Results for "@askGST_GOI"
GST को लेकर कोई सवाल है, तो सरकार से इस ट्विटर हैंडल @askGST_GOI के जरिये पूछिये
सरकार एक जुलाई से जीएसटी यानी वस्तु एवं सेवा कर को देशभर में लागू करने के लिए तैयार है। कुछ वस्तु और सेवा को छोड़कर करीब-करीब सभी वस्तु और सेवाओं पर प्रस्तावित कर की दरों की घोषणा कर दी गई है। जीएसटी को लेकर अब भी बहुत सारे लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं। अगर आप भी जीएसटी को लेकर किसी उलझन में हैं तो सोशल मीडिया ट्विटर के जरिये सरकार से सवाल पूछ सकते हैं। 
इसके लिए सरकार ने एक नया ट्विटर हैंडल @askGST_GOI जारी किया है। सरकार ने खासकर जीएसटी से जुड़े सवालों के जवाब के लिए ही ये ट्विटर हैंडल जारी किया है।  रेवेन्यू सेक्रेटरी हसमुख अढि़या ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्विट किया कि अगर जीएसटी से संबंधित कोई सवाल पूछना हो तो ट्विटर हैंडल @askGST_GOI पर अपने सवाल ट्वीट करें, हमारे अधिकारी जितना जल्द होगा, इसके जवाब देंगे। जानकार इसे महत्वपूर्ण कदम बता रहे हैं, क्योंकि एक जुलाई से केंद्र और राज्य सरकारें इसे लागू करने की दिशा में काम कर रही हैं। इसे लागू होने में बमुश्किल 35 दिन बचे हैं और अभी तक 29 में से करीब आधे राज्यों ने ही एसजीएसटी कानून बनाया है। 

Rajanish Kant सोमवार, 29 मई 2017