शेयर बाजार में बहार है, सेंसेक्स नई ऊंचाई पर बंद, निफ्टी 9770 के पार है

भारतीय शेयर बाजारों ने हफ्ते के पहले दिन आज जबर्दस्त प्रदर्शन किया। दोनों प्रमुख सूचकांक बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी 50 नए शिखर पर बंद होने में कामयाब रहे। एनएसई में हालांकि तकनीकी खामियों की वजह से कुछ देर कारोबार रुका रहा। इस तेजी में मुख्य योगदान टेक्नोलॉजी, टेलिकॉम और रियल्टी शेयरों का रहा। 

सेंसेक्स पहली बार 31,700 के स्तर के ऊपर बंद हुआ। कारोबार के समाप्ति के समय यह 355 अंकों की तेजी के साथ 31,715 के स्तर पर था। दिन भर के कारोबार के दौरान इसने 408 अंकों की तेजी के साथ 31,768 का नया शिखर बनाया। इससे पहले इसने 22 जून को 31,522 का नया शिखर बनाया था। 

अगर एनएसई निफ्टी की बात करें, तो यह 125 अंकों की तेजी के साथ 9771 के नए शिखर पर बंद हुआ।दिनभर के कारोबार के दौरान इसने 9782.15 की नई ऊंचाई पर पहुंच गया था। इससे पहले निफ्टी 6 जून को  9709 का शिखर बनाया था। 



10-14 जुलाई के नतीजे : इंफोसिस, टीसीएस, एमसीएक्स,  इंडसइंड बैंक, साउथ इंडियन बैंक, बजाज कॉर्प, सीएंट, गोवा कार्बन

((जब वैज्ञानिक न्यूटन शेयर बाजार को समझने में गच्चा खा गए !
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'




Plz Follow Me on: 
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes 

कोई टिप्पणी नहीं