फीडबैक टैब को क्लिक करने पर उपलब्ध होगा। जीएसटी फीडबैक पेज पर डीलर,अधिवक्ताओं द्वारा माइग्रेशन, पंजीकरण, रिटर्न दाखिल, कर भुगतान, कम्पोजीशन स्कीम कनेक्टिविटी से संबंधित समस्याओं तथा जिज्ञासाओं की जानकारी दे सकते हैं। उन्हें इसके लिए अपना मोबाइल नं और ईमेल आईडी देना होगा ताकि उन्हें उनके फीडबैक के संबंध में संपर्क किया जा सके।
(साभार-(भाषा)

Rajanish Kant गुरुवार, 14 सितंबर 2017