Results for "spandana sphoorty Financial"
स्पंदना स्फूर्ति (spandana sphoorty) फाइनेंशियल का आईपीओ आज खुलेगा


छोटे-छोटे लोन देने वाली कंपनी स्पंदना स्फूर्ति (spandana sphoorty) फाइनेंशियल का  आईपीओ आज खुलेगा और 7 अगस्त को बंद होगा। एंकर इन्वेस्टर के लिए ये आईपीओ 2 अगस्त को खुलेगा। कंपनी इसके जरिये ₹1200 करोड़  जुटाएगी। इस आईपीओ का निर्गम प्राइस ₹ 853-856 प्रति शेयर रखा गया है। 

कंपनी आईपीओ के तहत ₹4,000 मिलियन का ताजा शेयर बेचेगी, जबकि ऑफर फॉर सेल के जरिये कुल 13,146,595 शेयरों की बिक्री की जाएगी, जिसमें मौजूदा शेयरहोल्डर Kanchenjunga Ltd के 8,817,567 शेयर,  Padmaja GangiReddy के 1,423,114 शेयर शामिल हैं। 

स्पंदना स्फूर्ति (spandana sphoorty) फाइनेंशियल की बात करें तो यह 1998 से लोगों को इनकम जेनरेशन, लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी, गोल्ड लोन, अंतरिम लोन जैसे अलग-अलग उद्देश्यों के लिए लोन देती आ रही है। कंपनी की 15 राज्यों में 694 शाखाएं हैं और उसके करीब 55 लाख ग्राहक हैं। 

कंपनी का ग्रॉस लोन पोर्टफोलियो लगातार बढ़ रहा है। मार्च 2019 तिमाही में यह ₹4437.3 करोड़ था जो कि मार्च 2018 के मुकाबले 40 प्रतिशत अधिक है। मार्च 2018 तिमाही में यह ₹3166 करोड़ पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी का मुनाफा इससे पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 66 प्रतिशत बढ़कर ₹311.9 करोड़ हो गया।

Axis Capital, ICICI Securities, IIFL Securities, JM Financial, IndusInd Bank और Yes Securities India इस आईपीओ के book running lead managers हैं। 

>आईपीओ Vs एफपीओ  Vs ओएफएस;  IPO vs FPO Vs OFS 



Plz Follow Me on: 


Rajanish Kant सोमवार, 5 अगस्त 2019
स्पंदना स्फूर्ति (spandana sphoorty) फाइनेंशियल का आईपीओ 5 अगस्त को खुलेगा, जानें डीटेल्स
छोटे-छोटे लोन देने वाली कंपनी स्पंदना स्फूर्ति (spandana sphoorty) फाइनेंशियल का  आईपीओ 5 अगस्त को खुलेगा और 7 अगस्त को बंद होगा। एंकर इन्वेस्टर के लिए ये आईपीओ 2 अगस्त को खुलेगा। कंपनी इसके जरिये ₹1200 करोड़  जुटाएगी। इस आईपीओ का निर्गम प्राइस ₹ 853-856 प्रति शेयर रखा गया है। 

कंपनी आईपीओ के तहत ₹4,000 मिलियन का ताजा शेयर बेचेगी, जबकि ऑफर फॉर सेल के जरिये कुल 13,146,595 शेयरों की बिक्री की जाएगी, जिसमें मौजूदा शेयरहोल्डर Kanchenjunga Ltd के 8,817,567 शेयर,  Padmaja GangiReddy के 1,423,114 शेयर शामिल हैं। 

स्पंदना स्फूर्ति (spandana sphoorty) फाइनेंशियल की बात करें तो यह 1998 से लोगों को इनकम जेनरेशन, लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी, गोल्ड लोन, अंतरिम लोन जैसे अलग-अलग उद्देश्यों के लिए लोन देती आ रही है। कंपनी की 15 राज्यों में 694 शाखाएं हैं और उसके करीब 55 लाख ग्राहक हैं। 

कंपनी का ग्रॉस लोन पोर्टफोलियो लगातार बढ़ रहा है। मार्च 2019 तिमाही में यह ₹4437.3 करोड़ था जो कि मार्च 2018 के मुकाबले 40 प्रतिशत अधिक है। मार्च 2018 तिमाही में यह ₹3166 करोड़ पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी का मुनाफा इससे पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 66 प्रतिशत बढ़कर ₹311.9 करोड़ हो गया।

Axis Capital, ICICI Securities, IIFL Securities, JM Financial, IndusInd Bank और Yes Securities India इस आईपीओ के book running lead managers हैं। 

>आईपीओ Vs एफपीओ  Vs ओएफएस;  IPO vs FPO Vs OFS 



Plz Follow Me on: 


Rajanish Kant गुरुवार, 1 अगस्त 2019
स्पंदना स्फूर्ति (spandana sphoorty) फाइनेंशियल ने आईपीओ के लिए अर्जी दी
छोटे-छोटे लोन देने वाली कंपनी स्पंदना स्फूर्ति (spandana sphoorty) फाइनेंशियल ने मार्केट रेगुलेटर सेबी को  आईपीओ  के लिए अर्जी दी है। 

इस अर्जी के मुताबिक, कंपनी आईपीओ के तहत ₹4,000 मिलियन का ताजा शेयर बेचेगी, जबकि ऑफर फॉर सेल के जरिये कुल 13,146,595 शेयरों की बिक्री की जाएगी, जिसमें मौजूदा शेयरहोल्डर Kanchenjunga Ltd के 8,817,567 शेयर,  Padmaja GangiReddy के 1,423,114 शेयर शामिल हैं। 

स्पंदना स्फूर्ति (spandana sphoorty) फाइनेंशियल की बात करें तो यह 1998 से लोगों को इनकम जेनरेशन, लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी, गोल्ड लोन, अंतरिम लोन जैसे अलग-अलग उद्देश्यों के लिए लोन देती है। कंपनी की 15 राज्यों में 694 शाखाएं हैं और करीब 55 लाख ग्राहक हैं। 

कंपनी का ग्रॉस लोन पोर्टफोलियो लगातार बढ़ रहा है। दिसंबर 2017 तिमाही में यह ₹2721 करोड़ था जो कि मार्च 2018 में बढ़कर ₹3166 करोड़ पर पहुंच गया।

>आईपीओ Vs एफपीओ  Vs ओएफएस;  IPO vs FPO Vs OFS 



Plz Follow Me on: 

Rajanish Kant शुक्रवार, 29 जून 2018