एमपीएस ग्रीनरी डेवल्पर्स की 14 संपत्तियों की नीलामी करेगा सेबी



(साभार: पीटीआई-भाषा)
बाजार नियामक सेबी ने निवेशकों के धन की वसूली के लिए एमपीएस ग्रीनरी डेवल्पर्स की 14 संपत्तियों की नीलामी करने का फैसला किया है। यह आनलाइन नीलामी अगले महीने होनी है और इसके लिए कुल आरक्षित मूल्य 54 करोड़ रपये से अधिक है।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार आस्तियों की ब्रिकी शुरू की है।

न्यायाधीश शैलेंद्र प्रसाद तालुकदार को एक सदस्यीय समिति गठित की गई जो कि एमपीएस ग्रुप आफ कंपनी की आस्तियों के परिसमापन व निवेशकों को पुनभरुगतान का काम देखेगी। समिति ने सेबी से कहा कि वह एमपीएस ग्रुप की चुनींदा आस्तियों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू करे।

सेबी ने ग्रुप की कंपनियां की नीलामी में मदद के लिए एसबीआई कैपिटल मार्केट्स की सेवाएं ली हैं। सेबी ने एक नोटिस में कहा है कि एसबीआई कैप्स एक जून को 14 संपत्तियों की नीलामी करेगी।

पश्चिम बंगाल की इस कंपनी पर आरोप है कि उसने अवैध सामूहिक निवेश योजनाओं के जरिए 1520 करोड़ रपये जुटाए।

कोई टिप्पणी नहीं