Results for "इंडेक्स फंड"
वॉरेन बफेट को इंडेक्स फंड पसंद है, कहा, दूसरे निवेश में निवेशक नहीं मैनेजर अमीर बनते हैं
सबके हीरो वॉरेन बफेट, लेकिन बॉरेन बफेट के हीरो कौन, जानिए? 

वॉरेन बफेट, अरबपति निवेशक और दुनिया के तीसरे दौलतमंद शख्स, बचत-निवेश के जरिये रईस बनने का ख्वाब देखने वाले हर इंसान का आदर्श ने निवेशकों से दूसरे निवेश साधनों के मुकाबले इंडेक्स फंड में निवेश को सस्ता और फायदेमंद बताया है। उन्होंने अपनी कंपनी बर्कशायर हैथवे के शेयरधारकों को सालाना चिट्ठी में इंडेक्स फंड को बेहतर बताया है और दूसरे निवेश साधनों में भारी-भरकम फीस लेकर निवेश कराने वाले मैनेजरों की आलोचना की है। इसके लिए अरबपति निवेशक ने इंडेक्स फंड से मिले रिटर्न का हवाला दिया है। बता दें कि वॉरेन की इस सालाना चिट्ठी पर दुनिया भर के निवेशकों की नजर रहती है। 
(वॉरेन बफेट की वो चिट्ठी आप भी डीटेल्स में पढ़ सकते हैं यहां क्लिक करके)
वॉरेन बफेट ने अपनी चिट्ठी में और क्या-क्या कहा है, ये हम आगे बताएंगे लेकिन इंडेक्स फंड क्या होता है, इस बारे में हम आपको बता देते हैं। इसके नफा-नुकसान भी जान लीजिए...। अब जब बफेट साहेब इंडेक्स फंड में निवेश की सलाह दे  रहे हैं, तो कुछ तो उसमें खास होगा। 

>Index Fund क्या होता है....
इंडेक्स फंड एक इक्विटी म्यूचुअल फंड होता है जो स्टॉक में निवेश करता है और कई स्टॉक सूचकांक यानि इंडेक्स से मिलकर बनता है  जैसे भारत में बीएसई सेंसेक्स या एनएसई निफ्टी। इसके फलस्वरूप इंडेक्स फंड में निवेश के लिए निवेशकों को किसी विशेषज्ञ की सलाह नहीं लेनी पड़ती है। इनके द्वारा मिलने वाला रिटर्न अन्तर्निहित सूचकांक यानि अंडरलाइंग इंडेक्स द्वारा उत्पादित किए जाने वाले फंड से समीपता से जुड़ा होता है। यह फंड किसी विशेष इंडेक्स की सिक्योरिटीज में समान अनुपात में निवेश करता है। इनका का लक्ष्य बीएसई सेंसेक्स या निफ्टी जैसे लोकप्रिय सूचकांक होते हैं। ये फंड किसी विशेष सेक्टर पर आधारित भी हो सकते हैं, जैसे फार्मा, आईटी, एफएमसीजी या ऑटो सेक्टर सूचकांक आदि। इन फंडों से बेंचमार्क इंडेक्स के समान ही रिटर्न मिलने की उम्मीद होती है और इनके जोखिम भी उन सिक्योरिटीज के जोखिम के साथ ही जुड़े होते हैं जिनमें ये निवेश करते हैं। जब बाजार नीचे आते हैं तो उसमें शामिल सिक्योरिटीज के मूल्य में भी गिरावट आती है और इसके साथ ही इंडेक्स फंड भी गिरते हैं।

