अमेरिकी बाजार में बुधवार को बहार, डाओ जोंस 144 अंक उछला, सोने और कच्चे तेल में भी मजबूती

अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को शानदार तेजी के साथ जबकि ज्यादातर यूरोपीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं, विदेशी बाजार में कच्चे तेल और सोने की बात करें, दोनों कमोडिटीज में तेजी जारी रही।  

अमेरिका के डाओ जोंस ने 143.95 अंक,  S&P 500 ने 21.31 अंक और नैस्डेक ने 87.79 अंकों की भारी तेजी दर्ज की। वहीं, ब्रिटेन के FTSE 100 ने 46.56 अंक, जर्मनी के डैक्स ने 23.75अंक और फ्रांस के कैक 40 ने 5.68 अंकों की कमजोरी के साथ कारोबार किया।
(शनिवार से 'आधार' के बिना कई काम हो जाएंगे बेकार, जानिए 1 जुलाई से क्या-क्या बदलेगा, बिना आधार का कौन काम नहीं होगा

((अमेरिकी बाजार में मंगलवार को 'अमंगल',  नैस्डेक 100 अंक फिसला, सोना और कच्चा तेल चमका 
(अमेरिकी-यूरोपीय बाजारों का प्रदर्शन-(बुधवार)

(एशियाई बाजारों का प्रदर्शन-(बुधवार)

अगर बुधवार को विदेशी बाजारों में सोना और कच्चे तेल की बात करें तो अमेरिकी कच्चा तेल वायदा 0.50 डॉलर यानी 1.1 प्रतिशत बढ़कर $44.74/बैरल पर बंद हुआ। सोना अगस्त वायदा 2.2 डॉलर बढ़कर  $1, 249.10/औंस पर निपटा।




Plz Follow Me on: 
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes 

कोई टिप्पणी नहीं