Results for "NEFT"
आज से NEFT के जरिये 24X7 पैसा ट्रांसफर करें, छुट्टी के दिनों में भी
16 दिसंबर यानी आज से हफ्ते के सातों दिन चौबीसो घंटे NEFT यानी नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर के जरिये पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। रिजर्व बैंक ने कहा है कि छुट्टी के दिनों में भी ये सुविधा मौजूद रहेगी। रिजर्व बैंक ने इस संबध में बैंकों को निम्नलिखित दिशा-निर्देश जारी किए हैं ताकि ग्राहकों को दिक्कत ना हो...

राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक निधि अंतरण (एनईएफटी) प्रणाली की 24x7 आधार पर उपलब्धता
कृपया 24x7 आधार पर एनईएफटी की उपलब्धता के संबंध में दिनांक 30 अगस्त 2019 के हमारे परिपत्र डीपीएसएस (सीओ) आरपीपीडी सं.510/04.03.01/2019-20 का संदर्भ लें।
2. यह निर्णय लिया गया है कि उपर्युक्त सुविधा दिनांक 16 दिसंबर 2019 से उपलब्ध होगी और इसका पहला निपटान 16 दिसंबर 2019 को 00:30 बजे (15 दिसंबर, 2019 की रात) होगा।
3. सदस्य बैंकों को सूचित किया जाता है कि वे निम्नलिखित बातें नोट करें:
क. प्रति दिन आधे घंटे के 48 बैच होंगे। पहले बैच का निपटान 00:30 बजे के बाद शुरू होगा और आखिरी बैच 00:00 बजे समाप्त होगा।
ख. यह प्रणाली वर्ष के सभी दिनों में उपलब्ध होगी, जिसमें छुट्टियां भी शामिल हैं।
ग. ऐसा अपेक्षित है कि बैंकों के सामान्य बैंकिंग समय के उपरांत एनईएफटी लेनदेन बैंकों द्वारा आरंभ किए गए स्ट्रेट थ्रू प्रोसेसिंग (एसटीपी) मोड का उपयोग करते हुए स्वचालित लेनदेन होंगे।
घ. लाभार्थी के खाते में क्रेडिट करने अथवा प्रवर्तक बैंक को लेन-देन वापस करने के लिए विद्यमान वर्तमान अनुशासन (संबंधित बैच के निपटान के 2 घंटे के भीतर) जारी रहेगा।
ङ. सदस्य बैंक सभी एनईएफटी क्रेडिट के लिए प्राप्ति की पुष्टि संबंधी संदेश (एन 10) भेजना सुनिश्चित करेंगे।
च. एनईएफटी प्रक्रियात्मक दिशानिर्देशों के सभी प्रावधान एनईएफटी 24x7 लेनदेन के संबंध में भी लागू होंगे।
4. सदस्य बैंकों से अपेक्षा की जाती है कि वे भारतीय रिज़र्व बैंक के अपने करेंट खाते में पर्याप्त चलनिधि सदैव रखें ताकि एनईएफटी बैच निपटानों की सफलतापूर्वक पोस्टिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
5. सदस्य बैंकों को यह भी सूचित किया जाता है कि वे आवश्यक कार्रवाई आरंभ करें और वे अपने ग्राहकों को निर्बाध रूप से एनईएफ़टी 24x7 सुविधा प्रदान करने के लिए सभी आवश्यक आधारभूत संरचना संबंधी आवश्यकताओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। बैंक अपने सभी ग्राहकों के लिए एनईएफटी के विस्तारित समय से संबन्धित सूचना का प्रसार करें।
6. यह निर्देश भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007 (2007 के अधिनियम 51) की धारा 18 के साथ पठित धारा 10 (2) के अंतर्गत जारी किया गया है।

(साभार- आरबीआई)
शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें


Plz Follow Me on: 


Rajanish Kant सोमवार, 16 दिसंबर 2019
धन हस्तांतरण की एनईएफटी सुविधा 16 दिसंबर से दिन रात रहेगी चालू

