Results for "Financial Literacy week"
Financial Literacy Week 2020 will be focused on MSME
Reserve Bank of India (RBI) has been conducting Financial Literacy Week (FLW) every year since 2016 to propagate financial education messages on a particular theme across the country. FLW 2018 and FLW 2019 were focused on “Consumer Protection” and “Farmers” respectively. The theme selected for current year FLW is “Micro, Small and Medium Enterprises (MSMEs),” which will be observed from February 10 to February 14, 2020.
Focus of MSME theme will be on creating awareness about aspects relating to formalisation, collateral free loan, discounting of receivables, rehabilitation of stressed units and timely repayment. Banks have been advised to disseminate the information and create awareness among its customers and general public. Further, RBI will undertake a centralized mass media campaign during the month of February 2020 to broadcast essential financial awareness messages to MSME Entrepreneurs.

(Source: www.rbi.org.in)

शेयर बाजार से पैसा बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें



Plz Follow Me on: 


Rajanish Kant गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020
वित्तीय साक्षरता सप्ताह (Financial Literacy Week) 3-7 जून तक, इस बार का विषय एग्रीकल्चर फाइनेंस-RBI
The Financial Literacy Week is an initiative of RBI to promote awareness on key topics every year through a focused campaign. Financial Literacy Week 2019 will be observed from June 3-7 on the theme of “Farmers” and how they benefit by being a part of the formal banking system.
Growth in agriculture is necessary for the overall economic growth & finance is an essential enabler for the same. RBI is actively involved in formulating policies that enhance the flow of credit to the farming community. In recent years, the Bank has undertaken several initiatives to strengthen credit delivery mechanism and financial inclusion.
In order to build awareness and disseminate financial literacy messages to the farming community, focused content in the form of posters and leaflets have been prepared for dissemination. Banks have been advised to display the posters and content in their rural bank branches, Financial Literacy Centers, ATMs and websites. Further, RBI will undertake a centralized mass media campaign during the month of June on Doordarshan and All India Radio to disseminate essential financial awareness messages to farmers.
It is RBI’s endeavour to reach out to the farming community and all stakeholders are requested to co-ordinate and make this financial literacy campaign a success.

(स्रोत-आरबीआई)

(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'


Plz Follow Me on: 