छोटे निवेशकों ने यदि किसी फंड मैनेजर के द्वारा अपना धन निवेश करने के बजाय सीधे इंडेक्स फंड में लगाया हो, तो उनको अधिक लाभ होता है। इंडेक्स फंड भी म्यूचुअल फंड ही होते हैं। निवेशकों से पैसा इकट्ठा करके ये स्टॉक मार्केट के किसी इंडेक्स में निवेश करते हैं। सक्रिय रूप से मैनेज फंड की अपेक्षा इंडेक्स फंड में निवेश काफी सस्ता भी होता है। आम फंड्स की तरह इसमें प्रबंधन शुल्क के नाम पर मोटी रकम नहीं वसूली जाती है।

जानकारों के मुताबिक लंबी अवधि के लिए निवेश करने वाले निवेशकों के लिए अच्छा लाभ अर्जित करने का सबसे बेहतर तरीका होता है इंडेक्स फंड या एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में लगातार निवेश करना। इंडेक्स फंड इक्विटी या डेब्ट दोनों प्रकार के हो सकते हैं। लंबी अवधि और कम जोखिम के निवेशकों के लिए इंडेक्स फंडों को वरीयता दी जाती है। इंडेक्सिंग निवेश का एक ऐसा उपाय है जिसमें किसी विशेष शेयर बाजार बेंचमार्क या इंडेक्स के समान रिटर्न पाने का प्रयास किया जाता है। इस फंड में लक्षित इंडेक्स की लगभग सभी सिक्योरिटीज में निवेश किया जाता है।


>वॉरेन बफेट ने इंडेक्स फंड को क्यों फायदेमंद बताया:
86 वर्षीय बफेट ने सालाना चिट्ठी में कहा कि दूसरे निवेश साधनों में पैसे लगाने पर मैनेजर अमीर बनते हैं, इससे निवेशकों को लाभ नहीं बल्कि नुकसान होता है।इसलिए बड़े और छोटे निवेशकों को कम लागत वाले इंडेक्स फंड में निवेश करना चाहिए। 

वॉरेन बफेट ने 1965 में बर्कशायर की कमान संभाली थी तब से लेकर अब तक उनकी कंपनी ने 20.8% का औसतन सालाना रिटर्न दिया है जबकि अमेरिका का बेंचमार्क इंडेक्स S&P 500 ने इस दौरान औसतन सालाना रिटर्न सिर्फ 9.7% दिया है। उन्होंने इंडेक्स फंड को लोकप्रिय बनाने की शुरुआती कोशिश के लिए Vanguard Group के संस्थापक Jack Bogle को 'हीरो' बताया है।  

इंडेक्स फंड और क्यों फायदेमंद है, इसके लिए वॉरेन ने 2008 में वित्तीय संकट शुरू होने के पहले से लेकर अब तक के 10 सालों के इंडेक्स फंड और हेज फंड के औसतन सालाना रिटर्न का हवाला दिया। उन्होंने बताया कि 10 में से 9 साल में सही तरीके से चुने गए इंडेक्स फंड ने 85.4% का रिटर्न दिया जबकि दूसरे हेज फंड्स ने 2.9 से लेकर 62.8% का हवाला दिया। 

बर्कशायर हैथवे के पसंदीदा शेयर हैं-Coca-Cola, Wells Fargo, Apple,Kraft Heinz, चार बड़ी अमेरिकी एयरलाइंस  बगैरह। 

बफेट ने बताया कि 2016 में उनकी कंपनी बर्कशायर हैथवे ने सालाना आधार पर बुक वैल्यू में 10.7% और शेयर की कीमत में 23.4% की बढ़ोतरी दर्ज की। वहीं पिछले 52 सालों में कंपनी के बुक वैल्यू में 19% जबकि शेयर की कीमत ने 20.8% का इजाफा दर्ज किया है। 
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री 
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें? 

((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें 

(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 
((खुद से ऐसे चुनें वो शेयर, जो मुनाफा दे धाकड़...Here is the easy way to stocks to investment  
(महिला हैं तो क्या, पैसों के बारे में फैसला तो आप भी ले सकती हैं; Women should too know how to manage money
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes 

Rajanish Kant रविवार, 26 फ़रवरी 2017