रिजर्व बैंक ने डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिये राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक कोष हस्तांतरण प्रणाली (एनईएफटी) के जरिए चौबीसों घंटे लेन-देन की सुविधा 16 दिसंबर से शुरू करने की शुक्रवार को घोषणा की।


रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा कि अब एनईएफटी के तहत लेन-देन की सुविधा अवकाश समेत सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध होगी।



एनईएफटी लेन-देन का निस्तारण सामान्य दिनों में सुबह आठ बजे से शाम सात बजे के दौरान तथा पहले एवं तीसरे शनिवार को सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक घंटे के आधार पर किया जाता है।



रिजर्व बैंक ने एक अधिसूचना में कहा कि एनईएफटी लेन-देन को चौबीसों घंटे, सातों दिन शुरू करने का निर्णय लिया गया है।



रिजर्व बैंक ने सभी सदस्य बैंकों को नियामक के पास चालू खाते में हर समय पर्याप्त राशि रखने को कहा है ताकि एनईएफटी लेन-देन में कोई व्यवधान नहीं हो।



केंद्रीय बैंक ने कहा कि सभी बैंकों को सुचारू तरीके से एनईएफटी लेन-देन सुनिश्चित करने के लिये सभी आवश्यक बुनियादी संरचनाएं दुरुस्त रखने का निर्देश भी दिया गया है। उसने कहा कि बैंक एनईएफटी में किये गये बदलाव के बारे में उपभोक्ताओं को सूचित कर सकते हैं।



उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक पहले ही एनईएफटी तथा आरटीजीएस लेन-देन पर शुल्क समाप्त करने का निर्णय ले चुका है।



(साभार-पीटीआई भाषा)


Availability of National Electronic Funds Transfer (NEFT) System on 24x7 basis
Please refer to our circular DPSS (CO) RPPD No.510/04.03.01/2019-20 dated August 30, 2019 regarding availability of NEFT on a 24x7 basis.
2. It has been decided that the above facility shall be made available from December 16, 2019 with the first settlement taking place after 00:30 hours on December 16, 2019 (i.e. night of December 15, 2019).
3. Member banks are advised to note the following:
  1. There will be 48 half-hourly batches every day. The settlement of first batch will commence after 00:30 hours and the last batch will end at 00:00 hours.
  2. The system will be available on all days of the year, including holidays.
  3. NEFT transactions after usual banking hours of banks are expected to be automated transactions initiated using ‘Straight Through Processing (STP)’ modes by the banks.
  4. The existing discipline for crediting beneficiary’s account or returning the transaction (within 2 hours of settlement of the respective batch) to originating bank will continue.
  5. Member banks will ensure sending of positive confirmation message (N10) for all NEFT credits.
  6. All provisions of NEFT procedural guidelines will be applicable for NEFT 24x7 transactions as well.
4. Member banks are expected to keep adequate liquidity in their current account with Reserve Bank of India at all times to facilitate successful posting of NEFT batch settlements.
5. Member banks are also advised to initiate necessary action and ensure availability of all necessary infrastructural requirements at their end for providing seamless NEFT 24x7 facility to their customers. Banks may disseminate information on the extended timings for NEFT to all their customers.
6. This directive is issued under Section 10(2) read with Section 18 of the Payment and Settlement Systems Act, 2007 (Act 51 of 2007).
(Source: rbi)
शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें


Plz Follow Me on: 


