Results for "आईओबी"
इंडियन ओवरसीज बैंक: FD कराने वालों और एमएसएमई कर्जदारों के लिए खुशखबरी
सरकारी बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक ने अपने एफडी ग्राहकों के साथ-साथ एमएसएमई यानी माइक्रो, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज कर्जदारों को खुशखबरी दी है। बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स में सालाना 0.10 से 0.80 प्रतिशत का इजाफा किया है जबकि अलग-अलग एमएसएमई कैटेगरी के कर्जदारों के लिए कर्ज दरों में सालाना 0.15-0.90 प्रतिशत की कटौती कर दी है। नई दरें एक अप्रैल से लागू हो गईं हैं। 

> FD रेट्स में इजाफा:
बैंक के नए कदम से एक हफ्ते से लेकर 5 साल और उससे अधिक के ₹ एक करोड़ तक के एफडी पर बैंक अब 4.5-6.8 प्रतिशत सालाना ब्याज देगा। बैंक ने कहा है कि सीनियर सिटीजन को 0.50 प्रतिशत अधिक ब्याज मिलेगा। टैक्स बचाने वाले एफडी पर बैंक सालाना 6.8 प्रतिशत ब्याज देगा। बैंक ने हालांकि एनआरई डिपॉजिट पर जमा ब्याज दर में कोई संशोधन नहीं किया है। आपको बता दूं कि बैंक की देशभर में 3342 शाखाएं और 3278 एटीएम नेटवर्क हैं। 

>MSME कर्ज सस्ता हुआ:
MSME के इंडियन ओवरसीज बैंक से कर्ज लेना सस्ता हो गया है। बैंक ने साथ ही लेटर्स ऑफ क्रेडिट एंड बैंक गारंटी की ओपनिंग पर कमिशन घटा दिया है। बैंक से अब ₹25 लाख-₹ 2करोड़ एमएसएमई लोन लेने पर सालाना 0.50 प्रतिशत कम ब्याज देना पड़ेगा जबकि ₹ 2करोड़ एमएसएमई लोन लेने पर 0.15-0.9 प्रतिशत कम ब्याज देना पड़ेगा। 

(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
म्युचुअल फंड के बदल गए नियम, बदलाव से निवेशकों को फायदा या नुकसान, जानें विस्तार से  
((फाइनेंशियल प्लानिंग (वित्तीय योजना) क्या है और क्यों जरूरी है?
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री 
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें? 
(बच्चों को फाइनेंशियल एजुकेशन क्यों देना चाहिए पर हिन्दी किताब- बेटा हमारा दौलतमंद बनेगा)
((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें 

(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes 

Rajanish Kant शुक्रवार, 6 अप्रैल 2018
इंडियन ओवरसीज बैंक ने भी कर्ज सस्ता किया, नई दरें एक अप्रैल से लागू
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के बाद इंडियन ओवरसीज बैंक ने भी कर्ज सस्ता कर दिया है। बैंक ने बेस रेट में 0.20 प्रतिशत की कटौती करते हुए इसे 9.50 प्रतिशत सालाना कर दिया है। बैंक की नई दरें एक अप्रैल से लागू हो गई हैं।

इससे पहले एसबीआई ने बेस रेट में कटौती की थी, जिसके बाद माना जा रहा था कि दूसरे बैंक भी ऐसा करेंगे। बैंकों नीतिगत दरों पर होने वाली मौद्रिक पॉलिसी समिति की बैठक से पहले ये कटौती कर रहे हैं। आपको बता दें कि नीतिगत दरों पर फैसला लेने के लिए समिति की कल से दो दिनों की बैठक होने वाली है। गुरुवार को ढाई बजे पता चलेगी कि ब्याज दरों में कोई बदलाव होता है या नहीं। हालांकि, ज्यादातर जानकारों का मानना है कि ब्याज दर मौजूदा स्तर पर ही रहेगी।

(कर्नाटका बैंक के ग्राहकगण कृप्या ध्यान दें, होम और कार लोन सस्ता हो गया है
(भारतीय स्टेट बैंक से कर्ज लेना हुआ सस्ता

Rajanish Kant मंगलवार, 4 अप्रैल 2017