ये बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता होम लोन

आप अगर मौजूदा होम लोन की ईएमआई का बोझ कम करना चाहते हैं या फिर सस्ते होम लोन की तलाश में हैं, तो देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक, देश के सबसे बड़े निजी बैंक आईसीआईसीआई बैंक के अलावा एचडीएफसी और एक्सिस बैंक से संपर्क कर सकते हैं। लेकिन, ऐसा करने से पहले से आपको लोन की शर्तों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए।देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक 30 लाख रुपये तक होम लोन 8.35 प्रतिशत की ब्याज दर से दे रहा है। इस लोन के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत योग्य ग्राहक इस पर 2.67 लाख रुपये की इंट्रेस्ट-सब्सिडी भी ले सकते हैं। 
निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई ने भी 30 लाख रुपये से कम के होम लोन के लिए ब्याज की दरें घटा दी हैं। सस्ता होम लोन देने वाले बैंकों में आईसीआईसीआई बैंक भी शामिल है। यह बैंक 30 लाख रुपये तक के होम लोन पर वेतनभोगी महिलाओं से 8.35 प्रतिशत और दूसरे नौकरीपेशा लोगों से 8.4 प्रतिशत सालाना ब्याज वसूल रहा है। एचडीएफसी भी महिलाओं को अब 30 लाख रुपये तक का कर्ज 8.35 प्रतिशत ब्याज पर दे रहा है जबकि दूसरे लोन ग्राहकों से इतने ही लोन के लिए सालाना 8.40 प्रतिशत ब्याज वसूल रहा है। वहीं अगर आप यहां से तीस लाख रुपये से लेकर 75 लाख रुपये का होम लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 8.50 प्रतिशत और 75 लाख रुपये से अधिक के होम लोन के लिए 8.55 प्रतिशत ब्याज सालाना देना होगा। 
अगर आप ऐक्सिस बैंक से होम लोन लेंगे तो आपको  8.35 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज चुकाना होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं