डाओ जोंस बुधवार को 21 अंक गिरा, सोना करीब 10 डॉलर बढ़ा, कच्चा तेल 3% फिसला

अमेरिकी और ज्यादातर यूरोपीय शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए। बात अगर सोने और कच्चे तेल की करें, तो सोना जहां करीब 10 डॉलर बढ़कर बंद हुआ, वहीं कच्चे तेल में जमकर बिकवाली हुई।  
अमेरिका के डाओ जोंस ने 20.82 अंक, S&P 500 ने 1.11 अंक और नैस्डेक ने 4.67 अंकों की गिरावट दर्ज की। वहीं, ब्रिटेन के FTSE 100 ने 6.56 अंक और फ्रांस के कैक 40 ने 22.31 अंकों की नरमी जबकि जर्मनी के डैक्स ने 16.38 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार किया। 
((मोदी सरकार का तीन साल का जश्न और विकास दर का 3 साल के निचले स्तर पर आना, 'हार्डवर्क' में कहीं चूक तो नहीं !
((जनवरी-मार्च 2016-17 में जीडीपी घटकर 6.1%, 2016-17 में GDP@7.1%, प्रति व्यक्ति आय बढ़ी
((डाओ जोंस मंगलवार को 51 अंक फिसला, सोना और कच्चे तेल में भी गिरावट 
(अमेरिकी-यूरोपीय बाजारों का प्रदर्शन-(बुधवार)
अगर बुधवार को विदेशी बाजारों में सोना और कच्चे तेल की बात करें तो अमेरिकी कच्चा तेल वायदा 1.34 डॉलर यानी 2.7 प्रतिशत गिरकर $48.32/बैरल पर बंद हुआ। वहीं सोना अगस्त वायदा 9.70 डॉलर महंगा होकर  $1275.40/औंस पर निपटा।

कोई टिप्पणी नहीं