सामान खरीदने से पहले कीमत देखते हैं, फिर शेयर खरीदने से पहले भी कुछ देखिये

Rajanish Kant शुक्रवार, 31 मई 2019
वित्तीय समृद्धि के लिए वित्तीय साक्षरता पहला कदम है-RBI
वित्तीय साक्षरता सप्ताह (5-9 जून 2017)
वित्तीय समृद्धि के लिए वित्तीय साक्षरता पहला कदम है। वित्तीय साक्षरता आम आदमी को उस ज्ञान से सशक्त बनाती है जो उसे बेहतर वित्तीय निर्णय लेने और अंततः वित्तीय रूप से खुशहाल बनाता है।
प्रत्येक वर्ष मुख्य विषयों पर बड़े पैमाने पर जागरूकता उत्पन्न करने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने निर्णय लिया है कि वित्तीय साक्षरता सप्ताह के रूप में वर्ष में एक सप्ताह मनाया जाए। इस वर्ष भारतीय रिज़र्व बैंक राज्यों में 5 से 9 जून तक वित्तीय साक्षरता सप्ताह मनाएगा। सप्ताह के लिए चिह्नित संदेश हैं - (क) अपने ग्राहक को जानिए (केवाईसी)(ख) क्रेडिट अनुशासन का उपयोग करना(ग) डिजिटल बनना – यूपीआई(घ) डिजिटल बनना *99#(यूएसएसडी) और (ङ) शिकायत समाधान तंत्र की जागरूकता
सप्ताह के दौरान की जाने वाली गतिविधियों में बैंक शाखाओं में वित्तीय साक्षरता सामग्री प्रदर्शित करना, विभिन्न जिलों में मुख्य रूप से आम जनता के लिए वित्तीय साक्षरता कैंप लगाना, वित्तीय साक्षरता केंद्रों में साक्षरता प्रयासों को बढ़ाना आदि शामिल हैं। भारतीय रिज़र्व बैंक के अधिकारी इस पहल को सफल बनाने के लिए बैंकरों और जिला स्तरीय प्राधिकारियों के साथ कार्य करेंगे।
महाराष्ट्र राज्य के लिए सप्ताह भर की गतिविधियों को आज भारतीय रिज़र्व बैंक के मुंबई क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित एक लघु कार्यक्रम में शुरू किया गया। महाहाष्ट्र में प्रमुख उपस्थिति वाले विभिन्न बैंकों के वरिष्ठ कार्यपालकों और अन्य बैंकों के कार्यपालकों ने इस बैठक में भाग लिया। बैंक शाखाओं में प्रदर्शित करने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा तैयार की गई वित्तीय साक्षरता सामग्री को मुख्य अतिथि श्री जी. पदमनाभन, अध्यक्ष, बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी किया गया जिन्होंने आमंत्रित लोगों को संबोधित भी किया और वित्तीय साक्षरता पहलों के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ. एस. राजगोपाल, क्षेत्रीय निदेशक, महाराष्ट्र और गोवो, भारतीय रिज़र्व बैंक ने बैठक की अध्यक्षता की। अन्य वरिष्ठ कार्यपालक जिन्होंने सभा को संबोधित किया, उनमें श्री आर.पी. मराठे, एमडी और सीईओ, महाराष्ट्र बैंक, श्री नीरज व्यास, उप प्रबंधक निदेशक, एसबीआई और श्री के.के. तनेजा, महाप्रबंधक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शामिल थे।
(स्रोत-आरबीआई)

Rajanish Kant मंगलवार, 6 जून 2017
RBI देशभर में 5-9 जून तक वित्तीय साक्षरता सप्ताह मनाएगा, आप भी शामिल होंगे, ना...
देश का केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई ने देशभर में वित्तीय जागरूकता फैलाने के लिए 5-9 जून तक वित्तीय साक्षरता सप्ताह मनाने का फैसला किया है। आरबीआई ने इसके लिए बैंकों से अपील करते हुए कहा कि...

