विदेश व्‍यापार नीति की मध्‍यावधि समीक्षा सितंबर 2017 में जारी होगी

विदेश व्‍यापार नीति (1 अप्रैल, 2015 – 31 मार्च, 2020) को जारी करते समय यह उल्‍लेखित किया गया था कि आवश्‍यक सुधार एवं मूल्‍यांकन के लिए मध्‍यावधि समीक्षा की जाएगी। हितधारक के साथ विचार-विमर्श के दौरान यह घोषित किया गया था कि जीएसटी को लागू करने के साथ ही 01 जुलाई, 2017 से पहले मध्‍यावधि समीक्षा जारी की जाएगी।

निर्यातकों से जीएसटी से संबंधित असंख्‍य अभिवेदन प्राप्‍त किये गए। इसी कारण से यह निर्णय लिया गया है कि सितंबर 2017 में विदेश व्‍यापार नीति की समीक्षा जारी की जाएगी। इससे सरकार को जीएसटी लागू होने उपरांत उससे संबंधित प्रासंगिक विषयों को निर्यातकों की प्रतिक्रिया ले सकेगी।  (स्रोत-पीआईबी)
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'




Plz Follow Me on: 
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes 

कोई टिप्पणी नहीं