बच्चों में अभी से बैंकिंग लेन-देन को बढ़ावा देना जरूरी: इंडियन ओवरसीज बैंक

दिनांक 29.11.2017 यानी बुधवार को इण्डियन ओवरसीज़ बैंक ने बच्चों में बचत की आदत डालने के मकसद से रांची के लालगंज इलाके में एक नई पहल की है। 
बैंक ने स्वर्णरेखा पब्लिक स्कूल में छात्रों के लिए हिन्दी प्रतियोगिता आयोजित की और साथ ही बच्चों का बैंक खाता खोलने का शिविर भी लगाया। इन दोनों कार्यक्रमों में बच्चों ने काफी बढ़-चढ़कर भागीदारी की। बच्चों को आशुभाषण के लिए तीन विषय दिए गए जिसमें शहर को स्वच्छ कैसे रखें, भ्रष्टाचार मुक्त भारत का निर्माण व भारत की युवा शक्ति शामिल है। इनमें से किसी एक विषय पर 5 मिनट धारा प्रवाह बोलना था। इस प्रतियोगिता में करीब 20 छात्र – छात्राओं ने हिस्सा लिया। 


प्रतियोगिता के अंत में चार विजयी प्रतिभागियों को बैंक की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार जीतने वाले बच्चों ने अपनी पुरस्कार राशि से बैंक में खाता भी खोला। एक तरफ यह प्रतियोगिता चल रही थी तो दूसरी ओर बच्चे पंक्तिबद्ध होकर एक-एक कर स्कूल में ही लगे बचत खाता खोलो शिविर में अपना बैंक खाता भी खोल रहे थे। पचास रुपए से लेकर पांच सौ रुपए तक देकर करीब 100 बच्चों ने अपना पहला बैंक खाता खोला। इस मौके पर छात्रों को बैंक में खाता खोलने से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया और उन्हें बैंक में खाता खोलने का फॉर्म कैसे भरना है यह भी बताया गया। 

इण्डियन ओवरसीज़ बैंक की ओर से फणीष मणि त्रिपाठी, प्रबन्धक-राजभाषा व प्रायोजना ने बच्चों को मूलमंत्र दिया कि देश से भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए सभी को बैंक के जरिए लेन-देन करना चाहिए। बच्चों को बैंक में पैसा जमा करने और निकालने की विधि भी सिखाई गई। यदि बच्चों में अभी से बैंकिंग लेन-देन के प्रति जागरूकता रहेगी तो आगे चलकर उन्हें इसमें कोई परेशानी भी नहीं होगी और वे बैंकिंग से जुड़े रहेंगे।



2 टिप्‍पणियां

  1. उत्तर
    1. बिल्कुल सर...ऐसी पहल को और बढ़ावा देने की जरूरत है....-बच्चों को फाइनेंशियल एजुकेशन क्यों देना चाहिए पर हिन्दी में किताब-
      पैसा हमारी हर भौतिक जरूरतें पूरी करता है। हम जी-तोड़ मेहनत भी पैसे के लिए करते हैं, तो फिर इतना जरूरी काम के बारे में बच्चों को क्यों नहीं बताना चाहिए। आखिर, पैसे के बारे में बताने के लिए बच्चों को बड़ा होने का इंतजार क्यों किया जाना चाहिए...
      -बेटा हमारा दौलतमंद बनेगा
      https://www.amazon.com/dp/B077WT4YCT/ref=sr_1_1?ie=UTF8&qid=1512342476&sr=8-1&keywords=%E0%A4%AC%E0%A5%87%E0%A4%9F%E0%A4%BE+%E0%A4%B9%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%BE+%E0%A4%A6%E0%A5%8C%E0%A4%B2%E0%A4%A4%E0%A4%AE%E0%A4%82%E0%A4%A6+%E0%A4%AC%E0%A4%A8%E0%A5%87%E0%A4%97%E0%A4%BE

      हटाएं