चीन में उम्मीद से बेहतर रही विकास दर, जनवरी-मार्च के दौरान GDP@6.9%

चीन से वैश्विक इकोनॉमी के लिए अच्छी खबर है। चीन ने इस साल की पहली तिमाही यानी जनवरी-मार्च के दौरान की जीडीपी ग्रोथ के आंकड़े जारी कर दिए हैं। पिछले साल के मुकाबले उसने 6.9 % की दर से विकास किया है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के पोल में 6.8% विकास दर रहने का अनुमान था। 2016 की अंतिम तिमाही यानी अक्टू-दिसंबर के दौरान भी चीन की ग्रोथ इतनी ही थी।  

जानकारों का मानना है कि बुनियादी संरचनाओं पर सरकारी निवेश बढ़ाने से इकोनॉमी को फायदा पहुंच रहा है। चीन की सरकार ने 2017 में 6.5 % विकास दर रहने का अनुमान जताया है। 

कोई टिप्पणी नहीं