सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: म्युचुअल फंड्स (MF) के निवेशकों का व्यवहार और निवेश पैटर्न

कैपिटल मार्केट निवेश साधनों में म्युचुअल फंड्स भारतीय निवेशकों का सबसे फेवरेट है। सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015 में शामिल कुल कैपिटल मार्केट निवेशकों में से 66 परसेंट निवेशकों ने म्युचुअल फंड्स स्कीम में निवेश करने की बात मानी है। 
-66 परसेंट या 3536 कैपिटल मार्केट निवेशक म्युचुअल फंड्स में निवेश करते हैं, जो कि इसे लोकप्रिय बनाता है। 3,536 में से 1,494 निवेशक म्युचुअल फंड्स में नियमित निवेश करते हैं। 
-जिस तरह से दूसरे कैपिटल मार्केट साधनों से जुड़ी खबरों के लिए सबसे प्रमुख स्रोत अखबार है, उसी तरह म्युचुअल फंड्स से जुडी खबरों जैसे नया फंड ऑफर या पुरानी स्कीमों के बारे में जानकारी के लिए सबसे ज्यादा 56 परसेंट म्युचुअल फंड निवेशकों का प्राथमिक स्रोत अखबार है
-हालांकि ज्यादातर निवेशक (88 परसेंट) को मालूम है कि वे ऑनलाइन म्युचुअल फंड स्कीम खरीद सकते हैं, फिर भी ना तो म्युचुअल फंड्स से जुड़ी जानकारी के लिए (केवल 24 परसेंट निवेशक जानकारी के लिए इंटरनेट पर इस्तेमाल करते हैं।) और ना ही म्युचुअल फंड्स खरीदने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा, 24 परसेंट निवेशक म्युचुअल फंड में निवेश करने के लिए एक्सचेंज या एक्सचेंज के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। 
-म्युचुअल फंड में निवेश के लिए इसके परंपरागत स्रोतों जैसे म्युचुअल फंड डिस्ट्रिब्यूटर्स, जमा केंद्रों या सीधे म्युचुअल फंड कंपनियों के जरिये म्युचुअल फंड में निवेश के  सबसे लोकप्रिय साधन हैं। 
-हाल के दिनों में लोकप्रिय एसआईपी यानी सिस्टैमेटिक इन्वेस्टमेंट के जरिये 60 प्रतिशत नियमित म्युचुअल फंड निवेशक निवेश करते हैं। 
-हालांकि 58 प्रतिशत का दावा है कि बाजार में उतार-चढ़ाव के दौरान अपनी म्युचुअल फंड स्कीम में निवेशित रहते हैं, चौथाई परसेंट से कम निवेशकों का माना है कि अपनी म्युचुअल फंड स्कीम में तीन साल से ज्यादा निवेशित रहते हैं।
-लगभग सभी म्युचुअल फंड्स निवेशक एसआईडी यानी स्कीम इंफॉर्मेंशन डॉक्यूमेंट्स पढ़ते हैं, सबसे ज्यादा 68 प्रतिशत निवेशक रिस्क फैक्टर वाला हिस्सा, 51 परसेंट स्कीम हाईलाइट्स वाला हिस्सा जबकि 31 प्रतिशत पिछला प्रदर्शन वाला हिस्सा पढ़ते हैं। 
-म्युचुअल फंड में निवेश की सबसे बड़ी समस्या फॉर्म तक नहीं पहुंचना (35 प्रतिशत) मानते हैं निवेशक। 
-जहां तक बात किसी म्युचुअल फंड के बारे में शिकायत की आती है, तो 64 प्रतिशत निवेशक सेबी तक पहुंच जाते हैं। 
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO का आवेदन फॉर्म ज्यादातर निवेशक कहां से खरीदते हैं?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO के बारे में जानकारी का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत क्या है ?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO में निवेश के दौरान किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO में निवेश पर निवेशकों की क्या राय है?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: ग्रामीण निवेशक सालाना आमदनी का कितना बचा लेते हैं?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: ग्रामीण निवेशक अलग-अलग निवेश साधनों को लेकर कितने जागरूक है
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: ग्रामीण निवेशकों का म्युचुअल फंड, शेयर बाजार से नाता नहीं, आखिर क्यों ?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: म्युचुअल फंड, शेयर बाजार से डरते क्यों हैं ज्यादातर निवेशक?  
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: किस इलाके के लोग किन निवेश साधनों में सबसे ज्यादा पैसे लगाते हैं?  
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: ज्यादा पढ़े-लिखे कहां पैसे लगाते हैं, कम पढ़े-लिखे कहां निवेश करते हैं?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: निवेशकों का सबसे फेवरेट निवेश साधन कौन?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: किस पेशे में सबसे ज्यादा निवेशक हैं?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: किस पेशे में सबसे ज्यादा निवेशक हैं?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: निवेशक परिवार अपनी कुल सालाना आमदनी का कितना बचाते हैं ?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: किन वजहों से निवेशकों ने निवेश किया?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: किस निवेश साधन से कितने लोग परिचित हैं?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: निवेश को लेकर महासर्वे, जानिए किन निवेश साधनों को लेकर सर्वे किया गया

(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री 
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें? 

((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें 

(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes 

कोई टिप्पणी नहीं