मजबूत हो रही है अर्थव्यवस्था: रिजर्व बैंक सर्वेक्षण


भारतीय रिजर्व बैंक के एक सर्वेक्षण के अनुसार अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में धीरे धीरे सुधरेगी। रिजर्व बैंक का यह सर्वेक्षण पूर्व अनुमान लगाने वाली 28 इकाइयों की राय पर आधारित है।

केंद्रीय बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध सर्वेक्षण के अनुसार 2017-18 में वास्तविक जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) व वास्तविक जीवीए (सकल मूल्य वर्धन) की वृद्धि  क्रमश: 7.4 प्रतिशत व 7.2 प्रतिशत रहेगी।



आगामी वित्त वर्ष में इसमें क्रमश: 0.40 व 0.50 प्रतिशत सुधार की उम्मीद है।

उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक सितंबर 2007 से ही सर्वे आफ प्रोफेशनल फोरकास्टर्स (एसपीएफ) कर रहा है।

अनुमान व्यक्त करने वालों का मानना है कि खुदरा मुद्रास्फीति 2017-18 की चौथी तिमाही तक धीरे धीरे बढ़कर पांच प्रतिशत तक पहुंच जाएगी।
(साभार-पीटीआई भाषा)

कोई टिप्पणी नहीं