क्यों और कैसे बनें beyourmoneymanager?

सिर्फ 4 कदमों के दम पर बनें beyourmoneymanager


हमारी जिंदगी में पैसा बहुत बड़ी भूमिका निभाता है। यह इस बात को तय करता है कि आप  क्या कर सकते हैं, आप कहां जा सकते हैं? अपनी जिंदगी की गाड़ी को पटरी पर कैसे रखें, इसके लिए अपने पैसों का प्रबंधन (manage your money) सबसे जरूरी कदम है।

आपके पैसे कहां से आ रहे हैं, आपके पैसे कहां जा रहे हैं, आप पैसों का जो प्रबंधन कर रहे हैं वो आपके वित्तीय लक्ष्य के कितना करीब है, इन सब बातों को जानना जरूरी है।

पर्सनल फाइनेंस मैनेजमेंट या मनी मैनेजमेंट में सबसे ज्यादा गौर करने वाली जो बात है वो ये है कि इंसान
के जीवन का इतना महत्वपूर्ण अंग होने के बावजूद इस विषय को हमारे स्कूलों में नहीं पढ़ाया जाता है। हममें
से ज्यादातर लोगों से अगर ये पूछा जाए कि उनका कोई रिटायरमेंट प्लान है या नहीं, या फिर उन्होंने अपना कोई वित्तीय प्लान तैयार किया है या नहीं, तो उनमें से ज्यादातर का जवाब 'नहीं' में मिलने की संभावना है।

पैसों का सही प्रबंधन नहीं होने से लोगों को वित्तीय संघर्ष करना होता है। अपने वित्तीय लक्ष्य को हासिल करने
के लिए दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता है, कभी-कभी काफी जद्दोजहद करना पड़ता है। कई बार तो हम अपने किसी जरूरी वित्तीय लक्ष्य को छोड़ने में ही अपनी भलाई समझते हैं। तो आपकी जिंदगी में ऐसी नौबत नहीं आए, इसलिए अपने पैसों का सही प्रबंधन करना सीखे। ये काम आप  beyourmoneymanager  बन कर भी
कर सकते हैं।

> आइए जानते हैं आप कैसे बन सकते हैं beyourmoneymanager: सिर्फ 4 कदमों के दम पर आप बन सकते हैं एक बेहतरीन moneymanager-

1-आप अपना बजट बनाएं
2-अपने पैसे को बुद्धिमानीपूर्वक खर्च करें
3-सही तरीके से निवेश (पैसे से पैसा बनाने का विज्ञान) करें
4-जीवन में बचत को प्राथमिकता दें

1-आप अपना बजट बनाएं: 
a-एक महीने तक अपने सारे खर्चों पर नजर रखें
b-एक महीने के बाद सारे खर्चों को एक जगह पर लिखें, जो
खर्च करना चाहते हैं, उसे मत लिखें । कुल मासिक इनकम भी लिखें
c-अब आपका जो वास्तविक बजट है उसे लिखें। बजट में आपकी मासिक
आमदनी कितनी है, आपका मासिक खर्च कितना है, इसके अलावा आप
और क्या खर्च करना चाहते हैं, जैसी बातों को जगह दें।
d- अपने बजट के बारे में आप ईमानदार रहें
e-हो सकता है आपके बजट में महीना दर महीना कुछ बदलाव आए,
तो उनपर नजर रखना जरूरी है। इससे साल के आखिरी में ये पता चल
पाएगा कि आपका पैसा कहां-कहां कितना-कितना खर्च हो रहा है।

2-अपने पैसे को बुद्धिमानीपूर्वक खर्च करें:
a- अगर आपको आपकी कुछ जरूरतें उधार लेकर या फिर किराए पर लेकर
पूरी हो, तो उसे खरीदने से बचना चाहिए। मसलन, किताब, मैगजीन, डीवीडी।
b-अगर आपके पास पैसे हों, तो कोई भी कर्ज लेते समय ज्यादा से ज्यादा
डाउन पेमेंट करें। इससे इंटरेस्ट चुकाने में आपके कम पैसे खर्च होंगे। अगर
एक महीने की बजाय 15 दिनों में आप ईएमआई भर सकते हैं, तो ऐसा करना
आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।
c- क्रेडिट कार्ड को नगदी की तरह इस्तेमाल करें। इससे ज्यादा खर्च करने
से बचना चाहिए।
d-आपके पास जितने पैसे हैं, उतना ही खर्च करना सीखें। सिर्फ ज्यादा पैसे की
उम्मीद पर ज्याद खर्च करना जोखिमभरा है।

3-सही तरीके से निवेश (पैसे से पैसा बनाने का विज्ञान) करें: 
a-सबसे पहले निवेश के अलग-अलग साधनों से अवगत हों। वित्तीय
दुनिया (फाइनेंशियल वर्ल्ड) को समझना जरूरी है जो कि काफी जटिल
है।
b-अगर आपका नियोक्ता (Employer) कोई रिटायरमेंट प्लान की पेशकश
कर रहा हो, तो उसका फायदा उठाएं।
c-अगर शेयर बाजार में आप पैसे लगाने जा रहे हैं, तो इसे सट्टा बाजार या
जुआ मत समझें। सही जानकारी और रिसर्च के बाद ही खुद फैसला करके
बाजार में उतरें।
d-सही इंश्योरेंस पॉलिसी लेना ना भूलें।
e-सही रिटायरमेंट प्लान करें

4-जीवन में बचत को प्राथमिकता दें: 
a-  हर हाल में कम से कम अपनी मासिक कमाई का  10% बचत करें
b-इमर्जेंसी फंड (आपातकालीन कोष) जरूर बनाएं
c-इमर्जेंसी फंड में कम से कम 6 महीने के खर्च लायक पैसे जरूर रखें
d-पैसों के मामले में जब आप स्थापित हो जाएं या फिर आपके आर्थिक हालात
ठीक हो जाएं, तो तेजी के साथ कर्ज चुकाना शुरू करें। इसमें क्रेडिट कार्ड कर्ज
को प्राथमिकता देनी चाहिए।

((सिर्फ तीन कदमों में कैसे पूरी करें फाइनेंशियल प्लानिंग की दुनिया

(('आर्थिक स्वतंत्रता हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है'

((फाइनेंशियल सफर को सुहाना बनाता है 'मनी मित्र', कैसे जानने के 

((म्युचुअल फंड के जरिए फाइनेंशियल प्लानिंग पूरी करें

((पोंजी स्कीम्स की मायावी दुनिया में कैसे फंसते हैं लोग

((इन कंपनियों में पैसे मत लगाइगा, वरना डूबना तय है , क्योंकि 

((निवेश को नुकसान से बचाना है तो 5 गलतियों से बचें

((बड़े काम का फेसबुक, ट्विटर, शिकायतों से भी निजात दिलाए

((क्रेडिट हेल्थ ठीक है,तो बेहतर है…

((आपातकालीन फंड बनाना आपके लिए अच्छा रहेगा

((आपका 'Money Time' क्या है ?
























Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं