PPF, सुकन्या समृद्धि योजना में पैसे लगाने वालों के लिए अच्छी खबर

भारत सरकार के निर्णय को ध्‍यान में रखते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री की मंजूरी मिलने पर अल्‍प बचत योजनाओं की ब्याज दरों को हर तिमाही में अधिसूचित किया जाना है। तदनुसार, चालू वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही (1 अक्टूबर, 2018 से शुरू और 31 दिसंबर, 2018 को समाप्ति‍) के लिए विभिन्न अल्‍प बचत योजनाओं पर ब्याज दरों की घोषणा की गई है। इन योजनाओं में अंतर्निहित ब्याज चक्रवृद्धि/भुगतान के आधार पर ब्याज दरें निम्नानुसार होंगी:  

बचत योजना01.07.2018  से 30.09.2018 तक के लिए ब्‍याज दर 01.10.2018 से  31.12.2018 तक के लिए ब्‍याज दरआकलन की आवृत्ति *
बचत जमा4.04.0वार्षिक
1 वर्षीय सावधि जमा 6.66.9तिमाही
2 वर्षीय सावधि जमा6.77.0तिमाही
3 वर्षीय सावधि जमा6.97.2तिमाही
5 वर्षीय सावधि जमा7.47.8तिमाही
5 वर्षीय आवर्ती जमा6.97.3तिमाही
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (5 वर्ष)8.38.7तिमाही और देय
5 वर्षीय मासिक आय खाता7.37.7मासिक और देय
5 वर्षीय राष्ट्रीय बचत पत्र7.68.0वार्षिक
सार्वजनिक भविष्य निधि योजना7.68.0वार्षिक
किसान विकास पत्र7.3 (परिपक्‍वता 118 माह में)7.7 (परिपक्‍वता 112 माह में)वार्षिक
सुकन्या समृद्धि योजना8.18.5वार्षिक
* कोई बदलाव नहीं


(Source: pib.nic.in)



Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं