वित्त मंत्री ने कह दिया एक जुलाई से ही लागू होगा जीएसटी, होटल, लॉटरी की जीएसटी दरें तय, 30 जून को अगली बैठक

जीएसटी यानी गुड्स और सर्विसेस टैक्स (वस्तु व सेवा कर) एक जुलाई से ही लागू होगा। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने इसकी जानकारी दी। जीएसटी काउंसिल की 17 वीं बैठक को संबोधित करते हुए जेटली ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही लॉटरी पर फेसवैल्यू का 12 प्रतिशत जीएसटी लगेगा, जबकि राज्य सरकार द्वारा अधिकृत प्राइवेट लॉटरी पर 18 प्रतिशत जीएसटी देना पड़ेगा। 

उन्होंने आगे कहा कि ₹ 7,500 से अधिक के किराए वाले होटल रूम के लिए 28 प्रतिशत जीएसटी, जबकि ₹ 2,500-7,500 किराए वाले होटल रूम के लिए 18 प्रतिशत जीएसटी लागू होगा। वित्त मंत्री ने बताया कि जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक 30 जून को होगी। कंपनियों को जीएसटी रिटर्न फाइल करने के लिए दो महीने की छूट दी गई। यानी शुरुआती दो महीने की रिटर्न फाइल देरी से भी कर सकते हैं। 



Plz Follow Me on: 
((आप यूं ही भरोसा बनाए रखें...
((पैन को आधार से जोड़ना इतना आसान है, कि आपको भरोसा नहीं होगा 
((सोना हमेशा खरीदते हैं, अब 'पेपर गोल्ड' खरीदिये, फायदा जानकर चौंक जाएंगे
((घर खरीदने जा रहे हैं तो इस वीडियो को जरूर देख लीजिएगा
(शेयर खरीदते-बेचते हैं, तो ये वेबसाइट आपके काम के हैं, देखा या नहीं...
>नौकरी करते हुए भी आपको अतिरिक्त कमाई करने से कोई नहीं रोक सकता है... 
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes 




कोई टिप्पणी नहीं