आज शेयर बाजार बंद

भारतीय शेयर बाजार में आज डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और गुड फ्राइडे के अवकाश के मौके पर बंद रहेंगे। इस वजह से आज शेयरों की खरीद-बिक्री नहीं होगी। कल शनिवार है। सोमवार को फिर से कारोबार पहले की तरह चलेगा। 

इससे पहले गुरुवार को इंफोसिस के निराशाजनक नतीजे ने शेयर बाजार को मायूस कर दिया। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 182 अंक यानि 0.6 फीसदी टूटकर 29,461 पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 53 अंक यानि 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 9151 के स्तर पर बंद हुआ है। घरेलू बाजारों में तेज गिरावट के दौरान निफ्टी ने 9144 तक निचले स्तर दिखाए थे वहीं सेंसेक्स 29442 तक टूटा। 

कल ही देश की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस ने 2016-17 की अंतिम तिमाही के नतीजे की घोषणा की। स्टॉक एक्सचेंज को दिए जानकारी के मुताबिक, कंपनी का मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 3,603 करोड़ रुपये रहा। यह अनुमान के मुताबिक रहा। वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 3 फीसदी घटकर 3603 करोड़ रुपए रहा है जबकि, इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में में यह 3,597 करोड़ रुपये था।

अमेरिकी शेयर बाजार भी आज बंद रहेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं