फेडरल रिजर्व के ब्याज पर फैसले से पहले अमेरिकी और ज्यादातर यूरोपीय शेयर मंगलवार को उछाल के साथ बंद हुए। अमेरिकी इंडेक्स डाओ जोंस रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद होने में कामयाब रहा। फेडरल रिजर्व की दो दिनों की बैठक आज खत्म होने वाली है। फेड ब्याज दर पर क्या फैसला लेता है, इस पर शेयर बाजार की नजर है। ज्यादातर जानकारों का मानना है कि फेड ब्याज दर बढ़ा सकता है।
बात अगर सोने और कच्चे तेल की करें, तो सोने में सुस्ती दिखी, जबकि कच्चे तेल में तेजी।
अमेरिका के डाओ जोंस ने 92.80 अंक, S&P 500 ने 10.96 अंक और नैस्डेक ने 44.90 अंकों की बढ़त दर्ज की। वहीं, ब्रिटेन के FTSE 100 ने 11.43 अंकों की नरमी जबकि फ्रांस के कैक 40 ने 21.15 अंक और जर्मनी के डैक्स ने 74.54 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार किया।
((डाओ जोंस सोमवार को 36 अंक गिरकर बंद, फेड की बैठक आज से, ब्याज दर बढ़ने के आसार
(अमेरिकी-यूरोपीय बाजारों का प्रदर्शन-(मंगलवार)
(एशियाई बाजारों का प्रदर्शन-(मंगलवार)
अगर मंगलवार को विदेशी बाजारों में सोना और कच्चे तेल की बात करें तो अमेरिकी कच्चा तेल वायदा 0.38 डॉलर बढ़कर $46.46/बैरल पर बंद हुआ। वहीं सोना अगस्त वायदा 0.30 डॉलर सस्ता होकर $1268.60/औंस पर निपटा।
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं!
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें?
(ब्लॉग एक, फायदे अनेक
Plz Follow Me on:
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes
No comments