Rajanish Kant शनिवार, 7 दिसंबर 2019
Banks not to charge savings bank account customers for online transactions in the NEFT system with effect from January 2020:RBI
Furthering Digital Payments
In pursuance of its vision to promote digital payments, Reserve Bank’s endeavour has been to establish state of the art payment systems that are efficient, convenient, safe, secure and affordable. The efforts have resulted in a rapid growth in the retail digital payment systems as below:
2. Digital payments constituted a high 96% of total non-cash retail payments during the period October 2018 to September 2019. During the same period, the National Electronic Funds Transfer (NEFT) and Unified Payments Interface (UPI) systems handled 252 crore and 874 crore transactions with year on year growth of 20% and 263%, respectively. This rapid growth in the payment systems, inter-alia, has been facilitated by a series of measures taken by the Reserve Bank of India.
3. To further empower every citizen with an Exceptional (e) Payment Experience, and provide her access to a bouquet of options, the Reserve Bank proposes to take the following steps:
  • Mandate banks not to charge savings bank account customers for online transactions in the NEFT system with effect from January 2020.
  • Operationalise the Acceptance Development Fund to increase acceptance infrastructure with effect from January 1, 2020.
  • Constitute a Committee to assess the need for plurality of QR codes and merits of their co-existence or convergence from both systemic and consumer viewpoints.
  • Permit all authorised payment systems and instruments (non-bank PPIs, cards and UPI) for linking with National Electronic Toll Collection (NETC) FASTags. Going forward, this will facilitate the use of FASTags for parking, fuel, etc., payments in an interoperable environment.
  • Enable processing of e-mandates for transactions through UPI.
4. The benchmarking exercise undertaken by the Reserve Bank reveals a high position enjoyed by the country in various parameters in the payment systems. Reserve Bank has facilitated acceptance of RuPay cards in Bhutan and will actively engage with the payment system regulators in other jurisdictions and share its experience to derive synergies and reduce the cost and time taken for inward remittances, especially in key remittance corridors.
(Source: rbi.org.in

Rajanish Kant शुक्रवार, 8 नवंबर 2019
SBI में पैसे जमा करने-निकालने के नए चार्ज जान लें, बड़े नुकसान से बच जाएंगे

SBI में पैसे जमा करने-निकालने के नए चार्ज जान लें, बड़े नुकसान से बच जाएंगे

Rajanish Kant गुरुवार, 3 अक्तूबर 2019
RTGS के जरिये पैसों का लेन-देन करने वालों के लिए खुशखबरी
अगर आप आरटीजीएस यानी रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट के जरिये पैसों का ऑनलाइन लेन-देन करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। 26 अगस्त से अब आपको आरटीजीएस के लिए ज्यादा समय मिल सकेगा। देश के केंद्रीय बैंक आरबीआई ने सभी बैंकिंग भागीदारों को आरटीजीएस का समय बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। 

फिलहाल ग्राहकों के लिए आरटीजीएस की समयसीमा सुबह 8 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक और अंतरबैंकिंग लेन-देन के लिए सुबह 8 बजे से शाम 7.45 बजे तक है। अब ग्राहकों के लिए इस समयसीमा को बढ़ाकर सुबह 7 बजे से शाम 8 बजे तक कर दिया गया है।

2. At present, the RTGS system is available for customer transactions from 8:00 am to 6:00 pm and for inter-bank transactions from 8:00 am to 7:45 pm. In order to increase the availability of the RTGS system, it has been decided to extend the operating hours of RTGS and commence operations for customers and banks from 7:00 am.
3. The RTGS time window with effect from August 26, 2019 will, therefore, be as under:
Sr. No.EventTime
1.Open for Business07:00 hours
2.Customer transactions (Initial Cut-off)18:00 hours
3.Inter-bank transactions (Final Cut-off)19:45 hours
4.IDL Reversal19:45 hours - 20:00 hours
5.End of Day20:00 hours



शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'


Plz Follow Me on: 

Rajanish Kant गुरुवार, 22 अगस्त 2019
इस साल दिसंबर से सातों दिन चौबीसो घंटे NEFT की सुविधा मिलेगी-RBI
इस साल दिसंबर से NEFT यानी National Electronic Funds Transfer के जरिये सातों दिन चौबीसो घंटे ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा मिलेगी।  रिजर्व बैंक ने मौद्रिक पॉलिसी पर बैठक के बाद इसकी जानकारी दी। 

फिलहाल दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर बाकी कार्यकारी दिनों में सुबह 8 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक NEFT के जरिये ऑनलाइन  पैसा ट्रांसफर करने की सुविधा मिली हुई है। रिजर्व बैंक ने उम्मीद जताई है कि इस कदम से रिटेल पेमेंट सिस्टम में काफी तेजी आ सकती है। 

(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'


Plz Follow Me on: 

Rajanish Kant बुधवार, 7 अगस्त 2019