सेबी की बोर्ड बैठक आज

कमोडिटी और मार्केट रेगुलेटर सेबी की कल बोर्ड बैठक है। माना जा रहा है कि इसमें ₹ 5,600 करोड़ का NSEL घोटाले, कॉर्पोरेट गवर्नेंस और NSE को-लेकेशन की जांच जैसे मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। बोर्ड इसके अलावा, दबावग्रस्त आस्ति (Distressed Assets) की खरीद के नियमों में छूट के प्रस्ताव पर बातचीत कर सकता है। 

>बैठक का एजेंडा:
-विदेशी निवेशकों के सीधे पंजीकरण के नियमों में छूट
-भारतीय शेयर बाजार को निवेशकों के लिए और विदेशी निवेश के लिए कंपनियों, स्टार्ट अप की लिस्टिंग प्रक्रिया में और तेजी लाना
-कॉर्पोरेट गवर्नेंस प्रक्रिया को और मजबूत बनाना 
-कंपनियों के स्वतंत्र और गैर-कार्यकारी निदेशकों की नियुक्ति में पारिवारिक संपर्क और भाई-भतीजेवाद को लेकर चिंता 

कोई टिप्पणी नहीं