Results for "PN Gadgil & Sons"
पीएन गाडगिल एंड संस और केपीआर एग्रोकेम के आईपीओ को मंजूरी
मार्केट रेगुलेटर सेबी ने पीएन गाडगिल एंड संस और केपीआर एग्रोकेम के आईपीओ को मंजूरी दे दी है। इस तरह से सेबी ने करीब 34 कंपनियों के आईपीओ को मंजूरी दी है। इसमें इरकॉन भी शामिल है। 

इरकॉन और केपीआर एग्रोकेम ने इस साल मार्च में आईपीओ के लिए सेबी को मंजूरी दी थी जबकि पुणे की जूलरी कंपनी पीएन गाडगिल एंड संस ने मई में आईपीओ के लिए अर्जी दी थी।   
सरकारी रेल कंपनी इरकॉन (IRCON) इस आईपीओ के जरिये कंपनी ₹500 करोड़ जुटाएगी। आईपीओ को सितंबर में पेश किए जाने की उम्मीद है।सेबी ने 13 जुलाई को आईपीओ लाने की मंजूरी दी। 

सरकार इस आईपीओ के जरिये कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 10 प्रतिशत या 99 लाख से अधिक शेयर कम करेगी। 

वित्त मंत्रालय एक और सरकारी रेल कंपनी आईआरएफसी (इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन-भारतीय रेलवे वित्त निगम) का भी आईपीओ लाने का मन बना रहा है और जल्द ही इसके आईपीओ की मंजूरी के लिए सेबी को अर्जी देने वाला है। 
सरकार RITES के आईपीओ को शानदार प्रतिसाद मिलने और प्रीमियम पर लिस्टिंग होने से इरकॉन और आईआरएफसी का आईपीओ लाने के लिए उत्साहित है। RITES के आईपीओ को 67 गुना अभिदान मिला था। 

सेबी ने एक और रेल कंपनी आरवीएनएल यानी रेल विकास निगम लिमिटेड के आईपीओ को मंजूरी दे चुका है। इस आईपीओ के जरिये सरकार इस कंपनी में अपनी 10 प्रतिशत हिस्सेदारी या 2.08 करोड़ इक्विटी शेयर कम करेगी। रेलवे मंत्रालय के तहत RITES, RVNL, IRCON, Indian Railway Finance Corp (IRFC) और Indian Railway Catering and Tourism Corporation Ltd (IRCTC) काम करने वाली सरकारी कंपनियां हैं। 

उधर, अगले कुछ दिनों में लोढ़ा डेवलपर्स और HDFC म्युचुअल फंड समेत कम से कम सात कंपनियों के आईपीओ आने की उम्मीद है। इन आईपीओ के जरिये कंपनियां ₹14,000 करोड़ जुटाएगी। TCNS क्लोथिंग का आईपीओ  इसी हफ्ते आएगा। आईपीओ के जरिये कंपनी का लक्ष्य ₹ 1,125 करोड़ जुटाने की है। 

इसके अलावा लोढ़ा डेवलपर्स, HDFC म्युचुअल फंड, नेकांती सी फूड्स, फ्लेमिंगो ट्रेवल रिटेल, पटेल इंफ्रास्ट्रक्चर और जीनियस कंसल्टेंट्स का आईपीओ अगस्त में आने की उम्मीद है। इन सात कंपनियों 
की योजना कुल मिलाकर ₹14,000 करोड़ से अधिक जुटाने की है। 

ये कंपनियां आईपीओ से मिले पैसों का इस्तेमाल कारोबार के विस्तार, कर्ज का भुगतान और कार्यशील पूंजी जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी। इन कंपनियों को आईपीओ लाने के लिए बाजार नियामक सेबी से मंजूरी पहले ही मिल चुकी है। 

आपको बता दूं कि इस साल की पहली छमाही यानी जनवरी से जून तक 18 कंपनियों ने आईपीओ के माध्यम से ₹ 23,670 करोड़ जुटाये, जो कि 2017 के पहले छह माह के मुकाबले दोगुना है। 

माना जा रहा है कि लोढ़ा डेवलपर्स आईपीओ के जरिये ₹5,500 करोड़, HDFC एसेट मैनेजमैंट कंपनी ₹3,500 करोड़, फ्लेमिंगो ₹2,600 करोड़, नेकांती सी फूड्स ₹750 करोड़, पटेल इंफ्रा ₹400 करोड़ जबकि जीनियस कंसल्टेंट्स ₹170 करोड़ जुटाएगी। 

>आईपीओ Vs एफपीओ  Vs ओएफएस;  IPO vs FPO Vs OFS 

(बच्चों को फाइनेंशियल एजुकेशन क्यों देना चाहिए पर हिन्दी किताब- बेटा हमारा दौलतमंद बनेगा)
((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें 

(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 

Rajanish Kant मंगलवार, 17 जुलाई 2018