-इस साक्षरता सप्‍ताह में केवाईसीऋण अनुशासन अभ्यासशिकायत निवारण और गोईंग डिजिटल (यूपीआई और *99#) जैसे चार मुख्‍य विषयों पर ध्‍यान केंद्रित किया जाएगा। उपरोक्‍त मुख्‍य विषयों पर आधारित पांच संदेश जिनका आम जनता में प्रचार–प्रसार किया जाएगा रिज़र्व बैंक के वित्‍तीय शिक्षण वेबपेज के डाउनलोड खंड में “वित्‍तीय साक्षरता सप्‍ताह” के अंतर्गत उपलब्‍ध हैं।
-रिज़र्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा बैंक शाखाओं में प्रदर्शन के लिए पोस्‍टर (ए3 आकार), कैम्‍प में सहभागियों में वितरित करने के लिए फ्लायर (ए5 आकार) और प्रशिक्षकों द्वारा कैम्‍प के दौरान प्रयोग में लाए जाने वाले चार्ट (ए2 आकार) के स्‍थानीय भाषा में वर्शन मुद्रित और उपलब्ध कराये जायेंगे। प्रत्‍येक बैंक शाखा को ए3 आकार के 5 पोस्‍टर (5 पोस्‍टरों का 1 सेट) दिया जाएगा। प्रत्‍येक ग्रामीण शाखा को अतिरिक्‍त रूप से, कैम्‍पों और बैंक शाखाओं में वितरण के लिए ए5 आकार के 500 फ्लायर (5 फ्लायरों के 100 सेट) दिए जाएंगे तथा कैम्‍प के आयोजन के दौरान ग्रामीण शाखा प्रबंधकों द्वारा प्रयोग में लाए जाने के लिए ए2 आकार के 5 चार्ट (5 चार्ट का 1 सेट) दिए जाएंगे। प्रत्‍येक वित्‍तीय साक्षरता केंद्र (एफएलसी) को एफएलसी परामर्शदाताओं द्वारा कैम्‍प के आयोजन के दौरान प्रयोग में लाए जाने के लिए ए2 आकार के 5 चार्ट (5 चार्ट का 1 सेट) और एफएलसी द्वारा कैम्‍प के दौरान कैम्‍प के सहभागियों में वितरित किए जाने के लिए ए5 आकार के 1000 फ्लायर (5 फ्लायरों के 200 सेट) दिए जाएंगे।
-बैंकों को सूचित किया जाता है कि वे मई के पहले दो सप्‍ताहों के दौरान रिज़र्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालयों से पोस्‍टर/ फ्लायर/ चार्ट लेने और उसे वित्‍तीय साक्षरता सप्‍ताह से काफी पहले अपनी शाखाओं एवं एफएलसी में वितरति करने की यथोचित व्‍यवस्‍था करें।
- इस सप्‍ताह के दौरान निम्‍नलिखित गतिविधियों की योजना बनाई गई है :
  1. बैंक अपने वित्‍तीय साक्षरता केंद्रों को सूचित करें कि वे पिछड़े/ बैंकरहित क्षेत्रों में पांच दिनों में से प्रति दिन विशेष कैम्‍प आयोजित करें। एफएलसी परामर्शदाता प्रशिक्षण के प्रयोजन हेतु ए2 आकार के चार्ट का प्रयोग करें। एफएलसी, सहभागियों में ए5 आकार की सहायक सामग्री का वितरण करें।
  2. देश भर में सभी बैंक शाखाएं शाखा भवन के भीतर महत्‍वपूर्ण स्‍थान पर पांच संदेशों पर ए3 आकार के पोस्‍टर स्‍थानीय भाषा में प्रदर्शित करें। वित्‍तीय साक्षरता सप्‍ताह समाप्‍त होने के बाद भी कम से कम छ: माह के लिए इन पोस्‍टरों को शाखा भवन में प्रदर्शित करना जारी रखा जाना चाहिए।
  3. बैंक अपनी वेबसाइट के होम पेज पर प्रति दिन एक संदेश अंग्रेजी और हिंदी में प्रदर्शित करें और देश भर में एटीएम स्‍क्रीन पर भी प्रति दिन एक संदेश अंग्रेजी और स्‍थानीय भाषा (अनुबंध) में प्रदर्शित करें।
  4. सभी ग्रामीण शाखाएं सप्‍ताह के पांच दिनों में से किसी एक दिन शाखा के कार्य समय के बाद एक कैम्‍प आयोजित करें।
  5. वित्‍तीय साक्षरता के बारे में रुचि/ जागरुकता निर्माण करने हेतु आम जनता के लिए चार मुख्‍य विषयों पर ऑन लाइन क्विज़ का आयोजन किया जाएगा। हमारी वेबसाइट www.rbi.org.in के माध्‍यम से शीघ्र ही इस क्विज़ के संबंध में सूचना दी जाएगी।
- वित्‍तीय साक्षरता सप्‍ताह के दौरान आम व्‍यक्ति तक पहुंचने का हमारा प्रयास है और इस कार्यक्रम की भव्य सफलता के लिए हम समग्र बैंकिंग जगत से संपूर्ण सहयोग की अपेक्षा करते हैं।
(स्रोत-आरबीआई)
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री 
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें? 
बचत, निवेश संबंधी beyourmoneymanager के लेख
फिक्स्ड डिपॉजिट-पर्सनल लोन ईएमआई-होम लोन ईएमआई-रिटायरमेंट फंड-रेट ऑफ रिटर्न कैलकुलेटर

((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें 

(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes 





Rajanish Kant शुक्रवार, 26 मई 2017