LIC की पॉलिसी है आपके पास, तो कंपनी आपको खास तोहफा देने जा रही है...

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने 2016-17 में सरकार और अपने ग्राहकों को 40 प्रतिशत अधिक बोनस और प्रीमियम देने का फैसला किया है। एलआईसी के सूत्रों ने बताया कि निगम ने पॉलिसीधारकों को प्रत्यावर्ती बोनस और लाभ के रुप में 47,387.44 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। इसके साथ ही एलआईसी ने सरकार को 2949.08 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। एक साल पहले यह राशि 34,207.58 करोड़ रुपये और 1800.40 करोड़ रुपये रही थी। 

2016-17 में जीवन श्री, जीवन प्रमुख, जीवन निधि और जीवन अमृत पॉलिसी के धारकों को अधिक बोनस मिला। इसके साथ ही एलआईसी ने अपनी नई पालिसी जीवन अमृत, जीवन लाभ व जीवन प्रगति के ग्राहकों के लिए भी बोनस की घोषणा की है। कंपनी ने डायमंड जुबली इयर पर प्रत्यावर्ती बोनस की भी घोषणा की है जो कि 5 रुपये से 60 रुपये प्रति हजार (बीमित राशि) होगा।
(स्रोत- पीटीआई-भाषा)

कोई टिप्पणी नहीं